<p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Police Transfer:</strong> पंजाब पुलिस में फेरबदल किया गया है. एसएसपी समेत कई अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. एक आधिकारिक आदेश के अनुसार प्रदेश की <a title=”भगवंत मान” href=”https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann” data-type=”interlinkingkeywords”>भगवंत मान</a> सरकार ने शुक्रवार (02 अगस्त) को 28 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर किया है, इनमें 15 SSP भी शामिल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पंजाब सरकार के आदेश के मुताबिक आईपीएस नानक सिंह को वरुण शर्मा की जगह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) पटियाला नियुक्त किया गया है. वरुण शर्मा अब सहायक महानिरीक्षक (AIG), प्रोविजनिंग और एसएसपी सड़क सुरक्षा बल की भूमिका संभालेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएस अमनीत कोंडल एसएसपी बठिंडा का कार्यभार संभालेंगी. वह आईपीएस दीपक पारीक की जगह लेंगी, जो एसएसपी एसएएस नगर के रूप में काम करेंगे. आईपीएस भागीरथ सिंह मीना एसएसपी मानसा के रूप में नेतृत्व करेंगे, जबकि आईपीएस गौरव तूरा एसएसपी तरनतारन के रूप में कार्यभार संभालेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आईपीएस अंकुर गुप्ता को एसएसपी मोगा के रूप में तैनात किया गया है, वो विवेक शील सोनी की जगह लेंगे. सोनी को अब एआईजी कार्मिक का प्रभार दिया गया है. आगे की नियुक्तियों में आईपीएस सुहैल कासिम मीर को एसएसपी बटाला के रूप में नियुक्त किया गया है, वे आईपीएस अश्विनी गोट्याल की जगह लेंगे, जो अब एआईजी (एचआरडी) और एसएसपी खन्ना हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही आईपीएस प्रज्ञा जैन और आईपीएस तुषार गुप्ता को क्रमश: फरीदकोट और मुक्तसर का एसएसपी नियुक्त किया गया है. आदेश में कहा गया है कि आईपीएस चरणजीत सिंह एसएसपी अमृतसर ग्रामीण के रूप में काम करेंगे. आईपीएस जीएस भुल्लर को महानिरीक्षक, प्रोविजनिंग नियुक्त किया गया है, जबकि राकेश कौशल को उप महानिरीक्षक (डीआईजी), क्राइम ब्रांच नियुक्त किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आईपीएस नवीन सिंगला को जालंधर रेंज का उप महानिरीक्षक (DIG) और आईपीएस हरजीत सिंह को डीआईजी सतर्कता नियुक्त किया गया है. इसमें कहा गया है कि आईपीएस सतिंदर सिंह डीआइजी बॉर्डर रेंज (अमृतसर) और अश्वनी कपूर डीआइजी फरीदकोट रेंज का पदभार संभालेंगे. आईपीएस गुरुमीत चौहान को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का एआईजी नियुक्त किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच, पंजाब पुलिस सेवा के अधिकारी गगन अजीत सिंह को एसएसपी मालेरकोटला और डीएस ढिल्लों को एसएसपी पठानकोट नियुक्त किया गया है. पीपीएस अधिकारी वरिंदर सिंह बराड़ एसएसपी फाजिल्का और हरकमलप्रीत सिंह औलख एसएसपी जालंधर ग्रामीण के रूप में कार्यभार संभालेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Anil Vij: ‘डूबेगी कश्ती तो डूबेंगे सारे, ना तुम ही बचोगे ना…’, अनिल विज ने पोस्ट कर किस पर कसा तंज?” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/haryana-bjp-leader-anil-vij-taunt-social-media-x-post-know-what-said-2751599″ target=”_self”>Anil Vij: ‘डूबेगी कश्ती तो डूबेंगे सारे, ना तुम ही बचोगे ना…’, अनिल विज ने पोस्ट कर किस पर कसा तंज?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Police Transfer:</strong> पंजाब पुलिस में फेरबदल किया गया है. एसएसपी समेत कई अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. एक आधिकारिक आदेश के अनुसार प्रदेश की <a title=”भगवंत मान” href=”https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann” data-type=”interlinkingkeywords”>भगवंत मान</a> सरकार ने शुक्रवार (02 अगस्त) को 28 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर किया है, इनमें 15 SSP भी शामिल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पंजाब सरकार के आदेश के मुताबिक आईपीएस नानक सिंह को वरुण शर्मा की जगह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) पटियाला नियुक्त किया गया है. वरुण शर्मा अब सहायक महानिरीक्षक (AIG), प्रोविजनिंग और एसएसपी सड़क सुरक्षा बल की भूमिका संभालेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएस अमनीत कोंडल एसएसपी बठिंडा का कार्यभार संभालेंगी. वह आईपीएस दीपक पारीक की जगह लेंगी, जो एसएसपी एसएएस नगर के रूप में काम करेंगे. आईपीएस भागीरथ सिंह मीना एसएसपी मानसा के रूप में नेतृत्व करेंगे, जबकि आईपीएस गौरव तूरा एसएसपी तरनतारन के रूप में कार्यभार संभालेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आईपीएस अंकुर गुप्ता को एसएसपी मोगा के रूप में तैनात किया गया है, वो विवेक शील सोनी की जगह लेंगे. सोनी को अब एआईजी कार्मिक का प्रभार दिया गया है. आगे की नियुक्तियों में आईपीएस सुहैल कासिम मीर को एसएसपी बटाला के रूप में नियुक्त किया गया है, वे आईपीएस अश्विनी गोट्याल की जगह लेंगे, जो अब एआईजी (एचआरडी) और एसएसपी खन्ना हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही आईपीएस प्रज्ञा जैन और आईपीएस तुषार गुप्ता को क्रमश: फरीदकोट और मुक्तसर का एसएसपी नियुक्त किया गया है. आदेश में कहा गया है कि आईपीएस चरणजीत सिंह एसएसपी अमृतसर ग्रामीण के रूप में काम करेंगे. आईपीएस जीएस भुल्लर को महानिरीक्षक, प्रोविजनिंग नियुक्त किया गया है, जबकि राकेश कौशल को उप महानिरीक्षक (डीआईजी), क्राइम ब्रांच नियुक्त किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आईपीएस नवीन सिंगला को जालंधर रेंज का उप महानिरीक्षक (DIG) और आईपीएस हरजीत सिंह को डीआईजी सतर्कता नियुक्त किया गया है. इसमें कहा गया है कि आईपीएस सतिंदर सिंह डीआइजी बॉर्डर रेंज (अमृतसर) और अश्वनी कपूर डीआइजी फरीदकोट रेंज का पदभार संभालेंगे. आईपीएस गुरुमीत चौहान को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का एआईजी नियुक्त किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच, पंजाब पुलिस सेवा के अधिकारी गगन अजीत सिंह को एसएसपी मालेरकोटला और डीएस ढिल्लों को एसएसपी पठानकोट नियुक्त किया गया है. पीपीएस अधिकारी वरिंदर सिंह बराड़ एसएसपी फाजिल्का और हरकमलप्रीत सिंह औलख एसएसपी जालंधर ग्रामीण के रूप में कार्यभार संभालेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Anil Vij: ‘डूबेगी कश्ती तो डूबेंगे सारे, ना तुम ही बचोगे ना…’, अनिल विज ने पोस्ट कर किस पर कसा तंज?” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/haryana-bjp-leader-anil-vij-taunt-social-media-x-post-know-what-said-2751599″ target=”_self”>Anil Vij: ‘डूबेगी कश्ती तो डूबेंगे सारे, ना तुम ही बचोगे ना…’, अनिल विज ने पोस्ट कर किस पर कसा तंज?</a></strong></p> पंजाब Noida Massive Fire: नोएडा के सेक्टर 26 में मकान में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा