स्कूल में कराया लड्डू गोपाल का एडमिशन, हर महीने जमा होगी 2 हजार रुपये की फीस

स्कूल में कराया लड्डू गोपाल का एडमिशन, हर महीने जमा होगी 2 हजार रुपये की फीस

<p style=”text-align: justify;”><strong>Hamirpur News:</strong> हमीरपुर-बुंदेलखंड की एक बेटी को लड्डू गोपाल से इतना प्यार हो गया कि उसने उनको पढ़ाने के लिए स्कूल में दाखिला करा दिया. इसके लिए प्रतिमाह दो हजार रुपये फीस भी महिला अदा करेगी. इतना ही नहीं लड्डू गोपाल के लिए एक केयरटेकर भी लगाई है जो लड्डू गोपाल की देखरेख करेगी. महिला की यह कहानी जब गांव के लोगों ने सुनी तो हर कोई दंग रह गया.<br /><br />थाना जलालपुर के भेड़ी गांव निवासी गुड़िया बीते दिनों अपने गांव आईं थीं और वह अपने साथ एक प्यारे से लड्डू गोपाल भी लिए थीं. हर समय गोद में लड्डू गोपाल को देख गांव के लोगों से नही रहा तो उन्होंने गुड़िया से उन्हें रखने का कारण पूछ लिया. जिस पर गुड़िया ने बताया कि वह लड्डू गोपाल को अपना बेटा मानती हैं और एक बेटे जैसी ही उसकी परवरिश भी करती हैं. उन्होंने बताया कि उनके लड्डू गोपाल अभी दो वर्ष के हैं और बच्चों के साथ रखने के उद्देश्य से उन्होंने लखनऊ के एक प्राइवेट स्कूल में नर्सरी कक्षा में दाखिला भी कराया है.<br /><br /><strong>प्रतिमाह दो हजार रुपये फीस होगी जमा</strong><br />प्राइवेट स्कूल में दाखिले के लिए उन्हें दो हजार रुपये प्रतिमाह फीस जमा करनी होगी. इसके अलावा उन्होंने आरती उर्फ पूजा नाम की एक केयरटेकर भी लड्डू गोपाल की देखरेख के लिए रखी है जो प्रतिदिन उन्हें रिक्शे में स्कूल ले जाएगी और स्कूल से वापस लाएगी. उन्होंने लड्डू गोपाल को स्कूल जाने के लिए स्कूल बैग, टिफिन, कॉपी, किताबें, पानी की बोतल समेत अन्य सारा सामान भी खरीदा है. महिला की लड्डू गोपाल के प्रति यह दीवानगी जिसने भी सुनी वह दंग रह गया.<br /><br /><strong>लड्डू भैया के नाम से एक चैनल भी</strong><br />गुड़िया ने बताया कि वह लखनऊ के चिनहट में रहती हैं. उनके एक भी संतान नहीं है. इसलिए उन्होंने लड्डू गोपाल को ही अपना बेटा मान लिया है और उन्होंने उनका नाम लड्डू भैया रखा है. जो अभी दो वर्ष के हैं. एक बच्चे की तरह वह उनकी देखरेख कर रही हैं और पूरा ख्याल रख रही हैं. उन्होंने लड्डू भैया के नाम से एक चैनल भी बनाया है. जिसमें सारा दिन की गतिविधि को शेयर करती हैं. गांव से वापस लौटने के बाद लड्डू गोपाल के चेहरे में दिखी मायूसी थी. गुड़िया ने बताया कि जब वह अपने गांव से वापस लौट गईं तो लड्डू गोपाल के चेहरे में मायूसी दिखी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(हमीरपुर से अरूण कुमार की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/amu-employee-after-death-employees-candle-march-took-out-many-administration-serious-allegations-ann-2751842″>AMU में कर्मचारी की मौत के बाद कर्मचारियों ने निकाला कैंडल मार्च, प्रशासन पर लगाए कई गंभीर आरोप</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Hamirpur News:</strong> हमीरपुर-बुंदेलखंड की एक बेटी को लड्डू गोपाल से इतना प्यार हो गया कि उसने उनको पढ़ाने के लिए स्कूल में दाखिला करा दिया. इसके लिए प्रतिमाह दो हजार रुपये फीस भी महिला अदा करेगी. इतना ही नहीं लड्डू गोपाल के लिए एक केयरटेकर भी लगाई है जो लड्डू गोपाल की देखरेख करेगी. महिला की यह कहानी जब गांव के लोगों ने सुनी तो हर कोई दंग रह गया.<br /><br />थाना जलालपुर के भेड़ी गांव निवासी गुड़िया बीते दिनों अपने गांव आईं थीं और वह अपने साथ एक प्यारे से लड्डू गोपाल भी लिए थीं. हर समय गोद में लड्डू गोपाल को देख गांव के लोगों से नही रहा तो उन्होंने गुड़िया से उन्हें रखने का कारण पूछ लिया. जिस पर गुड़िया ने बताया कि वह लड्डू गोपाल को अपना बेटा मानती हैं और एक बेटे जैसी ही उसकी परवरिश भी करती हैं. उन्होंने बताया कि उनके लड्डू गोपाल अभी दो वर्ष के हैं और बच्चों के साथ रखने के उद्देश्य से उन्होंने लखनऊ के एक प्राइवेट स्कूल में नर्सरी कक्षा में दाखिला भी कराया है.<br /><br /><strong>प्रतिमाह दो हजार रुपये फीस होगी जमा</strong><br />प्राइवेट स्कूल में दाखिले के लिए उन्हें दो हजार रुपये प्रतिमाह फीस जमा करनी होगी. इसके अलावा उन्होंने आरती उर्फ पूजा नाम की एक केयरटेकर भी लड्डू गोपाल की देखरेख के लिए रखी है जो प्रतिदिन उन्हें रिक्शे में स्कूल ले जाएगी और स्कूल से वापस लाएगी. उन्होंने लड्डू गोपाल को स्कूल जाने के लिए स्कूल बैग, टिफिन, कॉपी, किताबें, पानी की बोतल समेत अन्य सारा सामान भी खरीदा है. महिला की लड्डू गोपाल के प्रति यह दीवानगी जिसने भी सुनी वह दंग रह गया.<br /><br /><strong>लड्डू भैया के नाम से एक चैनल भी</strong><br />गुड़िया ने बताया कि वह लखनऊ के चिनहट में रहती हैं. उनके एक भी संतान नहीं है. इसलिए उन्होंने लड्डू गोपाल को ही अपना बेटा मान लिया है और उन्होंने उनका नाम लड्डू भैया रखा है. जो अभी दो वर्ष के हैं. एक बच्चे की तरह वह उनकी देखरेख कर रही हैं और पूरा ख्याल रख रही हैं. उन्होंने लड्डू भैया के नाम से एक चैनल भी बनाया है. जिसमें सारा दिन की गतिविधि को शेयर करती हैं. गांव से वापस लौटने के बाद लड्डू गोपाल के चेहरे में दिखी मायूसी थी. गुड़िया ने बताया कि जब वह अपने गांव से वापस लौट गईं तो लड्डू गोपाल के चेहरे में मायूसी दिखी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(हमीरपुर से अरूण कुमार की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/amu-employee-after-death-employees-candle-march-took-out-many-administration-serious-allegations-ann-2751842″>AMU में कर्मचारी की मौत के बाद कर्मचारियों ने निकाला कैंडल मार्च, प्रशासन पर लगाए कई गंभीर आरोप</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Noida Massive Fire: नोएडा के सेक्टर 26 में मकान में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा