पंजाब में आज भीषण गर्मी:13 जिलों में लू का ऑरेंज व 10 में येलो अलर्ट, 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी

पंजाब में आज भीषण गर्मी:13 जिलों में लू का ऑरेंज व 10 में येलो अलर्ट, 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी

पंजाब में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने आज के लिए 13 जिलों में गर्मी और लू का ऑरेंज व दस में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 30-40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार है। 13 शहरों का तापमान 44 डिग्री को पार कर चुका है। बठिंडा 46.9 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रहा है। हालांकि 19 से 21 जून के बीच पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के आसार है । इससे बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, बिजली की खपत में 43 फीसदी की वृद्वि हुई है। गत साल जून में बिजली की मांंग 11309 मेगावाट थी, जो कि बढ़कर 15775 मेगावाट हो गई है। ऐसे रहा जिलों का तापमान मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे में तापमान में -0.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की है। हालांकि यह आम तापमान से 6.8 डिग्री अधिक है। 24 घंटे में अमृतसर का अधिकतम तापमान 45.8, लुधियाना 44.6, पटियाला 45.4, पठानकोट 45.8, बठिंडा 45.4 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि गुरदासपुर में 45.0, एबीएस नगर 43.3, फरीदकोट 46.0, फतेहगढ़ साहिब 43.9, फिरोजपुर 44.3, जालंधर 43.3, लुधियाना 46.5, मोगा 44.1 मोहाली 43.8 और रोपड़ 43.5 डिग्री रहा है। इन जिलों में चलेगी लू और तेज हवाएं पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, लुधियाना बरनाला, मानसा व संगरूर लू और गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि होशियारपुर, नवांशहर, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर पटियाला मोहाली व मालेकोटला के लिए येलाे अलर्ट है। मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर के समय घरों में रहने की नसीहत दी है। जबकि अमृतसर, बठिंडा और पटियाला में गर्मी की गंभीर स्थिति रिपोर्ट की हुई है। पठानकोट, हलवारा गुरदासपुर, व बठिंडा में लू की स्थिति रिपोर्ट दर्ज की गई। पंजाब में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने आज के लिए 13 जिलों में गर्मी और लू का ऑरेंज व दस में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 30-40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार है। 13 शहरों का तापमान 44 डिग्री को पार कर चुका है। बठिंडा 46.9 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रहा है। हालांकि 19 से 21 जून के बीच पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के आसार है । इससे बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, बिजली की खपत में 43 फीसदी की वृद्वि हुई है। गत साल जून में बिजली की मांंग 11309 मेगावाट थी, जो कि बढ़कर 15775 मेगावाट हो गई है। ऐसे रहा जिलों का तापमान मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे में तापमान में -0.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की है। हालांकि यह आम तापमान से 6.8 डिग्री अधिक है। 24 घंटे में अमृतसर का अधिकतम तापमान 45.8, लुधियाना 44.6, पटियाला 45.4, पठानकोट 45.8, बठिंडा 45.4 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि गुरदासपुर में 45.0, एबीएस नगर 43.3, फरीदकोट 46.0, फतेहगढ़ साहिब 43.9, फिरोजपुर 44.3, जालंधर 43.3, लुधियाना 46.5, मोगा 44.1 मोहाली 43.8 और रोपड़ 43.5 डिग्री रहा है। इन जिलों में चलेगी लू और तेज हवाएं पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, लुधियाना बरनाला, मानसा व संगरूर लू और गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि होशियारपुर, नवांशहर, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर पटियाला मोहाली व मालेकोटला के लिए येलाे अलर्ट है। मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर के समय घरों में रहने की नसीहत दी है। जबकि अमृतसर, बठिंडा और पटियाला में गर्मी की गंभीर स्थिति रिपोर्ट की हुई है। पठानकोट, हलवारा गुरदासपुर, व बठिंडा में लू की स्थिति रिपोर्ट दर्ज की गई।   पंजाब | दैनिक भास्कर