पंजाब में आज होगी नामांकनों की स्क्रूटनी:60 लोगों ने भरे नॉमिनेशन, गिद्दड़बाहा में सबसे ज्यादा कैंडिडेट, चब्बेवाल में 8

पंजाब में आज होगी नामांकनों की स्क्रूटनी:60 लोगों ने भरे नॉमिनेशन, गिद्दड़बाहा में सबसे ज्यादा कैंडिडेट, चब्बेवाल में 8

पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने उपचुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आज (सोमवार) को उम्मीदवारों के कागजों की स्क्रूटनी होगी। इस दौरान साफ हो जाएगा कि कितने लोग चुनावी दंगल में रहेंगे। अभी तक 60 लोगों ने चुनाव के लिए नामांकन भरे हैं। नामांकन 30 अक्टूबर तक वापस लिए जा सकेंगे। निर्वाचन आयोग की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तीन पार्टियों में हैं टक्कर राज्य में बरनाला, गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं। क्योंकि इन सीटों के विधायक अब सांसद बन गए हैं। इस वजह से यह सीटें खाली हो हुई थी। इस बार 1992 के बाद पहली बार शिरोमणि अकाली दल (SAD) चुनावी मैदान में नहीं है। ऐसे में मुख्य रूप से तीन प्रमुख पार्टियों आम आदमी पार्टी (AAP), भाजपा और कांग्रेस में मुख्य मुकाबला है। वहीं, यहां पर एक दिलचस्प बात यह है कि भले ही SAD चुनाव नहीं लड़ रहा है। लेकिन भाजपा के तीन उम्मीदवार अकाली दल को छोड़कर आए। जबकि चब्बेवाल सीट के उम्मीदवार सोहन सिंह ठंडल ने नामांकन प्रक्रिया के ठीक एक दिन पहले अकाली दल छोड़कर बीजेपी जॉइन की थी। साथ ही बीजेपी ने शाम को उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया था। वहीं, आप का गिद्दड़बाहा का उम्मीदवार भी अकाली दल छोड़कर आया है। गिद्दड़बाहा में सबसे ज्यादा उम्मीदवार चार सीटों पर होने वाले उप चुनाव में गिद्दड़बाहा में सबसे ज्यादा 20 नामांकन आए हैं। जबकि बरनाला में 18 और डेरा बाबा नानक 14 लोगों ने दावेदारी पेश की है। चब्बेवाल सीट पर सबसे कम 8 लोगों ने नामांकन भरे हैं। वहीं, आम आदमी की बरनाला सीट पर बगावत देखने को मिली है। यहां पर गुरदीप बाठ जो कि जिला योजना कमेटी के चेयरमैन थे, उन्होंने सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर के करीबी हरिंदर सिह धालीवाल को टिकट देने पर बगावत कर दी थी। साथ ही अपने पद से इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में उतरे हैं। हलका गिद्दड़बाहा अमृता वड़िंग कांग्रेस मनप्रीत बादल भाजपा हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों आप हलका डेरा बाबा नानक जतिंदर कौर कांग्रेस रविकरण सिंह काहलों भाजपा गुरदीप सिंह रंधावा आप हलका बरनाला कुलदीप सिंह काला ढिल्लों कांग्रेस केवल सिंह ढिल्लों भाजपा हरिंदर सिंह धालीवाल आप हलका चब्बेवाल इशांक आप सोहन सिंह ठंडल भाजपा रंजीत कुमार कांग्रेस पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने उपचुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आज (सोमवार) को उम्मीदवारों के कागजों की स्क्रूटनी होगी। इस दौरान साफ हो जाएगा कि कितने लोग चुनावी दंगल में रहेंगे। अभी तक 60 लोगों ने चुनाव के लिए नामांकन भरे हैं। नामांकन 30 अक्टूबर तक वापस लिए जा सकेंगे। निर्वाचन आयोग की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तीन पार्टियों में हैं टक्कर राज्य में बरनाला, गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं। क्योंकि इन सीटों के विधायक अब सांसद बन गए हैं। इस वजह से यह सीटें खाली हो हुई थी। इस बार 1992 के बाद पहली बार शिरोमणि अकाली दल (SAD) चुनावी मैदान में नहीं है। ऐसे में मुख्य रूप से तीन प्रमुख पार्टियों आम आदमी पार्टी (AAP), भाजपा और कांग्रेस में मुख्य मुकाबला है। वहीं, यहां पर एक दिलचस्प बात यह है कि भले ही SAD चुनाव नहीं लड़ रहा है। लेकिन भाजपा के तीन उम्मीदवार अकाली दल को छोड़कर आए। जबकि चब्बेवाल सीट के उम्मीदवार सोहन सिंह ठंडल ने नामांकन प्रक्रिया के ठीक एक दिन पहले अकाली दल छोड़कर बीजेपी जॉइन की थी। साथ ही बीजेपी ने शाम को उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया था। वहीं, आप का गिद्दड़बाहा का उम्मीदवार भी अकाली दल छोड़कर आया है। गिद्दड़बाहा में सबसे ज्यादा उम्मीदवार चार सीटों पर होने वाले उप चुनाव में गिद्दड़बाहा में सबसे ज्यादा 20 नामांकन आए हैं। जबकि बरनाला में 18 और डेरा बाबा नानक 14 लोगों ने दावेदारी पेश की है। चब्बेवाल सीट पर सबसे कम 8 लोगों ने नामांकन भरे हैं। वहीं, आम आदमी की बरनाला सीट पर बगावत देखने को मिली है। यहां पर गुरदीप बाठ जो कि जिला योजना कमेटी के चेयरमैन थे, उन्होंने सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर के करीबी हरिंदर सिह धालीवाल को टिकट देने पर बगावत कर दी थी। साथ ही अपने पद से इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में उतरे हैं। हलका गिद्दड़बाहा अमृता वड़िंग कांग्रेस मनप्रीत बादल भाजपा हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों आप हलका डेरा बाबा नानक जतिंदर कौर कांग्रेस रविकरण सिंह काहलों भाजपा गुरदीप सिंह रंधावा आप हलका बरनाला कुलदीप सिंह काला ढिल्लों कांग्रेस केवल सिंह ढिल्लों भाजपा हरिंदर सिंह धालीवाल आप हलका चब्बेवाल इशांक आप सोहन सिंह ठंडल भाजपा रंजीत कुमार कांग्रेस   पंजाब | दैनिक भास्कर