पंजाब में ईसाई धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी:निहंग के कपडे़ पहन सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, होशियारपुर के शख्स पर एफआईआर

पंजाब में ईसाई धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी:निहंग के कपडे़ पहन सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, होशियारपुर के शख्स पर एफआईआर

पंजाब के अमृतसर में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर अमृतसर देहात पुलिस ने ईसाई समुदाय की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। वीडियो को लेकर ईसाई समुदाय में आक्रोश देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गुरप्रीत सिंह चीमा नामक व्यक्ति ने अपनी निजी फेसबुक आईडी से कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें ईसाई धर्म, प्रभु यीशु मसीह और पवित्र बाइबल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं। शिकायत के अनुसार, गुरप्रीत सिंह चीमा होशियारपुर का निवासी बताया जा रहा है, जिसके मोबाइल नंबर भी पुलिस के सामने आए हैं। आरोपी ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट कर लगातार ईसाई धर्म के खिलाफ अपमानजनक बातें कही हैं, जिससे पंजाब के ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। ईसाई समुदाय ने की कानूनी कार्रवाई की मांग इस मामले में पंजाब के अमृतसर देहाती एसएसपी को शिकायत दी गई। जिसमें जसपाल सिंह ने गुरप्रीत सिंह चीमा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की गई है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां समाज में तनाव फैलाने और पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश का हिस्सा हो सकती हैं। शिकायत में मांग की गई है कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, ताकि ऐसे शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई हो और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। ईसाई समुदाय का कहना है कि यह मामला धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और समाज में दंगे भड़काने की साजिश से जुड़ा हो सकता है, इसलिए प्रशासन को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। सोशल मीडिया एकाउंट विदहेल्ड फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। संबंधित अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो की जांच की जा रही है, और अगर आरोपी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी का एकाउंट विदहेल्ड्र कर दिया गया है और भारत में उसके एकाउंट के एक्सेस पर रोक लगा दी गई है। पंजाब के अमृतसर में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर अमृतसर देहात पुलिस ने ईसाई समुदाय की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। वीडियो को लेकर ईसाई समुदाय में आक्रोश देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गुरप्रीत सिंह चीमा नामक व्यक्ति ने अपनी निजी फेसबुक आईडी से कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें ईसाई धर्म, प्रभु यीशु मसीह और पवित्र बाइबल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं। शिकायत के अनुसार, गुरप्रीत सिंह चीमा होशियारपुर का निवासी बताया जा रहा है, जिसके मोबाइल नंबर भी पुलिस के सामने आए हैं। आरोपी ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट कर लगातार ईसाई धर्म के खिलाफ अपमानजनक बातें कही हैं, जिससे पंजाब के ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। ईसाई समुदाय ने की कानूनी कार्रवाई की मांग इस मामले में पंजाब के अमृतसर देहाती एसएसपी को शिकायत दी गई। जिसमें जसपाल सिंह ने गुरप्रीत सिंह चीमा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की गई है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां समाज में तनाव फैलाने और पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश का हिस्सा हो सकती हैं। शिकायत में मांग की गई है कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, ताकि ऐसे शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई हो और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। ईसाई समुदाय का कहना है कि यह मामला धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और समाज में दंगे भड़काने की साजिश से जुड़ा हो सकता है, इसलिए प्रशासन को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। सोशल मीडिया एकाउंट विदहेल्ड फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। संबंधित अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो की जांच की जा रही है, और अगर आरोपी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी का एकाउंट विदहेल्ड्र कर दिया गया है और भारत में उसके एकाउंट के एक्सेस पर रोक लगा दी गई है।   पंजाब | दैनिक भास्कर