पंजाब में एसकेएम और केकेएम में मतभेद:पंधेर समर्थक 31 मार्च को मंत्रियों-विधायकों के घरों का करेंगे घेराव; डल्लेवाल का साथ देने से इनकार

पंजाब में एसकेएम और केकेएम में मतभेद:पंधेर समर्थक 31 मार्च को मंत्रियों-विधायकों के घरों का करेंगे घेराव; डल्लेवाल का साथ देने से इनकार

पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और किसान मजदूर संगठन (केएमएम) के बीच मतभेद उभरकर सामने आ गए हैं। सरवन सिंह पंधेर के समर्थक संगठन केएमएम ने 31 मार्च को मंत्रियों और विधायकों के घरों के बाहर कल यानी सोमवार को प्रदर्शन करने की घोषणा कर दी है। वहीं, जगजीत सिंह डल्लेवाल के संगठन एसकेएम (गैर-राजनीतिक) ने इससे अलग रहने का फैसला किया है। एसकेएम ने बयान जारी कर प्रदर्शन का हिस्सा ना बनने की बात कही है। जिसके बाद स्पष्ट है कि बीते 1 साल से दोनों संगठनों के गठबंधन से चल रहा अब टूट चुका है। 31 मार्च को पंजाब के विभिन्न जिलों में विधायकों और मंत्रियों के घरों का घेराव केएमएम ने पंजाब के 17 जिलों में 31 मार्च को कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के घरों के बाहर धरना प्रदर्शन की योजना बनाई है। सरवन सिंह पंधेर ने जिलों में किए जाने वाले घेराव की सूची जारी की है- जानें कहां-कहां दिए जाएंगे धरना- अमृतसर (2 स्थान) तरनतारण (4 स्थान) होशियारपुर (3 स्थान) गुरदासपुर (2 स्थान) पठानकोट (1 स्थान) फिरोजपुर (4 स्थान) मोगा (4 स्थान) बठिंडा (2 स्थान) फाजिल्का (1 स्थान) लुधियाना (3 स्थान) जालंधर (1 स्थान) पटियाला (1 स्थान) मानसा (1 स्थान) मुक्तसर (1 स्थान) कपूरथला (1 स्थान) संगरूर (1 स्थान) मालेरकोटला (1 स्थान) किसानों की प्रमुख मांगें पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और किसान मजदूर संगठन (केएमएम) के बीच मतभेद उभरकर सामने आ गए हैं। सरवन सिंह पंधेर के समर्थक संगठन केएमएम ने 31 मार्च को मंत्रियों और विधायकों के घरों के बाहर कल यानी सोमवार को प्रदर्शन करने की घोषणा कर दी है। वहीं, जगजीत सिंह डल्लेवाल के संगठन एसकेएम (गैर-राजनीतिक) ने इससे अलग रहने का फैसला किया है। एसकेएम ने बयान जारी कर प्रदर्शन का हिस्सा ना बनने की बात कही है। जिसके बाद स्पष्ट है कि बीते 1 साल से दोनों संगठनों के गठबंधन से चल रहा अब टूट चुका है। 31 मार्च को पंजाब के विभिन्न जिलों में विधायकों और मंत्रियों के घरों का घेराव केएमएम ने पंजाब के 17 जिलों में 31 मार्च को कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के घरों के बाहर धरना प्रदर्शन की योजना बनाई है। सरवन सिंह पंधेर ने जिलों में किए जाने वाले घेराव की सूची जारी की है- जानें कहां-कहां दिए जाएंगे धरना- अमृतसर (2 स्थान) तरनतारण (4 स्थान) होशियारपुर (3 स्थान) गुरदासपुर (2 स्थान) पठानकोट (1 स्थान) फिरोजपुर (4 स्थान) मोगा (4 स्थान) बठिंडा (2 स्थान) फाजिल्का (1 स्थान) लुधियाना (3 स्थान) जालंधर (1 स्थान) पटियाला (1 स्थान) मानसा (1 स्थान) मुक्तसर (1 स्थान) कपूरथला (1 स्थान) संगरूर (1 स्थान) मालेरकोटला (1 स्थान) किसानों की प्रमुख मांगें   पंजाब | दैनिक भास्कर