भास्कर न्यूज | लुधियाना बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस द्वारा नीट-पीजी 2024 के तहत पीजी मेडिकल काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन राउंड का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत एमडी, एमएस, डिप्लोमा, डीएनबी, पीजीडीएसएम और अल्ट्रासोनोग्राफी में छह महीने की ट्रेनिंग के कोर्स के लिए दाखिला मिलेगा। इसके लिए सीटों की जानकारी आज जारी कर दी जाएगी। कॉलेज, हॉस्पिटल, स्पेशिएलिटी के लिए चॉइस फीलिंग की शुरुआत आज से हो जाएगी और उम्मीदवार 27 तक आवेदन कर सकते हैं। एनआरआई श्रेणी के उम्मीदवारों को भी इन्हीं तारीखों के तहत ही आवेदन करना होगा। सीट आबंटन का प्रोसेस 28 से 30 नवंबर तक किया जाएगा। रिजल्ट 1 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा। लिस्ट में किसी तरह की आपत्ति होने पर उम्मीदवारों को ऑनलाइन ई-मेल के जरिए ही आपत्ति दर्ज करवानी होगी। जोकि 2 दिसंबर 11 बजे तक की जा सकती है। अलॉटमेंट लिस्ट में बदलाव होने पर 2 को रिवाइज्ड लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इस बार नीट-पीजी के लिए ऑनलाइन ही काउंसलिंग करवाने के आदेश दिए गए हैं। जिसे लागू करते हुए ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी हुआ है। कॉलेज फाइनल होने के बाद उम्मीदवारों को अलॉट हुए कॉलेज या हॉस्पिटल में रिपोर्ट करना होगा। इसके लिए उन्हें 3-4 दिसंबर का समय दिया गया है। 2023 में हुए एडमिशन प्रोसेस में पीजी मेडिकल और डेंटल कोर्सेस में 992 सीट्स भरी गई थी। इनमें से 218 सीट्स लुधियाना में उपलब्ध थी। इस बार फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं, यूनिवर्सिटी द्वारा स्टेट स्पेसिफिक मैरिट लिस्ट भी जारी की गई है। जिसमें 1834 उम्मीदवारों का नाम जारी किया गया है। इस लिस्ट में मैरिट की शुरुआत 100 पर्सेंटाइल अंकों से लेकर 40.36 पर्सेंटाइल तक दी गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 5000 रुपये(एससी श्रेणी के लिए 2950 रुपये) की फीस अदा करनी होगी। एनआरआई कोटा के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास योग्यता सर्टिफिकेट के अलावा विदेश का पासपोर्ट, ग्रीन कार्ड, पीआर कार्ड या प्रूफ अॉफ रेसिडेंसी या भारत सरकार द्वारा जारी ओसीआई या पीआईओ कार्ड होना जरुरी है। एनआरआई श्रेणी के तहत उम्मीदवारों ने एमबीबीएस पास की हो, एनएमसी के तहत इंटर्नशिप पूरी की हो और नीट-पीजी 2024 क्लियर किया हो।एमसीआई या स्टेट मेडिकल कमिशन के तहत रजिस्टर्ड हो। प्रोविजनल मैरिट लिस्ट में 11 स्टूडेंट्स को कैटेगरी वन और टू के तहत शामिल किया गया है। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी अॉफ हेल्थ साइंसेस द्वारा मास्टर्स अॉफ फार्मेसी फार्मास्यूटिक्स और फार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री के लिए वॉक इन राउंड का आयोजन 27 नवंबर को किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ओपन व बीसी श्रेणी के लिए 3540 रुपये की फीस, एससी कैटेगरी के लिए 1770 रुपये की फीस अदा करनी होगी। मौके पर मैरिट लिस्ट तैयार कर काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। पहली और दूसरी काउंसलिंग में आवेदन करने वाले लेकिन काउंसलिंग में न पहुंचने वाले उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन करने के योग्य होंगे। इन्हें फिर से एप्लिकेशन फीस अदा नहीं करनी होगी। उम्मीदवारों को 11 बजे तक फीस जमा करवानी होगी तभी उन्हें मैरिट लिस्ट के लिए योग्य माना जाएगा। इसके साथ ही अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स भी काउंसलिंग का हिस्सा बनने के योग्य होंगे। भास्कर न्यूज | लुधियाना बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस द्वारा नीट-पीजी 2024 के तहत पीजी मेडिकल काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन राउंड का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत एमडी, एमएस, डिप्लोमा, डीएनबी, पीजीडीएसएम और अल्ट्रासोनोग्राफी में छह महीने की ट्रेनिंग के कोर्स के लिए दाखिला मिलेगा। इसके लिए सीटों की जानकारी आज जारी कर दी जाएगी। कॉलेज, हॉस्पिटल, स्पेशिएलिटी के लिए चॉइस फीलिंग की शुरुआत आज से हो जाएगी और उम्मीदवार 27 तक आवेदन कर सकते हैं। एनआरआई श्रेणी के उम्मीदवारों को भी इन्हीं तारीखों के तहत ही आवेदन करना होगा। सीट आबंटन का प्रोसेस 28 से 30 नवंबर तक किया जाएगा। रिजल्ट 1 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा। लिस्ट में किसी तरह की आपत्ति होने पर उम्मीदवारों को ऑनलाइन ई-मेल के जरिए ही आपत्ति दर्ज करवानी होगी। जोकि 2 दिसंबर 11 बजे तक की जा सकती है। अलॉटमेंट लिस्ट में बदलाव होने पर 2 को रिवाइज्ड लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इस बार नीट-पीजी के लिए ऑनलाइन ही काउंसलिंग करवाने के आदेश दिए गए हैं। जिसे लागू करते हुए ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी हुआ है। कॉलेज फाइनल होने के बाद उम्मीदवारों को अलॉट हुए कॉलेज या हॉस्पिटल में रिपोर्ट करना होगा। इसके लिए उन्हें 3-4 दिसंबर का समय दिया गया है। 2023 में हुए एडमिशन प्रोसेस में पीजी मेडिकल और डेंटल कोर्सेस में 992 सीट्स भरी गई थी। इनमें से 218 सीट्स लुधियाना में उपलब्ध थी। इस बार फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं, यूनिवर्सिटी द्वारा स्टेट स्पेसिफिक मैरिट लिस्ट भी जारी की गई है। जिसमें 1834 उम्मीदवारों का नाम जारी किया गया है। इस लिस्ट में मैरिट की शुरुआत 100 पर्सेंटाइल अंकों से लेकर 40.36 पर्सेंटाइल तक दी गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 5000 रुपये(एससी श्रेणी के लिए 2950 रुपये) की फीस अदा करनी होगी। एनआरआई कोटा के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास योग्यता सर्टिफिकेट के अलावा विदेश का पासपोर्ट, ग्रीन कार्ड, पीआर कार्ड या प्रूफ अॉफ रेसिडेंसी या भारत सरकार द्वारा जारी ओसीआई या पीआईओ कार्ड होना जरुरी है। एनआरआई श्रेणी के तहत उम्मीदवारों ने एमबीबीएस पास की हो, एनएमसी के तहत इंटर्नशिप पूरी की हो और नीट-पीजी 2024 क्लियर किया हो।एमसीआई या स्टेट मेडिकल कमिशन के तहत रजिस्टर्ड हो। प्रोविजनल मैरिट लिस्ट में 11 स्टूडेंट्स को कैटेगरी वन और टू के तहत शामिल किया गया है। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी अॉफ हेल्थ साइंसेस द्वारा मास्टर्स अॉफ फार्मेसी फार्मास्यूटिक्स और फार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री के लिए वॉक इन राउंड का आयोजन 27 नवंबर को किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ओपन व बीसी श्रेणी के लिए 3540 रुपये की फीस, एससी कैटेगरी के लिए 1770 रुपये की फीस अदा करनी होगी। मौके पर मैरिट लिस्ट तैयार कर काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। पहली और दूसरी काउंसलिंग में आवेदन करने वाले लेकिन काउंसलिंग में न पहुंचने वाले उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन करने के योग्य होंगे। इन्हें फिर से एप्लिकेशन फीस अदा नहीं करनी होगी। उम्मीदवारों को 11 बजे तक फीस जमा करवानी होगी तभी उन्हें मैरिट लिस्ट के लिए योग्य माना जाएगा। इसके साथ ही अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स भी काउंसलिंग का हिस्सा बनने के योग्य होंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

निहंगों ने शिवसेना नेता को तलवारों से काटा,लुधियाना बंद रद्द:पुलिस बोली- 2 गिरफ्तार, बुड्ढा दल से जुड़े हुए; थापर की हालत गंभीर
निहंगों ने शिवसेना नेता को तलवारों से काटा,लुधियाना बंद रद्द:पुलिस बोली- 2 गिरफ्तार, बुड्ढा दल से जुड़े हुए; थापर की हालत गंभीर पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार को निहंगों ने शिवसेना नेता संदीप थापर उर्फ गोरा को सरेबाजार तलवारों से काट दिया। इस दौरान उनका गनमैन विरोध के बजाय एक किनारे खड़ा हो गया। इससे हिंदू संगठन भड़क उठे। वारदात का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। हमलावर निहंगों ने भी हमले के बाद वीडियो जारी कर कहा कि अगर कोई उनके धर्म, मर्यादा और शहीदों के बारे में कुछ बोलेगा तो उसका यही हश्र किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने शुक्रवार शाम को बताया कि 2 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वे बाबा बुड्ढा दल से जुड़े हुए हैं। गनमैन के खिलाफ डिपार्टमैंटल इन्क्वायरी की जाएगी। इसके विरोध में हिंदू नेताओं ने शनिवार को लुधियाना बंद का ऐलान किया था, लेकिन देर रात हिंदू नेताओं ने लुधियाना बंद का आह्वान स्थगित कर दिया है। इस बीच, सीपी कुलदीप चहल ने शिवसेना नेता थापर का हालचाल जाना है। हिंदू नेताओं का कहना है कि पहले अमृतसर में सुधीर सूरी और अब संदीप थापर के मामले में गनमैन ने कुछ नहीं किया। अगर उन्होंने कुछ करना ही नहीं तो फिर पुलिस उनकी जान खतरे में डाल रही है। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हिंदू नेताओं के विरोध को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बाजारों में किसी तरह के टकराव को रोकने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। वहीं शिवसेना नेता की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात से जुड़ी PHOTOS… स्कूटी से आ रहे थे शिवसेना नेता, रास्ते में घेर तलवारें मारी
शिवसेना नेता संदीप थापर किसी धार्मिक कार्यक्रम से स्कूटी पर लौट रहे थे। पीछे उनका गनमैन भी बैठा हुआ था। सिविल अस्पताल के बाहर निहंगों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद तलवारों से काटना शुरू कर दिया। इस दौरान एक निहंग गनमैन को धक्का देते हुए किनारे ले गया। तब गनमैन ने कोई विरोध नहीं किया और किनारे जाकर खड़ा हो गया। जब शिवसेना नेता लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े तो भी निहंग उन्हें तलवार से काटता रहा। इसके बाद वह शिवसेना नेता की स्कूटी लेकर वहां से फरार हो गए। निहंगों ने वीडियो जारी कर धमकाया
वारदात के बाद हमलावर निहंगों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की। जिसमें निहंगों ने कहा कि जो भी हमारे धर्म, मर्यादा और शहीदों के खिलाफ बोलेगा, हम उसके साथ वैसा ही करेंगे जैसा हमने आज लुधियाना में किया। उन्होंने कहा कि हम ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सिख धर्म किसी का विरोध नहीं करता है और न ही यह जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव करता है। उन्होंने कहा कि जीभ में हड्डी नहीं होती लेकिन हड्डी तुड़वा देती है। हमारे धर्म और शहीदों के खिलाफ बोलने वालों को जुबां पर कंट्रोल करना चाहिए। हमें कहते हैं कि निहंग कुछ करते नहीं। मौका मिला तो इसी तरह खालसा अपना रूप दिखाता रहेगा। हिंदू नेताओं ने सड़क की थी जाम
वारदात के बाद हिंदू नेताओं ने सड़क जाम कर दिया धरना दिया था। मौके पर पहुंचे शिवसेना नेता भानु प्रताप और अमित कौंडल ने कहा कि संदीप थापर को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं और पुलिस सब कुछ जानते हुए भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है। यहां तक कि पुलिस कमिश्नर ने भी उनकी शिकायत को नजर अंदाज किया, जिसे वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। लुधियाना में गुंडागर्दी फैल चुकी है और पुलिस इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है। हालांकि पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि उन पर या किसी पर भी इस तरह के आरोप लगाना पूरी तरह से गलत हैं। हमने पहले ही उन्हें गनमैन मुहैया करा दिया है।

खन्ना में थाने से 300 मीटर की दूरी पर चोरी:तीन दुकानों के शटर तोड़े, कैश और नकदी चुराई, डीवीआर भी ले गए
खन्ना में थाने से 300 मीटर की दूरी पर चोरी:तीन दुकानों के शटर तोड़े, कैश और नकदी चुराई, डीवीआर भी ले गए खन्ना में एक सप्ताह में दूसरी बार थाने के पास चोरी करने का मामला सामने आया है। अमलोह रोड पर सिटी थाना-2 से करीब 300 मीटर दूर तीन दुकानों के शटर तोड़कर नकदी और सामान चोरी किया गया। चोर जाते समय कैमरों का डीवीआर भी साथ ले गए। जानकारी के अनुसार इससे पहले 12 जुलाई की रात को थाने से महज 200 मीटर दूर दो दुकानों से चोरी हुई थी, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। दुकानदारों ने की कार्रवाई की मांग धर्मपाल शर्मा ने बताया कि उनके जानकर सुबह जिम जा रहे थे, उन्हें जब शटर टूटा दिखा, तो उन्होंने फोन किया। वे तुरंत दुकान पर आए तो देखा कि शटर को एक साइड से उखाड़ दिया गया था। उनके मेडिकल स्टोर से काफी सामान चोरी हुआ। मनप्रीत सिंह ने बताया कि उनका करीब 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस को ऐसी वारदातें रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। जांच में जुटी पुलिस सिटी थाना-2 के एसएचओ गुरमीत सिंह ने कहा कि पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। आसपास लगे कैमरे चेक किए जा रहे हैं। कोशिश है कि जल्द ही चोरों का पता लगाकर उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

जालंधर पुलिस ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट से बदमाश दबोचा:यूट्यूबर के घर पर फेंका था ग्रेनेड, ये सातवीं गिरफ्तारी; आज कोर्ट में पेशी होगी
जालंधर पुलिस ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट से बदमाश दबोचा:यूट्यूबर के घर पर फेंका था ग्रेनेड, ये सातवीं गिरफ्तारी; आज कोर्ट में पेशी होगी जालंधर में यूट्यूबर नवदीप सिंह उर्फ रोजर संधू के घर पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने कल यानी रविवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से एक और यानी सातवां आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। देहात पुलिस की सीआईए स्टाफ के इंचार्ज पुष्प बाली द्वारा अपनी टीम के साथ उक्त आरोपी को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दबोचा गया। आरोपी की पहचान मनिंदर उर्फ बॉबी के रूप में हुई है। रविवार को रात इस बारे में डीजीपी गौरव यादव द्वारा जानकारी साझा की गई। गुप्त सूचना के आधार पर जालंधर देहात पुलिस की टीम ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। हरियाणा के हार्दिक कंबोज ने फेंका था ग्रेनेड बता दें कि रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड हमला करने का मुख्यारोपी हरियाणा यमुनानगर का रहने वाला हार्दिक कंजोब है। जिसे उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया था। जब पुलिस जालंधर में उससे हथियार रिकवर करवाने पहुंचे तो उसने उक्त हथियार से गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में वह जख्मी हो गया था। हार्दिक इस केस का मुख्यारोपी था। जिसने रोजर संधू के घर ग्रेनेड फेंका था। हार्दिक की पूछताछ के बाद अमितप्रीत सिंह निवासी कपूरथला को गिरफ्तार किया था। अमितप्रीत सिंह की गिरफ्तारी हिमाचल प्रदेश से की गई थी। दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया था। आरोपियों के साथ एक महिला भी थी, जोकि पुलिस हिरासत में ली गई थी। आरोपी अमितप्रीत सिंह ने गाड़ी से उतर कर भागने की कोशिश की थी। जिसके चलते पुलिस को गोली चलानी पड़ी। गिरफ्तार महिला की पहचान लक्ष्मी निवासी खांबड़ा और अमित के दो अन्य साथियों की पहचान धीरज और पांडेय के रूप में हुई थी। शहजाद भट्टी के कहने पर हमला किया जालंधर रेंज के डीआईजी नवीन सिंगला ने कहा था कि हार्दिक कंबोज ने जीशान के कहने पर ये वारदात की। जीशान आगे शहजाद भट्टी के कहने पर हार्दिक कंबोज के साथ संपर्क में आया था। जिसके बाद आरोपी ने उक्त वारदात को अंजाम दिलवाया। शहजाद भट्टी कोई और नहीं, बल्कि आईएसआई का ऑपरेटिव है। आईएसआई के कहने पर ही हार्दिक काम कर रहा है। पंजाब में भी वही माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। कुछ दिन पहले ही जीशान के टच में आया डीआईजी नवीन सिंगला ने कहा- रॉजर संधू ने इस्लाम पर टिप्पणी की, इस बात को सिर्फ एक मुद्दा बनाया गया। मगर ये मामला डिजीटल एक्सटॉर्शन से जुड़ा हुआ है। साथ ही जिस ग्रेनेड से हमला किया गया, वो एक ऑस्ट्रियन ग्रेनेड था। आरोपी को हथियार किसी तीसरे साथी ने मुहैया करवाए थे। जीशान के टच में वह कुछ दिन पहले ही आया था। फिलहाल हैप्पी पासियां का रोल जांच के दायरे में है। लॉरेंस बिश्नोई का इस वारदात में कोई लिंक सामने नहीं आया है। ये वारदात किसी एक व्यक्ति का नहीं है, आगे जांच की जा रही है। जल्द अन्य कई आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। केस में शहजाद भट्टी और जीशान अख्तर को भी नामजद कर लिया गया है।