भास्कर न्यूज | लुधियाना बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस द्वारा नीट-पीजी 2024 के तहत पीजी मेडिकल काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन राउंड का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत एमडी, एमएस, डिप्लोमा, डीएनबी, पीजीडीएसएम और अल्ट्रासोनोग्राफी में छह महीने की ट्रेनिंग के कोर्स के लिए दाखिला मिलेगा। इसके लिए सीटों की जानकारी आज जारी कर दी जाएगी। कॉलेज, हॉस्पिटल, स्पेशिएलिटी के लिए चॉइस फीलिंग की शुरुआत आज से हो जाएगी और उम्मीदवार 27 तक आवेदन कर सकते हैं। एनआरआई श्रेणी के उम्मीदवारों को भी इन्हीं तारीखों के तहत ही आवेदन करना होगा। सीट आबंटन का प्रोसेस 28 से 30 नवंबर तक किया जाएगा। रिजल्ट 1 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा। लिस्ट में किसी तरह की आपत्ति होने पर उम्मीदवारों को ऑनलाइन ई-मेल के जरिए ही आपत्ति दर्ज करवानी होगी। जोकि 2 दिसंबर 11 बजे तक की जा सकती है। अलॉटमेंट लिस्ट में बदलाव होने पर 2 को रिवाइज्ड लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इस बार नीट-पीजी के लिए ऑनलाइन ही काउंसलिंग करवाने के आदेश दिए गए हैं। जिसे लागू करते हुए ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी हुआ है। कॉलेज फाइनल होने के बाद उम्मीदवारों को अलॉट हुए कॉलेज या हॉस्पिटल में रिपोर्ट करना होगा। इसके लिए उन्हें 3-4 दिसंबर का समय दिया गया है। 2023 में हुए एडमिशन प्रोसेस में पीजी मेडिकल और डेंटल कोर्सेस में 992 सीट्स भरी गई थी। इनमें से 218 सीट्स लुधियाना में उपलब्ध थी। इस बार फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं, यूनिवर्सिटी द्वारा स्टेट स्पेसिफिक मैरिट लिस्ट भी जारी की गई है। जिसमें 1834 उम्मीदवारों का नाम जारी किया गया है। इस लिस्ट में मैरिट की शुरुआत 100 पर्सेंटाइल अंकों से लेकर 40.36 पर्सेंटाइल तक दी गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 5000 रुपये(एससी श्रेणी के लिए 2950 रुपये) की फीस अदा करनी होगी। एनआरआई कोटा के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास योग्यता सर्टिफिकेट के अलावा विदेश का पासपोर्ट, ग्रीन कार्ड, पीआर कार्ड या प्रूफ अॉफ रेसिडेंसी या भारत सरकार द्वारा जारी ओसीआई या पीआईओ कार्ड होना जरुरी है। एनआरआई श्रेणी के तहत उम्मीदवारों ने एमबीबीएस पास की हो, एनएमसी के तहत इंटर्नशिप पूरी की हो और नीट-पीजी 2024 क्लियर किया हो।एमसीआई या स्टेट मेडिकल कमिशन के तहत रजिस्टर्ड हो। प्रोविजनल मैरिट लिस्ट में 11 स्टूडेंट्स को कैटेगरी वन और टू के तहत शामिल किया गया है। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी अॉफ हेल्थ साइंसेस द्वारा मास्टर्स अॉफ फार्मेसी फार्मास्यूटिक्स और फार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री के लिए वॉक इन राउंड का आयोजन 27 नवंबर को किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ओपन व बीसी श्रेणी के लिए 3540 रुपये की फीस, एससी कैटेगरी के लिए 1770 रुपये की फीस अदा करनी होगी। मौके पर मैरिट लिस्ट तैयार कर काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। पहली और दूसरी काउंसलिंग में आवेदन करने वाले लेकिन काउंसलिंग में न पहुंचने वाले उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन करने के योग्य होंगे। इन्हें फिर से एप्लिकेशन फीस अदा नहीं करनी होगी। उम्मीदवारों को 11 बजे तक फीस जमा करवानी होगी तभी उन्हें मैरिट लिस्ट के लिए योग्य माना जाएगा। इसके साथ ही अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स भी काउंसलिंग का हिस्सा बनने के योग्य होंगे। भास्कर न्यूज | लुधियाना बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस द्वारा नीट-पीजी 2024 के तहत पीजी मेडिकल काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन राउंड का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत एमडी, एमएस, डिप्लोमा, डीएनबी, पीजीडीएसएम और अल्ट्रासोनोग्राफी में छह महीने की ट्रेनिंग के कोर्स के लिए दाखिला मिलेगा। इसके लिए सीटों की जानकारी आज जारी कर दी जाएगी। कॉलेज, हॉस्पिटल, स्पेशिएलिटी के लिए चॉइस फीलिंग की शुरुआत आज से हो जाएगी और उम्मीदवार 27 तक आवेदन कर सकते हैं। एनआरआई श्रेणी के उम्मीदवारों को भी इन्हीं तारीखों के तहत ही आवेदन करना होगा। सीट आबंटन का प्रोसेस 28 से 30 नवंबर तक किया जाएगा। रिजल्ट 1 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा। लिस्ट में किसी तरह की आपत्ति होने पर उम्मीदवारों को ऑनलाइन ई-मेल के जरिए ही आपत्ति दर्ज करवानी होगी। जोकि 2 दिसंबर 11 बजे तक की जा सकती है। अलॉटमेंट लिस्ट में बदलाव होने पर 2 को रिवाइज्ड लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इस बार नीट-पीजी के लिए ऑनलाइन ही काउंसलिंग करवाने के आदेश दिए गए हैं। जिसे लागू करते हुए ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी हुआ है। कॉलेज फाइनल होने के बाद उम्मीदवारों को अलॉट हुए कॉलेज या हॉस्पिटल में रिपोर्ट करना होगा। इसके लिए उन्हें 3-4 दिसंबर का समय दिया गया है। 2023 में हुए एडमिशन प्रोसेस में पीजी मेडिकल और डेंटल कोर्सेस में 992 सीट्स भरी गई थी। इनमें से 218 सीट्स लुधियाना में उपलब्ध थी। इस बार फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं, यूनिवर्सिटी द्वारा स्टेट स्पेसिफिक मैरिट लिस्ट भी जारी की गई है। जिसमें 1834 उम्मीदवारों का नाम जारी किया गया है। इस लिस्ट में मैरिट की शुरुआत 100 पर्सेंटाइल अंकों से लेकर 40.36 पर्सेंटाइल तक दी गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 5000 रुपये(एससी श्रेणी के लिए 2950 रुपये) की फीस अदा करनी होगी। एनआरआई कोटा के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास योग्यता सर्टिफिकेट के अलावा विदेश का पासपोर्ट, ग्रीन कार्ड, पीआर कार्ड या प्रूफ अॉफ रेसिडेंसी या भारत सरकार द्वारा जारी ओसीआई या पीआईओ कार्ड होना जरुरी है। एनआरआई श्रेणी के तहत उम्मीदवारों ने एमबीबीएस पास की हो, एनएमसी के तहत इंटर्नशिप पूरी की हो और नीट-पीजी 2024 क्लियर किया हो।एमसीआई या स्टेट मेडिकल कमिशन के तहत रजिस्टर्ड हो। प्रोविजनल मैरिट लिस्ट में 11 स्टूडेंट्स को कैटेगरी वन और टू के तहत शामिल किया गया है। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी अॉफ हेल्थ साइंसेस द्वारा मास्टर्स अॉफ फार्मेसी फार्मास्यूटिक्स और फार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री के लिए वॉक इन राउंड का आयोजन 27 नवंबर को किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ओपन व बीसी श्रेणी के लिए 3540 रुपये की फीस, एससी कैटेगरी के लिए 1770 रुपये की फीस अदा करनी होगी। मौके पर मैरिट लिस्ट तैयार कर काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। पहली और दूसरी काउंसलिंग में आवेदन करने वाले लेकिन काउंसलिंग में न पहुंचने वाले उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन करने के योग्य होंगे। इन्हें फिर से एप्लिकेशन फीस अदा नहीं करनी होगी। उम्मीदवारों को 11 बजे तक फीस जमा करवानी होगी तभी उन्हें मैरिट लिस्ट के लिए योग्य माना जाएगा। इसके साथ ही अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स भी काउंसलिंग का हिस्सा बनने के योग्य होंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

सुप्रीम कोर्ट का आदेश- शंभू बॉर्डर की एक लेन खोलें:एंबुलेंस, बुजुर्गों-महिलाओं-छात्रों को परेशानी हो रही; किसान बोले-15 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे
सुप्रीम कोर्ट का आदेश- शंभू बॉर्डर की एक लेन खोलें:एंबुलेंस, बुजुर्गों-महिलाओं-छात्रों को परेशानी हो रही; किसान बोले-15 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे सुप्रीम कोर्ट ने करीब 6 महीने से बंद पंजाब-हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर को आंशिक तौर पर खोलने के आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कड़ी टिप्पणी की कि हाईवेज पार्किंग की जगह नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एक हफ्ते के भीतर एंबुलेंस, सीनियर सिटीजंस, महिलाओं, छात्रों, आदि के लिए हाईवे की एक लेन खोलने का आदेश दिया। इसके लिए पंजाब और हरियाणा के DGP के अलावा पटियाला, मोहाली और अंबाला के SP को मीटिंग कर इस पर फैसला लेने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केस की सुनवाई 22 अगस्त को होगी। हालांकि, कोर्ट ने कहा कि अगर पंजाब और हरियाणा के पुलिस अधिकारियों के बीच सहमति बन जाती है तो फिर सुनवाई की तारीख का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। बता दें कि पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने शंभू बॉर्डर खोलने को कहा था। इसके खिलाफ हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा की सरकार ने आंदोलन कर रहे किसानों से बातचीत के लिए निष्पक्ष कमेटी के सदस्यों के नाम दे दिए हैं। इस कमेटी के सदस्य किसानों और केंद्र सरकार के बीच मध्यस्थ का काम करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर हम आप दोनों को नाम देने के लिए राजी करने में सफल रहे हैं, अब जब स्थिति ऐसी है तो आप किसानों को क्यों नहीं राजी करते? क्योंकि हाईवे पार्किंग (जगह) नहीं है। अदालत ने कहा कि भले ही चरणबद्ध तरीके से यातायात की अनुमति दी जाए, लेकिन जो वाहन सड़क पर चलने लायक हैं… लोगों को बहुत असुविधा हो रही है। इस वार्ता में समय लगेगा। वहीं किसानों ने ऐलान किया है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वह पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। किसान नेताओं का कहना है कि किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के आह्वान पर MSP गारंटी कानून बना आर्थिक आजादी के लिए यह मार्च निकाले जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या हुआ… मामले की सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां ने शुरू की। हरियाणा की तरफ से सालिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता और पंजाब की तरफ से एडवोकेट जनरल (AG) गुरमिंदर सिंह ने किसानों से बात करने के लिए समिति के सदस्यों के नाम दिए।
AG : हम समिति के गठन से सहमत हैं। मेरे पास एक प्रतिष्ठित व्यक्ति का प्रस्ताव है।
SG : आपकी समिति के चयन के लिए हमारे पास कुछ और नाम हैं।
जस्टिस सूर्यकांत : आपके नाम 6 हैं।
SG : यह सही है।
जस्टिस सूर्यकांत : सुरजीत सिंह, क्या वह IAS में पदोन्नत अधिकारी थे? शायद वह एक बहुत प्रसिद्ध (टाउनप्लानर) थे! मैं सिर्फ पुष्टि करूंगा। जब मैं कुछ कार्यक्रमों में था, मैंने उन्हें (क्रम संख्या 5 पर नाम) सुना है। यहां तक कि क्रमांक 1…प्रशंसनीय…परास्नातक, PhD, बहुत ही विनम्र पृष्ठभूमि।
AG : एक व्यक्ति जितना जमीन से जुड़ा हो सकता है…
कोर्ट : हम प्रयासों की सराहना करते हैं। आपने उस व्यक्ति को चुना है जो राजनीतिक नहीं है।
जस्टिस सूर्यकांत : हम आप दोनों को नाम सुझाने के लिए मनाने में सफल रहे हैं। अब ऐसी स्थिति है तो आप किसानों को क्यों नहीं मनाते? क्योंकि राजमार्ग पार्किंग (स्थान) नहीं हैं।
AG : भले ही चरणबद्ध तरीके से यातायात की अनुमति दी गई हो, जो वाहन सड़क पर चलने लायक हैं। लोगों को बहुत असुविधा हो रही है। इस बातचीत में समय लगेगा।
जस्टिस सूर्यकांत : सोचिए कि वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और स्थानीय लोगों के लिए, जो चिकित्सा सुविधाओं के लिए पंजाब आते हैं, केवल एक ही लेन कैसे होगी?
SG : सुझाव ले लिया है, सरकार के समक्ष रखूंगा। मैं (इस पर) वापस आऊंगा।
जस्टिस सूर्यकांत : हम उन्हें नहीं चाहते। हम किसानों (ट्रैक्टर) को हटाने, मनाने के लिए पंजाब राज्य पर दबाव डाल रहे हैं। हम किसी सौहार्दपूर्ण समाधान तक इस मुद्दे को लंबित रखेंगे। हम समान रूप से चिंतित हैं। कोई नहीं चाहेगा कि किसान…
AG : और ऐसी धारणा मत बनाइए जो सच नहीं है।
जस्टिस कांत : हम एक संक्षिप्त आदेश पारित करेंगे। आप दोनों राजमार्ग के आंशिक रूप से खोलने के संबंध में बातचीत करेंगे। आप जमीनी स्थिति जानते हैं और हम समाचार रिपोर्ट पर भरोसा नहीं करना चाहते हैं। आप दोनों…
SG : दोनों राज्यों के DGP एक साथ बैठ सकते हैं।
SG : क्रमांक 3 का नाम…. नगर नियोजन विभाग में नहीं था।
जस्टिस कांत : उन्होंने बहुत अच्छा किया है…
SC का आदेश: इस बीच, हम पटियाला और अंबाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और दोनों जिलों के DC को एक बैठक आयोजित करने और एम्बुलेंस, आवश्यक सेवाओं, छात्राओं व आसपास के क्षेत्र के दैनिक यात्रियों के लिए शुरू में राजमार्ग को आंशिक रूप से खोलने के लिए तौर-तरीके तय करने का निर्देश देते हैं। यदि दोनों पक्ष समाधान करने में सक्षम हैं, तो उसे इस कोर्ट के आदेश का इंतजार करने की जरुरत नहीं है, और समाधान को तुरंत प्रभावी होने देना चाहिए। मामले को 22 अगस्त, 2024 को सुनवाई के लिए पोस्ट करें। पंधेर बोले- मार्ग खुलेगा तो अच्छा होगा
एक वीडियो जारी कर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ बातें कही हैं। अभी कोर्ट की प्रॉसीडिंग नहीं आई है। 15 अगस्त का कार्यक्रम अभी चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट की प्रॉसीडिंग पढ़ने के बाद दोनों फोरम इस पर कुछ बोल सकेंगे। जहां तक मीडिया की बात हैं कि दोनों राज्यों के DGP बैठ कर बात करेंगे, कमेटी बनेगी। ये सभी बातें हैं। अगर रास्ता खुलेगा तो यह सभी के लिए सुखद होगा। ट्रांसपोर्टर, व्यापारी, मरीज और आम जनता को अच्छा लगेगा। इससे हमें भी देश की राजधानी में जाकर अपना आंदोलन करने का हक मिलेगा। इस बारे में दोनों फोरम बैठकर बात करके ही ऑफिशियल जानकारी देंगे। व्यक्तिगत तौर पर अगर रास्ता खुलेगा तो यह अच्छी बात होगी। फरवरी से चल रहा संघर्ष
फसलों के MSP को लेकर पंजाब के किसान फरवरी-2024 से आंदोलन पर हैं। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया था। इसके बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई। किसानों ने बॉर्डर पर पंजाब की तरफ स्थायी मोर्चा बना लिया। ऐसे में वहां से आवाजाही बंद है। इसके चलते अंबाला के व्यापारियों को परेशानी हो रही है। इस कारण उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे, लेकिन सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।

लुधियाना में आज मंत्री तरुणप्रीत सौंध:बाबा विश्वकर्मा दिवस मनाएंगे,राज्य स्तरीय समारोह में करेंगे शिरकत
लुधियाना में आज मंत्री तरुणप्रीत सौंध:बाबा विश्वकर्मा दिवस मनाएंगे,राज्य स्तरीय समारोह में करेंगे शिरकत लुधियाना में आज आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सौंध पहुंच रहे है। सौंध आज राज्य स्तरीय बाबा विश्वकर्मा जी दिवस मौके आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे। सौंध खुद भी इंडस्ट्री से जुड़े है। आज बाबा विश्वकर्मा भवन जी.टी रोड मिल्लरगंज में प्रोग्राम किया जा रहा है। समारोह में लोहा कारोबारी से जुड़े समस्त कारोबारी पहुंचेगे। सुबह करीब 11.30 बजे तक कार्यक्रम की शुरूआत होगी। जिसके बाद मंत्री तरुणप्रीत सोंध संबोधित करेंगे। कौन है विधायक तरुणप्रीत सौंध
विधानसभा क्षेत्र खन्ना से विधायक तरुणप्रीत सिंह सौंध ने एक आम वर्कर के तौर पर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी। अब उन्हें पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। उनके आम वर्कर से मंत्री बनने तक का सफर मेहनत और संघर्ष से भरपूर रहा। अन्ना हजारे आंदोलन के बाद सौंध ने अरविंद केजरीवाल की लिखी स्वराज किताब पढ़कर सियासत में आने का मन बनाया था कान्वेंट स्कूल से प्राइमरी शिक्षा
7 सितंबर 1983 को पिता भूपिंदर सिंह सौंध और माता सुखविंदर कौर के घर में जन्मे तरुणप्रीत सिंह सौंध ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा खन्ना के सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल से प्राप्त की। जिसके बाद राधा वाटिका से 12वीं करने उपरांत सीएनसी डिप्लोमा, इंपोर्ट एक्सपोर्ट कोर्स, ऑटोकैड कोर्स कर अपने पिता के साथ व्यवसाय में हाथ बंटाया। 2004 में कमलजीत कौर के साथ शादी होने के बाद एक बेटे और एक बेटी के पिता बने। तरुणप्रीत सौंध ने सोप मैन्युफैक्चरिंग मशीन इंडस्ट्री में अपने पिता के साथ हाथ बंटाते हुए देशभर में मशीनें सप्लाई की और एक सफल उद्योगपति के रूप में अपनी पहचान बनाई। कांग्रेस का समर्थक था परिवार
किसी समय कांग्रेस पार्टी का समर्थक रहा सौंध परिवार देश में कांग्रेस पार्टी की आम जन विरोधी गतिविधियों और लगातार हो रहे कथित भ्रष्टाचार से आहत था। किसी विभाग में काम होता तो व्यापारियों के साथ अधिकारियों का रूखा रवैया सौंध परिवार को हमेशा से खटकता। मन में आता कि देश के मात्र 2 फीसदी उद्योगपति टैक्स देकर भी सरकारी दरबार में नजरअंदाज किए जाते हैं और आम जनता की सरकार के दरबार में कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।
2014 में आम आदमी पार्टी के पहले चुनाव में सौंध ने पार्टी का भरपूर साथ दिया। पार्टी की ओर से लगाई प्रत्येक ड्यूटी को पूरी तनदेही से निभाया। पार्टी में अलग-अलग ओहदे मिले
पार्टी के प्रति सच्ची लगन और निष्ठा देखते हुए तरुणप्रीत सिंह सौंध को पार्टी ने पहले ट्रेड ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री विंग का खन्ना प्रधान बनाया। इसके बाद खन्ना के साथ साहनेवाल और समराला का प्रधान, फिर लोकसभा फतेहगढ़ साहिब का प्रधान बनाया गया। 2017 के विधानसभा चुनावों में भी सौंध ने पार्टी के हर आदेश को मानते हुए चुनावों में कड़ी मेहनत की। बेशक उन्हें पार्टी की तरफ से टिकट नहीं दी गई थी, लेकिन वे एक ऐसे कार्यकर्ता के रूप में उभरे जिन्होंने पार्टी के अस्तित्व में आने के बाद उस समय पार्टी का झंडा उठाया। जिस समय पार्टी को ऐसे कार्यकर्ताओं की बेहद अधिक जरूरत थी।

नवांशहर में कोहरे के चलते हादसा:रोपड़-बलाचौर हाईवे पर 7 गाड़ियां आपस में टकराई, एक की हालत गंभीर
नवांशहर में कोहरे के चलते हादसा:रोपड़-बलाचौर हाईवे पर 7 गाड़ियां आपस में टकराई, एक की हालत गंभीर नवाशहर में कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। रोपड़-बलाचौर नेशनल हाईवे पर गांव भरथलां (किशनपुर) कट के पास घने कोहरे में 7 वाहनों की चेन एक्सीडेंट हो गई। हादसे में एक कार चालक घायल हुआ, जबकि सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की जानकारी देते हुए एसएसएफ टीम के प्रभारी एएसआई कुलदीप कुमार ने बताया कि हादसा तब हुआ जब दूध का टैंकर बलाचौर की तरफ मुड़ रहा था। इसी दौरान बलाचौर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार कोहरे के कारण टैंकर से टकरा गई। कार में प्रीतपाल सिंह अपनी पत्नी के साथ रोपड़ जा रहे थे। इसके बाद भूंग से भरा एक ट्रक रोपड़ की ओर जा रहा था , लवप्रीत सिंह द्वारा चलाया जा रहा टाटा टेंपो ट्रक के पीछे टक्करा गया। देवराज की महिंद्रा पिकअप, जालंधर निवासी ग्रीस की डस्टर कार और अमृतसर निवासी मनविंदर सिंह की हुंडई वरना कार भी एक के बाद एक टकरा गईं। सूचना पाते ही एसएसएफ टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी वाहनों को सड़क किनारे करवाया और यातायात को सुचारू किया। एसआई राकेशविंदर सिंह ने वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे से जुड़ी तस्वीरें-