किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल सातवें दिन में प्रवेश कर गई है। उनका वजन करीब 5 किलो कम हो गया है। चलने पर उनकी सांस फूलती है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है। कैंसर के मरीज होने के बावजूद वह दवा नहीं ले रहे हैं। वह अकेले नहीं हैं, 6 दिसंबर को मरजीवड़े जत्था दिल्ली कूच करेगा। यह वह जत्था है जो जिंदगी और मौत की परवाह किए बिना आगे बढ़ेगा। सरवन सिंह पंधेर ने रविवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि सरकार के पास बातचीत के लिए 5 दिसंबर तक का समय है। केंद्र ने 18 जनवरी के बाद से उनसे बातचीत बंद कर दी है। यही वजह है कि किसानों को यह कदम उठाना पड़ रहा है। ‘हम पैदल दिल्ली जाएंगे’ उन्होंने कहा कि किसानों पर इल्जाम लगाए गए कि वे ट्रेक्टर ट्रालियां लेकर दिल्ली जाएंगे। इससे लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब होगी। लेकिन अब 6 दिसंबर को किसान पैदल दिल्ली जाएंगे। मरजीवड़े जत्था के लिए हरियाणा में चार पढ़ाव रखे गए हैं, पांचवां पड़ाव दिल्ली होगा। दिल्ली जाने के लिए पूरी प्लानिंग के साथ किसान आगे बढ़ेंगे। जत्था पहले जग्गी सिटी अंबाला में रुकेगा। फिर मोहड़ा मंडी, खानपुर, जट्टा के और पीपली में जत्था पहुंचेगा। जत्थे के आगे बढ़ने का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे का रहेगा। किसान रात को सड़कों पर रात गुजारेंगे। केवल MSP कानून चाहते हैं किसान पंधेर ने कहा कि 18 फरवरी के बाद सरकार की किसानों से बातचीत बंद की गई है। भाजपा प्रवक्ता सिर्फ मीडिया में ही बातें करते हैं। असलियत यह है कि खुद पीयूष गोयल कह चुके हैं कि वह कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग चाहते हैं जबकि, किसान MSP कानून चाहते हैं। पंधेर ने कहा कि इस समय सदन चल रहा है। देखना है कि कितने लोगों ने किसानों की बातों को सदन में उठाया? हम सिर्फ MSP कानून की बात कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में भी कहा गया कि किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहा। इसलिए किसान MSP कानून की मांग कर रहा है। हिरासत से छोड़े डल्लेवाल की सुरक्षा में किसान तैनात किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर से हिरासत में लेने के बाद से किसान अलर्ट पर हैं। डल्लेवाल की सुरक्षा खुद किसानों ने संभाल ली है। फार्मर फोर्स की तरह करीब 70 किसान मोर्चे के दोनों तरफ तैनात हैं। डल्लेवाल के पास किसान 4-4 घंटे की शिफ्ट में पहरा दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि 26 नवंबर को पंजाब पुलिस ने डल्लेवाल को हिरासत में लिया था। तब उनका वजन करीब 86.800 किलोग्राम था। वहां से आने के बाद उनका वजन 4 किलो घट गया है। वह 26 नवंबर से ही मरणव्रत पर हैं। डल्लेवाल के लिए मोर्च पर नई स्टेज बनाई गई है। आज से वह यहीं बैठकर अपना मरणव्रत जारी रखेंगे। स्टेज के आसपास भी किसानों की ड्यूटी लगाई गई है। 6 राज्य के किसान नेताओं की मीटिंग हुई शनिवार को किसान मजदूर मोर्चा ने 6 राज्यों के किसान संगठनों के नेताओं के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता केरल के किसान नेता पीटी जोन और पंजाब के गुरअमनीत सिंह मांगट ने की। 6 दिसंबर को दिल्ली कूच की तैयारी को लेकर सभी संगठनों के बीच सहमति बन गई है। बैठक में लंगरों की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और वालंटियर्स की संख्या पर चर्चा की गई। इस जत्थे में सिर्फ पंजाब-हरियाणा ही नहीं, देशभर से 6 राज्यों के किसान शामिल होंगे। डल्लेवाल ने कहीं 3 अहम बातें… 1. मुझे जहां रखा, वहां मोबाइल ले जाने की परमिशन नहीं थी लुधियाना DMC अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा- मुझे रात खनौरी से उठाया और अस्पताल में दाखिल किया। मुझे जहां रखा, वहां मोबाइल ले जाने की परमिशन नहीं थी। दूसरे मरीजों को भी मोबाइल नहीं लाने दिया। सच्चाई ये थी कि मुझे यहां नजरबंद रखा गया। मैं किसानों की मेहनत की वजह से बाहर आया हूं। 2. टेस्ट करने की कई कोशिशें की ये लोग बहुत कोशिश करते रहे कि मुझे ट्रीटमेंट दे दें। ब्लड टेस्ट, दवा देने, टेस्ट करने की कई कोशिशें की। अगर मुझे मरणव्रत पर नहीं बैठना होता तो पुलिसवालों की चाय पी लेता। 3. हमारा पंजाब से कोई झगड़ा नहीं लड़ाई 13 फरवरी से शुरू हुई। ये लड़ाई किसानी का फ्यूचर बचाने के लिए है। इस लड़ाई को शांतिमय तरीके से ऊपर ले जाने का एक ही तरीका बचता है कि नेता अपने प्राणों की आहूति देने की तैयारी करें। पंजाब सरकार ने जो किया, वो केंद्र की बुक्कल में बैठकर किया। हमारा पंजाब से कोई झगड़ा ही नहीं है। पंजाब सरकार को हमसे कोई लेना देना ही नहीं है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल सातवें दिन में प्रवेश कर गई है। उनका वजन करीब 5 किलो कम हो गया है। चलने पर उनकी सांस फूलती है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है। कैंसर के मरीज होने के बावजूद वह दवा नहीं ले रहे हैं। वह अकेले नहीं हैं, 6 दिसंबर को मरजीवड़े जत्था दिल्ली कूच करेगा। यह वह जत्था है जो जिंदगी और मौत की परवाह किए बिना आगे बढ़ेगा। सरवन सिंह पंधेर ने रविवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि सरकार के पास बातचीत के लिए 5 दिसंबर तक का समय है। केंद्र ने 18 जनवरी के बाद से उनसे बातचीत बंद कर दी है। यही वजह है कि किसानों को यह कदम उठाना पड़ रहा है। ‘हम पैदल दिल्ली जाएंगे’ उन्होंने कहा कि किसानों पर इल्जाम लगाए गए कि वे ट्रेक्टर ट्रालियां लेकर दिल्ली जाएंगे। इससे लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब होगी। लेकिन अब 6 दिसंबर को किसान पैदल दिल्ली जाएंगे। मरजीवड़े जत्था के लिए हरियाणा में चार पढ़ाव रखे गए हैं, पांचवां पड़ाव दिल्ली होगा। दिल्ली जाने के लिए पूरी प्लानिंग के साथ किसान आगे बढ़ेंगे। जत्था पहले जग्गी सिटी अंबाला में रुकेगा। फिर मोहड़ा मंडी, खानपुर, जट्टा के और पीपली में जत्था पहुंचेगा। जत्थे के आगे बढ़ने का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे का रहेगा। किसान रात को सड़कों पर रात गुजारेंगे। केवल MSP कानून चाहते हैं किसान पंधेर ने कहा कि 18 फरवरी के बाद सरकार की किसानों से बातचीत बंद की गई है। भाजपा प्रवक्ता सिर्फ मीडिया में ही बातें करते हैं। असलियत यह है कि खुद पीयूष गोयल कह चुके हैं कि वह कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग चाहते हैं जबकि, किसान MSP कानून चाहते हैं। पंधेर ने कहा कि इस समय सदन चल रहा है। देखना है कि कितने लोगों ने किसानों की बातों को सदन में उठाया? हम सिर्फ MSP कानून की बात कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में भी कहा गया कि किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहा। इसलिए किसान MSP कानून की मांग कर रहा है। हिरासत से छोड़े डल्लेवाल की सुरक्षा में किसान तैनात किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर से हिरासत में लेने के बाद से किसान अलर्ट पर हैं। डल्लेवाल की सुरक्षा खुद किसानों ने संभाल ली है। फार्मर फोर्स की तरह करीब 70 किसान मोर्चे के दोनों तरफ तैनात हैं। डल्लेवाल के पास किसान 4-4 घंटे की शिफ्ट में पहरा दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि 26 नवंबर को पंजाब पुलिस ने डल्लेवाल को हिरासत में लिया था। तब उनका वजन करीब 86.800 किलोग्राम था। वहां से आने के बाद उनका वजन 4 किलो घट गया है। वह 26 नवंबर से ही मरणव्रत पर हैं। डल्लेवाल के लिए मोर्च पर नई स्टेज बनाई गई है। आज से वह यहीं बैठकर अपना मरणव्रत जारी रखेंगे। स्टेज के आसपास भी किसानों की ड्यूटी लगाई गई है। 6 राज्य के किसान नेताओं की मीटिंग हुई शनिवार को किसान मजदूर मोर्चा ने 6 राज्यों के किसान संगठनों के नेताओं के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता केरल के किसान नेता पीटी जोन और पंजाब के गुरअमनीत सिंह मांगट ने की। 6 दिसंबर को दिल्ली कूच की तैयारी को लेकर सभी संगठनों के बीच सहमति बन गई है। बैठक में लंगरों की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और वालंटियर्स की संख्या पर चर्चा की गई। इस जत्थे में सिर्फ पंजाब-हरियाणा ही नहीं, देशभर से 6 राज्यों के किसान शामिल होंगे। डल्लेवाल ने कहीं 3 अहम बातें… 1. मुझे जहां रखा, वहां मोबाइल ले जाने की परमिशन नहीं थी लुधियाना DMC अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा- मुझे रात खनौरी से उठाया और अस्पताल में दाखिल किया। मुझे जहां रखा, वहां मोबाइल ले जाने की परमिशन नहीं थी। दूसरे मरीजों को भी मोबाइल नहीं लाने दिया। सच्चाई ये थी कि मुझे यहां नजरबंद रखा गया। मैं किसानों की मेहनत की वजह से बाहर आया हूं। 2. टेस्ट करने की कई कोशिशें की ये लोग बहुत कोशिश करते रहे कि मुझे ट्रीटमेंट दे दें। ब्लड टेस्ट, दवा देने, टेस्ट करने की कई कोशिशें की। अगर मुझे मरणव्रत पर नहीं बैठना होता तो पुलिसवालों की चाय पी लेता। 3. हमारा पंजाब से कोई झगड़ा नहीं लड़ाई 13 फरवरी से शुरू हुई। ये लड़ाई किसानी का फ्यूचर बचाने के लिए है। इस लड़ाई को शांतिमय तरीके से ऊपर ले जाने का एक ही तरीका बचता है कि नेता अपने प्राणों की आहूति देने की तैयारी करें। पंजाब सरकार ने जो किया, वो केंद्र की बुक्कल में बैठकर किया। हमारा पंजाब से कोई झगड़ा ही नहीं है। पंजाब सरकार को हमसे कोई लेना देना ही नहीं है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
खन्ना में बेटे ने किया पिता का मर्डर:सिर में मारा डंडा, पड़ोसियों ने पकड़ा, कमरे में बंद किया, दादी की कर चुका हत्या
खन्ना में बेटे ने किया पिता का मर्डर:सिर में मारा डंडा, पड़ोसियों ने पकड़ा, कमरे में बंद किया, दादी की कर चुका हत्या पुलिस जिला खन्ना के समराला थान अधीन आते गांव गहलेवाल में एक बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। घर में झगड़े के बाद लकड़ी का मोटा डंडा पिता के सिर में मारा गया। शरीर पर भी कई वार किए गए, जिससे 55 वर्षीय जसविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी भागने की फिराक में था। लेकिन पड़ोसियों ने उसे कमरे में ही बंद कर दिया और पुलिस को बुलाकर हवाले किया। आरोपी की पहचान प्रभजोत सिंह (24) के तौर पर हुई है। आरोप है कि ढाई साल पहले भी प्रभजोत ने अपनी दादी का मर्डर कर दिया था। एक बार घर में झगड़े के दौरान अपनी मां का सिर फोड़ दिया था। पड़ोसियों को शक हुआ गांव निवासी जसप्रीत सिंह ने बताया कि गत रात्रि करीब 8 बजे प्रभजोत सिंह दीवारों के ऊपर से बार बार देख रहा था। कभी दरवाजे से देख रहा था। उसके पड़ोसी ने भी उसे फोन करके कहा कि कोई गड़बड़ी लग रही है। प्रभजोत कोई नुकसान कर सकता है। क्योंकि, उसके पास लकड़ी का डंडा और लोहे का दाह था। जसप्रीत के अनुसार उन्होंने देखा तो प्रभजोत कमरे के दरवाजे के पीछे खड़ा था, जिसे पहले कमरे में बंद कर दिया गया। बाद में देखा कि दूसरे कमरे में लहूलुहान हालत में प्रभजोत का पिता जसविंदर सिंह पड़ा था। लकड़ी के बाले को खून लगा हुआ था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर प्रभजोत को हिरासत में लिया और शव को सिविल अस्पताल समराला ले गए। मर्डर केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार समराला थाने के एसएचओ दविंदरपाल सिंह ने बताया कि प्रभजोत सिंह ने अपने पिता का मर्डर किया है। पुलिस ने पूर्व सरपंच बूटा सिंह की शिकायत पर मर्डर केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूर्व सरपंच ने अपने बयानों में लिखवाया कि गांव में जसविंदर सिंह अपनी पत्नी और बेटे संग रहता था। वह मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं। इसी वजह से रोजाना लड़ाई झगड़ा करते रहते थे। इस केस में रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड में पूछताछ होगी कि आखिरकार प्रभजोत ने अपने पिता को मौत के घाट क्यों उतारा। दोनों में झगड़ा किस बात को लेकर हुआ और तकरार इतना क्यों बढ़ा। इन सभी पहलुओं को लेकर रिमांड के दौरान पूछताछ करेंगे।
नवांशहर में सतलुज नदी में डूबे मामा भांजा:पैर फिसलने से दरिया में गिरा बच्चा, बचाने के लिए कूदा था युवक
नवांशहर में सतलुज नदी में डूबे मामा भांजा:पैर फिसलने से दरिया में गिरा बच्चा, बचाने के लिए कूदा था युवक नवांशहर जिले के आंसरों गांव के नजदीक बंदली शेर की दरगाह के पास सतलुज दरिया के किनारे खड़े एक 14 वर्षीय युवक का पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गया। सेक्टर 38 के रहने वाले 34 साल के रमन कुमार ने भी नदी में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी बाहर नहीं आ सका और पानी के तेज बहाव में बह गया। नदी में गिरा लड़का मौके से मिली जानकारी के अनुसार गांव आंसरों के पास जो धार्मिक स्थल हैं। वहां पर संत बाबा केहर सिंह जी की बरसी आज पीर बाबा बांदली शेर में मनाई जा रही थी और इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। एक परिवार खरड़ से भी आया था और इस परिवार से एक 14 साल का लड़का अंश वालिया नजदीक पड़ते सतलुज दरिया के किनारे पर पहुंचा और पानी देख रहा था कि अचानक पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया। सतलुज दरिया में गिरते अंश को उसके मामा ने बचाने के लिए वह तुरंत पानी में कूद गया लेकिन तेज बहाव में वह भी बह गया। गोताखोर की टीम खोजने में जुटी स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी चौंकी आंसरों पुलिस को दी। जहां से एएसआई लक्ष्मण दास पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत रोपड़ से गोताखोरों को बुलाया और मामा भांजे की तलाश शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक गोताखोर अभी भी दोनों की तलाश कर रहे थे। प्रशासन के आदेश के बाद भी जा रहे लोग गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सतलुज नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए थे। प्रशासन के आदेश के बावजूद लोग दरिया और नहरों में स्नान कर रहे हैं। जिससे अक्सर ऐसी घटनाएं हो रही हैं।
पंजाब में घर में घुसकर महिला की हत्या:4 महीने के बच्चे को दूध पिला रही थी; दीवार फांदकर घुसे बदमाशों ने गोलियां मारी
पंजाब में घर में घुसकर महिला की हत्या:4 महीने के बच्चे को दूध पिला रही थी; दीवार फांदकर घुसे बदमाशों ने गोलियां मारी पंजाब के अमृतसर में दो पक्षों की रंजिश में 35 साल की महिला का घर में घुसकर कत्ल कर दिया गया। ये घटना तब हुई जब महिला अपने घर में अकेली थी और अपने 4 महीने के बच्चे को दूध पिला रही थी। बच्ची सही सलामत है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया है, जबकि 6 आरोपी अभी फरार हैं। घटना अमृतसर के कस्बा राजासांसी में हुई। दो पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही थी। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी दीवार फांद भगवंत उर्फ मन्ना भट्टी के घर में घुस आए। आरोपियों ने महिला के पति मन्ना के बारे में पूछा। इसके बाद दो गोलियां चलाईं, जिसमें 30 साल की हरजिंदर कौर की मौत हो गई। घटना के बाद डीएसपी करण शर्मा, एसएचओ अजयपाल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने जानकारी दी कि इस मामले के दो मुख्य आरोपी लव और निशान हैं, जिन्होंने घर में घुस कर गोलियां मारी हैं। इस मामले में 6 और आरेपियों को नामजद किया गया है। जिनमें से दो कुलदीप व अजय को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की धरपकड़ की कोशिश को शुरू कर दिया गया है। परिवार के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू की गई है। रात हुआ था झगड़ा, सुबह लड़के पहुंचे घर
पीड़ित पक्ष के हरभेज सिंह ने बताया कि इनकी पुरानी रंजिश थी। दो दिन पहले ही इनका कचहरी में दोबारा झगड़ा हो गया था। राजासांसी के ही आरोपी लड़कों ने रात को पीड़ित परिवार को धमकियां देना शुरू कर दिया था। रात आरोपियों ने फोन पर पीड़ित पक्ष को अड्डे पर लड़ने के लिए बुलाया था। लेकिन उनका भाई लड़ना नहीं चाहता था और वे शहीदां साहिब चला गया। आरोपियों ने फोन कर उन्हें बुलाया, जब भाई ना आया तो आरोपी घर मे आ गए। आरोपी ने उनकी भाभी घर में अकेली थी और उसे गोलियां मार दी। पति को फोन कर आरोपियों के बारे में बताया था
घटना के चंद मिनट पहले ही मृतक हरजिंदर कौर ने अपने पति को फोन किया था। मृतक ने फोन पर जानकारी दी थी कि दो व्यक्ति दीवार फांद कर घर में आए हैं। धमकियां दे रहे हैं और आपके बारे में पूछ रहे हैं। इसके बाद आरोपियों ने हरजिंदर कौर पर गोलियां बरसा दीं।