पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां आज लुधियाना पहुंच रहे है। खुड्डियां पीएयू में आयोजित किसान व वैटर्नरी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किसान व पशुपालन मेले में शिरकत करेंगे। सूचना है कि आज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी किसान मेले में पहुंच सकते है लेकिन अभी प्रशासनिक किसी अधिकारी ने पुष्टी नहीं की।आज बेहतर कृषि व पशुपालन करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा। मेला यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. सतबीर सिंह गोसल की देख-रेख में आयोजित किया जा रहा है। 200 से अधिक लगेंगे स्टॉल मेले में 200 से अधिक स्टॉल लग रहे है जिनमें अलग-अलग बीज, कीटनाशक दवाइयां और पशुओं की खुराक संबंधी प्रोडक्ट डिस्प्ले होगे। जानकारी देते हुए डा. सतबीर सिंह गोसल ने कहा कि यूनिवर्सिटी किसान मेला 1967 में शुरू किया गया था। यह किसानों तक नई तकनीक पहुंचाने के लिए एक सार्थक कदम है। मेले में किसानों को कृषि संबंधी नई-नई तकनीक व मशीनरी के बारे जानकारी मिलती है। मेले से सिखलाई लेने के बाद किसान उत्तम खेती कर सकता है। वहीं बेहतर रोजगार को बढ़ावा मिलता है। मेले का थीम ‘कुदरती स्त्रोत बचाओ सू लई खुशहाली लेयाओ’ रखा गया है। मेले में किसानों के लिए नर्सरी पालन की टैक्नीक, रसोई बगीची का माडल, बागबानी की फसल की नई किस्मों, मिनी हर्बल गार्डन, वर्मी कंपोस्ट यूनिट, संयुक्त खेती प्रणाली यूनिट, जैविक उत्पादन तकनीक सहित अन्य कई तरह की जानकारी मुहैया करवाई जाएगी।
किसान गेट नंबर 1,2 5 और 8 पर पार्क करेंगे छोटे वाहन
एडीशनल डायरैक्टर संचार डा. तेजिन्द्र सिंह रियाड़ ने बताया कि किसान गेट नंबर 1,2,5 और 8 के पास बनी पार्किंग में अपने छोटे वाहन पार्क करके मेले में एंट्री लेंगे। मेले में किसी को भी वाहन लेकर आने का अनुमति नहीं होगी। अलग-अलग शहरों, गांवों से आने वाले किसानों के वाहनों की पार्किंग फिरोजपुर रोड और आस-पास के इलाकों को प्रभावित न करें, इसके लिए पीएयू के अंदर ही इंतजाम किए गए है। पीएयू में पांच जगह पार्किंग की व्यवस्था है जहां करीब 5 से अधिक गाड़ियां पार्क होती है। पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां आज लुधियाना पहुंच रहे है। खुड्डियां पीएयू में आयोजित किसान व वैटर्नरी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किसान व पशुपालन मेले में शिरकत करेंगे। सूचना है कि आज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी किसान मेले में पहुंच सकते है लेकिन अभी प्रशासनिक किसी अधिकारी ने पुष्टी नहीं की।आज बेहतर कृषि व पशुपालन करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा। मेला यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. सतबीर सिंह गोसल की देख-रेख में आयोजित किया जा रहा है। 200 से अधिक लगेंगे स्टॉल मेले में 200 से अधिक स्टॉल लग रहे है जिनमें अलग-अलग बीज, कीटनाशक दवाइयां और पशुओं की खुराक संबंधी प्रोडक्ट डिस्प्ले होगे। जानकारी देते हुए डा. सतबीर सिंह गोसल ने कहा कि यूनिवर्सिटी किसान मेला 1967 में शुरू किया गया था। यह किसानों तक नई तकनीक पहुंचाने के लिए एक सार्थक कदम है। मेले में किसानों को कृषि संबंधी नई-नई तकनीक व मशीनरी के बारे जानकारी मिलती है। मेले से सिखलाई लेने के बाद किसान उत्तम खेती कर सकता है। वहीं बेहतर रोजगार को बढ़ावा मिलता है। मेले का थीम ‘कुदरती स्त्रोत बचाओ सू लई खुशहाली लेयाओ’ रखा गया है। मेले में किसानों के लिए नर्सरी पालन की टैक्नीक, रसोई बगीची का माडल, बागबानी की फसल की नई किस्मों, मिनी हर्बल गार्डन, वर्मी कंपोस्ट यूनिट, संयुक्त खेती प्रणाली यूनिट, जैविक उत्पादन तकनीक सहित अन्य कई तरह की जानकारी मुहैया करवाई जाएगी।
किसान गेट नंबर 1,2 5 और 8 पर पार्क करेंगे छोटे वाहन
एडीशनल डायरैक्टर संचार डा. तेजिन्द्र सिंह रियाड़ ने बताया कि किसान गेट नंबर 1,2,5 और 8 के पास बनी पार्किंग में अपने छोटे वाहन पार्क करके मेले में एंट्री लेंगे। मेले में किसी को भी वाहन लेकर आने का अनुमति नहीं होगी। अलग-अलग शहरों, गांवों से आने वाले किसानों के वाहनों की पार्किंग फिरोजपुर रोड और आस-पास के इलाकों को प्रभावित न करें, इसके लिए पीएयू के अंदर ही इंतजाम किए गए है। पीएयू में पांच जगह पार्किंग की व्यवस्था है जहां करीब 5 से अधिक गाड़ियां पार्क होती है। पंजाब | दैनिक भास्कर