पंजाब में निकाय चुनावों के लिए आज वोटिंग:44 नगर कौंसिल और नगर पंचायतों में आम चुनाव; 18 लाख वोटर करेंगे मतदान

पंजाब में निकाय चुनावों के लिए आज वोटिंग:44 नगर कौंसिल और नगर पंचायतों में आम चुनाव; 18 लाख वोटर करेंगे मतदान

पंजाब में नगर निगम के साथ प्रदेश की 44 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में आज चुनाव हो रहे हैं। इसके साथ ही कुछ नगर परिषदों व नगर पंचायतों में आज उप-चुनाव भी होंगे। चुनाव आयोग की तरफ से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 5 नगर निगमों को छोड़ 18.66 लाख के करीब मतदाता इन चुनाव व उप-चुनावों में मतदान करेंगे। चुनाव आयोग की तरफ से इन 44 नगर परिषदों व नगर पंचायतों में आम चुनावों के अलावा उप-चुनावों के वोटरों की गिनती अलग से जारी नहीं किया गया। लेकिन एक अनुमान के अनुसार आज इन चुनावों व उप-चुनावों में 18.66 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। 719 बूथों पर होंगे चुनाव 44 नगर परिषदों व नगर पंचायतों के ये चुनाव व उप-चुनावों कुल 604 वार्डों में होने वाले हैं। चुनाव सही ढंग से हों, इसके लिए चुनाव आयोग ने 719 बूथ बनाए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर इन बूथों पर थ्री लेयर सुरक्षा रहेगी। बूथ के अंदर व बाहर सुरक्षाकर्मियों के अलावा यहां रिजर्व टुकड़ियां भी तैनात की गई हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना के समय तुरंत एक्शन में आ सकें। जाने कहां हो रहे चुनाव पंजाब में नगर निगम के साथ प्रदेश की 44 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में आज चुनाव हो रहे हैं। इसके साथ ही कुछ नगर परिषदों व नगर पंचायतों में आज उप-चुनाव भी होंगे। चुनाव आयोग की तरफ से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 5 नगर निगमों को छोड़ 18.66 लाख के करीब मतदाता इन चुनाव व उप-चुनावों में मतदान करेंगे। चुनाव आयोग की तरफ से इन 44 नगर परिषदों व नगर पंचायतों में आम चुनावों के अलावा उप-चुनावों के वोटरों की गिनती अलग से जारी नहीं किया गया। लेकिन एक अनुमान के अनुसार आज इन चुनावों व उप-चुनावों में 18.66 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। 719 बूथों पर होंगे चुनाव 44 नगर परिषदों व नगर पंचायतों के ये चुनाव व उप-चुनावों कुल 604 वार्डों में होने वाले हैं। चुनाव सही ढंग से हों, इसके लिए चुनाव आयोग ने 719 बूथ बनाए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर इन बूथों पर थ्री लेयर सुरक्षा रहेगी। बूथ के अंदर व बाहर सुरक्षाकर्मियों के अलावा यहां रिजर्व टुकड़ियां भी तैनात की गई हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना के समय तुरंत एक्शन में आ सकें। जाने कहां हो रहे चुनाव   पंजाब | दैनिक भास्कर