नौतपा की शुरुआत के साथ ही पंजाब में तापमान एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गया है। 24 घंटों में राज्य के औसतन तापमान में 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली। मौसम विभाग ने आज ओरेंज अलर्ट, जबकि अगले दो दिन रेड अलर्ट जारी किया है। आज पंजाब का तापमान एक बार फिर 45 डिग्री को पार कर जाएगा। वहीं, पंजाब ने केरल के साथ बिजली समझौता किया है, जो हल्की राहत देगा। मौसम विभाग की तरफ से सांझा की गई जानकारी के अनुसार नौतपा के दूसरे दिन पंजाब के सभी 23 जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, सोमवार पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, बरनाला और मानसा में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां तापामन रविवार 46 डिग्री को पार कर सकता है। पंजाब में रेड अलर्ट की चेतवानी फिलहाल दो दिन के लिए जारी की गई है। अगर पारा अधिक बढ़ा तो अनुमान है कि इस साल बीते सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं। केरल देगा पंजाब को राहत गर्मियों में भारी बारिश के कारण केरल में बिजली की खपत में कमी आई। केरल राज्य बिजली बोर्ड (KSEB) टैंडर के माध्यम से खरीदी गई सरप्लस बिजली को पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन को लौटाएगा। केरल के बिजली मंत्री के. कृष्णनकुट्टी के कार्यालय से बीते शुक्रवार 24 मई को कहा कि पंजाब 2025 की गर्मियों के मौसम के दौरान केरल को बिजली लौटाएगा। केरल द्वारा आपूर्ति की गई बिजली के लिए पंजाब अतिरिक्त 5% वापस करेगा। यह बिजली विनिमय समझौता 1 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2025 तक प्रभावी रहेगा। 2 जून तक नौपता प्रभावी जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों के लिए आता है तो उन पंद्रह दिनों के पहले नौ दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते हैं। इन्हीं शुरुआती नौ दिनों को नौतपा के नाम से जाना जाता है। ज्येष्ठ मास की ग्रीष्म ऋतु में नौतपा को अधिक गर्मी का संकेत माना जाता है। नौतपा शुक्ल पक्ष में आर्द्रा नक्षत्र से 9 नक्षत्रों तक यानी 9 दिनों तक रहता है। हालांकि यह आवश्यक नहीं है कि नौतपा में अधिक गर्मी हो। भारत में नौतपा की शुरुआत 25 मई से हो चुकी है और ये 2 मई तक प्रभावी रहेगा। मौसम विभाग ने चेतावनी की जारी – गर्मी व धूप से बचें। – पर्याप्त पानी पिएं। – हल्के- हल्के रंग के ढीले सूती कपड़ें पहनें। – सिर को टोपी या छतरी से ढकें। – शिशुओं, बुजुर्गों व पुरानी बीमारी से ग्रस्त लोगों को गर्मी व धूप के संपर्क में ना आने दें। – खेतों में काम करने वाले किसान व मजदूरों को सुबह व शाम के समय काम करने की चेतावनी। – चक्कर आना, मतली, तेज दिल की धड़कन और बेहोशी के समय तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। जाने पंजाब के शहरों का तापमान अमृतसर- बीते दिन अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री दर्ज। आज 44 डिग्री के पार होने की संभावना। जालंधर- शनिवार अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री दर्ज। आज 45 डिग्री तक पहुंचने के आसार बने। लुधियाना- बीती शाम अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री दर्ज किया गया। आज तापमान 44 डिग्री के करीब रहने का अनुमान। पटियाला- शनिवार अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री दर्ज किया गया। आज ये तापमान 44 डिग्री के पार जाने का अनुमान। मोहाली- बीती शाम तापमान 41.6 डिग्री दर्ज किया गया। आज ये तापमान 29.2 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। नौतपा की शुरुआत के साथ ही पंजाब में तापमान एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गया है। 24 घंटों में राज्य के औसतन तापमान में 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली। मौसम विभाग ने आज ओरेंज अलर्ट, जबकि अगले दो दिन रेड अलर्ट जारी किया है। आज पंजाब का तापमान एक बार फिर 45 डिग्री को पार कर जाएगा। वहीं, पंजाब ने केरल के साथ बिजली समझौता किया है, जो हल्की राहत देगा। मौसम विभाग की तरफ से सांझा की गई जानकारी के अनुसार नौतपा के दूसरे दिन पंजाब के सभी 23 जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, सोमवार पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, बरनाला और मानसा में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां तापामन रविवार 46 डिग्री को पार कर सकता है। पंजाब में रेड अलर्ट की चेतवानी फिलहाल दो दिन के लिए जारी की गई है। अगर पारा अधिक बढ़ा तो अनुमान है कि इस साल बीते सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं। केरल देगा पंजाब को राहत गर्मियों में भारी बारिश के कारण केरल में बिजली की खपत में कमी आई। केरल राज्य बिजली बोर्ड (KSEB) टैंडर के माध्यम से खरीदी गई सरप्लस बिजली को पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन को लौटाएगा। केरल के बिजली मंत्री के. कृष्णनकुट्टी के कार्यालय से बीते शुक्रवार 24 मई को कहा कि पंजाब 2025 की गर्मियों के मौसम के दौरान केरल को बिजली लौटाएगा। केरल द्वारा आपूर्ति की गई बिजली के लिए पंजाब अतिरिक्त 5% वापस करेगा। यह बिजली विनिमय समझौता 1 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2025 तक प्रभावी रहेगा। 2 जून तक नौपता प्रभावी जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों के लिए आता है तो उन पंद्रह दिनों के पहले नौ दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते हैं। इन्हीं शुरुआती नौ दिनों को नौतपा के नाम से जाना जाता है। ज्येष्ठ मास की ग्रीष्म ऋतु में नौतपा को अधिक गर्मी का संकेत माना जाता है। नौतपा शुक्ल पक्ष में आर्द्रा नक्षत्र से 9 नक्षत्रों तक यानी 9 दिनों तक रहता है। हालांकि यह आवश्यक नहीं है कि नौतपा में अधिक गर्मी हो। भारत में नौतपा की शुरुआत 25 मई से हो चुकी है और ये 2 मई तक प्रभावी रहेगा। मौसम विभाग ने चेतावनी की जारी – गर्मी व धूप से बचें। – पर्याप्त पानी पिएं। – हल्के- हल्के रंग के ढीले सूती कपड़ें पहनें। – सिर को टोपी या छतरी से ढकें। – शिशुओं, बुजुर्गों व पुरानी बीमारी से ग्रस्त लोगों को गर्मी व धूप के संपर्क में ना आने दें। – खेतों में काम करने वाले किसान व मजदूरों को सुबह व शाम के समय काम करने की चेतावनी। – चक्कर आना, मतली, तेज दिल की धड़कन और बेहोशी के समय तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। जाने पंजाब के शहरों का तापमान अमृतसर- बीते दिन अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री दर्ज। आज 44 डिग्री के पार होने की संभावना। जालंधर- शनिवार अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री दर्ज। आज 45 डिग्री तक पहुंचने के आसार बने। लुधियाना- बीती शाम अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री दर्ज किया गया। आज तापमान 44 डिग्री के करीब रहने का अनुमान। पटियाला- शनिवार अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री दर्ज किया गया। आज ये तापमान 44 डिग्री के पार जाने का अनुमान। मोहाली- बीती शाम तापमान 41.6 डिग्री दर्ज किया गया। आज ये तापमान 29.2 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फतेहगढ़ साहिब में नौकरानी और ड्राइवर निकले चोर:कारोबारी के घर की थी चोरी, लाखों के जेवरात, नकदी और वाहन बरामद
फतेहगढ़ साहिब में नौकरानी और ड्राइवर निकले चोर:कारोबारी के घर की थी चोरी, लाखों के जेवरात, नकदी और वाहन बरामद फतेहगढ़ साहिब स्थित एशिया की सबसे बड़ी लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ में करीब एक महीने पहले कारोबारी के घर हुई चोरी की घटना को पुलिस ने ट्रेस कर लिया। इस घटना को अंजाम देने वाली कारोबारी की पूर्व नौकरानी, उसके ड्राइवर पिता और चार अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों से लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवर, डायमंड, आई-फोन, चोरी की रकम से खरीदी कार, दो मोटरसाइकिल बरामद कर लिए गए। फतेहगढ़ साहिब के एसपी (आई) राकेश यादव ने बताया कि करीब एक महीने पहले मंडी गोबिंदगढ़ की चंद्रलोक कालोनी में रहते बड़े कारोबारी गौरव सिंगला व सौरव सिंगला के घर में चोरी हुई थी। 8 मई की शाम को दिल्ली में एक शादी में परिवार गया था। उन्होंने अपने नौकरों को घर की रखवाली के लिए छोड़ा था। रात करीब 12 बजे चार अज्ञात युवक घर का पिछला दरवाजा तोड़कर घर में घुस आए थे, जिन्होंने दोनों नौकरों को बंधक बना लिया और बेडरूम में घुस गए थे। लॉकर तोड़कर लाखों रुपये, दो चांदी के डिनर सेट, सोने-चांदी, हीरे के आभूषण, कीमती धातुएं, चांदी की मूर्तियां और एक आईफोन 15 प्रो चुरा लिया था। दोनों नौकरों को बंधक बनाने के बाद वे फरार हो गए थे। गौरव सिंगला ने दिल्ली से वापस लौट 9 मई को मंडी गोबिंदगढ़ थाने में केस दर्ज कराया था। ऐसे पकड़े गए चोर एसपी यादव ने बताया कि गुरदीप सिंह उर्फ बूटा निवासी तरलोकपुरी मंडी गोबिंदगढ़, करणवीर सिंह निवासी बीड़ कुंबड़ा, सुनील कुमार निवासी फोकल प्वाइंट अजनाली, रकीब खान निवासी गांधी नगर मंडी गोबिंदगढ़ को गिरफ्तार किया। गुरदीप सिंह बूटा के किराए के कमरे से चोरी का सामान मिला। जांच में सामने आया कि गौरव सिंगला के घर नन्नू निवासी दालोमाजरा काम करती थी। नन्नू का पिता तेजिंदर सिंह इनके पास ड्राइवर था। नन्नू ने अपने पिता से मिलकर साजिश रची। उन्होंने घर पर निगरानी रखी। जैसे ही परिवार दिल्ली शादी समारोह मे ंगया तो बाद में अपने साथियों संग मिलकर वारदात कर दी। चोरी के बाद ऐशप्रस्ती में लगे आरोपी चोरी करने के बाद आरोपी ऐशप्रस्ती में लग गए थे। रफीक खान ने चोरी की रकम में से इंडिका कार खरीदी। करणवीर ने नया मोटरसाइकिल खरीदा। गुरदीप सिंह ने यामहा खरीद लिया। नन्नू के हिस्से 3 लाख रुपए आए थे जो उसने अपने एचडीएफसी बैंक खाते में जमा करवा दिए थे। पुलिस ने इस खाते को फ्रीज करवा दिया है। सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
पंजाब के फैक्ट्री मालिक को लॉरेंस की धमकी:दुबई के नंबर से गुर्गा बोला- भाई का मैसेज है, 25 लाख तैयार रखो वर्ना गोली तैयार है
पंजाब के फैक्ट्री मालिक को लॉरेंस की धमकी:दुबई के नंबर से गुर्गा बोला- भाई का मैसेज है, 25 लाख तैयार रखो वर्ना गोली तैयार है पंजाब के जालंधर में फैक्ट्री मालिक को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस के नाम पर धमकी मिली है। दुबई के नंबर से वॉट्सऐप कॉल कर आढ़ती को धमकाया गया। जिसमें कॉल करने वाले ने कहा- “तुम्हारे पास लॉरेंस भाई का मैसेज है, हम 6 माह से रेकी कर रहे हैं। पिस्तौल की गोली पर तेरा नाम लिखा हुआ है। 25 लाख रुपए तैयार रखो। आखिरी में उक्त युवक ने राम राम बोलकर फोन काट दिया।” इसके बाद फैक्ट्री मालिक कारोबारी ने तुरंत इसकी शिकायत फिल्लौर थाने में की। जिसके बाद फिल्लौर के DSP स्वर्णजीत सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फैक्ट्री मालिक ने बताई धमकी की पूरी कहानी 1. बर्फ फैक्ट्री में था तो पहली कॉल आई
पुलिस को शिकायत देते हुए सचिन अग्रवाल ने बताया कि उनकी सैफाबाद में बर्फ की फैक्ट्री, लुधियाना में कॉमर्शियल कंप्यूटर वे-ब्रिज और फिल्लौर की अनाज मंडी में आढ़ती हैं। 21 जुलाई को वह गांव सैफाबाद स्थित बर्फ की फैक्ट्री में थे, तभी शाम करीब 4 बजे उनके पास विदेशी नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई, जिसमें नेटवर्क की समस्या के कारण आवाज साफ नहीं थी। 2. तीन कॉल मिस हुईं, चौथी उठाई तो धमकी मिली
आढ़ती सचिन अग्रवाल ने बताया कि वह किसी कारण से तीन बार फोन नहीं उठा पाए। लेकिन जब दोपहर बाद 4:11 बजे चौथी बार फोन बजा तो उन्होंने फोन उठाया। फोन करने वाले ने उन्हें फिरौती के लिए धमकी देनी शुरू कर दी। 3. कॉल करने वाले ने कहा- तेरे कारोबार की पूरी जानकारी
कारोबारी ने आगे बताया कि धमकी देने वाले ने कहा- ”आप सचिन अग्रवाल हैं, लॉरेंस बिश्नोई का मैसेज आया है कि 25 लाख रुपए तैयार रखें। हम छह महीने से आपकी रेकी कर रहे हैं। आपके बारे में हमें सिर्फ इतना पता है कि आपकी बर्फ की फैक्ट्री है और हाईवे पर कांटा है। 4. ज्यादा होशियार मत होना, गोली तैयार है
धमकी देने वाले ने आगे कहा- आपको ज्यादा होशियार होने की जरूरत नहीं है, गोली आपके लिए तैयार है, जब 25 लाख रुपए तैयार हो जाएं तो इस नंबर पर कॉल करके राम-राम बोलकर फोन काट देना। आढ़ती सचिन अग्रवाल ने बताया कि फोन पर उन्हें धमकी देने वाले व्यक्ति को उनके पूरे कारोबार की जानकारी थी। कारोबारी ने कहा- पुलिस ने कार्रवाई नहीं की
पीड़ित कारोबारी ने मामले की शिकायत थाना फिल्लौर की पुलिस को बीते सोमवार को दी थी। मंगलवार को उक्त आढ़ती ने शिकायत डीएसपी फिल्लौर स्वर्णजीत सिंह को दी थी। पीड़ित ने कहा- वारदात की शिकायत के बाद उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई के लिए अनुरोध किया था। मगर अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। SHO बोले- जांच कर रहे, जल्द आरोपी को ट्रेस कर अरेस्ट करेंगे
इस मामले में थाना फिल्लौर के एसएचओ सुखदेव सिंह ने कहा- ”मामले में शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द आरोपी को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” जेल से इंटरव्यू, पाकिस्तानी डॉन को वीडियो कॉल कर चुका लॉरेंस
लॉरेंस के नाम पर धमकी से कारोबारियों में दहशत है। इसकी वजह यह है कि लॉरेंस भले ही जेल में बंद रहे लेकिन वह अपने नेटवर्क से जुड़ा रहता है। हाल ही में उसके जेल से एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू सामने आ चुके हैं। उसने एक नहीं बल्कि 2-2 लुक में इंटरव्यू दिए थे। हालांकि पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई कि उसने कौन सी जेल से इंटरव्यू दिया। इस वक्त लॉरेंस गुजरात में अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। वहां से उसने कुख्यात पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी से बात की और उसे ईद की बधाई दी। लॉरेंस और भट्टी की वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग भी वायरल हो चुकी है। आतंकी गैंग की तरह लॉरेंस का स्लीपर सेल
आतंकियों की तर्ज पर लॉरेंस गैंग ने अपना ‘स्लीपर सेल’ तैयार कर लिया है। स्लीपर सेल से जुड़े गुर्गे आम लोगों की तरह हमारे बीच में रहते हैं। ये पेशेवर अपराधी नहीं हैं, लेकिन आका (लॉरेंस) का इशारा मिलते ही टारगेट किलिंग करने से भी नहीं चूकते। लॉरेंस गैंग ने ब्रेन वॉश कर स्लीपर सेल में कई नाबालिगों को भी शामिल कर रखा है। ये नाबालिग हथियार सप्लाई, टारगेट किलिंग से लेकर हवाला के जरिए पैसा ठिकाने लगाने का काम कर रहे हैं। इस तथ्य का खुलासा लॉरेंस गैंग के गुर्गों द्वारा राजस्थान में अंजाम दी गई विभिन्न वारदात से जुड़ी जांच और अदालत में दाखिल चार्जशीट में हुआ है। पहली बार बाकायदा ‘स्लीपर सेल’ शब्द का इस्तेमाल किया गया। स्लीपर सेल से जुड़े गुर्गे पुलिस और जांच एजेंसियों से बचने के लिए बॉक्स कॉल के जरिए संपर्क में रहते हैं। बॉक्स कॉल करने के लिए मोबाइल से सिग्नल ऐप कॉल करने के बाद स्पीकर ऑन- हैंड्स फ्री कर बात की जाती है। बॉक्स कॉल करने से कॉल इंटरसेप्ट नहीं की जा सकती है, और ना ही कॉल लोकेट हो पाती है। सलमान खान के पीछे पड़ा गैंगस्टर लॉरेंस
लॉरेंस इस वक्त सलमान खान के पीछे पड़ा है। दरअसल, सलमान पर आरोप है कि 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान राजस्थान के जंगलों में काले हिरण का शिकार किया था। सलमान के अलावा सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम कोठारी पर भी आरोप लगे थे। बिश्नोई समाज ने तब सलमान के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। सलमान को इसके लिए जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा भी सुनाई थी, हालांकि बाद में उन्हें इस मामले में बेल मिल गई। इसी के चलते गैंगस्टर लॉरेंस सलमान खान को मारना चाहता है। वह कोर्ट में पेशी के दौरान इसकी धमकी तक दे चुका है। सलमान खान पर हमले की प्लानिंग में लॉरेंस के कई गुर्गों को दिल्ली और मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। मगर फिर भी लॉरेंस अपने गैंगस्टर के गुर्गों को सलमान खाने के पीछे लगाए हुए हैं। कुछ दिन पहले ही मुंबई में सलमान खान के घर पर फायरिंग की जा चुकी है।
फाजिल्का में लुटेरों का फरमान:जेब में एक हजार रुपए से कम मिलने पर होगी मारपीट, लोगों ने घर से निकलना किया बंद
फाजिल्का में लुटेरों का फरमान:जेब में एक हजार रुपए से कम मिलने पर होगी मारपीट, लोगों ने घर से निकलना किया बंद फाजिल्का जिले के मम्मूखेड़ा गांव में लूटपाट व चोरी की वारदातों का इतना खौफ पैदा हो गया है कि गांव के लोगों ने अब रात के समय घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है l लोगों का कहना है कि इलाके में लुटेरों ने फरमान जारी किया है। अगर उनके हाथ व्यक्ति की जेब से एक हजार से कम रूपया निकला तो लूट करने के साथ साथ मारपीट भी की जाएगीl गांव में लगातार हो रही चोरी की घटना गांव में आरएमपी डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि रात के समय लुटेरों ने एक दो बार उनका पीछा भी किया l लेकिन वह मौके से भाग निकले और उनका बचाव हो गया l पूर्व फौजी कुलदीप कुमार ने कहा कि उनके गांव को पांच लिंक रोड लगती है और हर रोड पर वारदात को अंजाम दिया जा रहा है l गांव के निवासी कुलबीर सिंह पन्नू ने बताया कि पहले गांव के स्कूल में चोरी हुई। मौके पर पुलिस भी पहुंची। लेकिन उसके बाद मंदिर में चोरी हुई। उन्होंने बताया कि अब तक आठ इंजन तक चोरी हो चुके हैं l यहां तक कि बिजली के ट्रांसफार्मरों का 26 बार तेल चोरी हो चुका है l खेत गए किसान से की लूट उन्होंने बताया कि गांव का एक किसान अपनी जमीन पर गया कि रास्ते में लुटेरे उसे रोक तेजधार हथियार के बल पर उससे 800 रुपए की नगदी, मोबाइल व बाइक लूट कर ले गए। लुटेरों ने फरमान जारी किया कि अगर उसकी जेब में हजार रुपया होता तो उसके साथ मारपीट नहीं करनी थी l हालत यह है कि घरों से सोना, नगदी, गैस सिलेंडर, भैंस, बकरियां तक चोरी हो चुके है l लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है l लोगों का आरोप है कि पुलिस का खौफ लुटेरों में खत्म हो चुका है l पुलिस के पास नहीं गई कोई शिकायत इस मामले को लेकर जब फाजिल्का के डीएसपी शूबेग सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके सज्ञान में कोई ऐसा मामला नहीं आया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई शिकायत उनके पास आती है तो, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ने कहा कि फिर भी हम मामले को लेकर लोगों से पूछताछ कर लेते है।