पंजाब के बठिंडा में तख्त श्री दमदमा साहिब पर श्री अकाल तख्त साहिब से धार्मिक सेवा करने के चरण के तहत पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पहुंच गए हैं और उन्होंने तख्त साहिब के दाखिला गेट पर सेवादार के रूप में सेवा संभाली है। उनके हाथ में बरछा है, चारों ओर सुरक्षा के कड़े इंतजाम नजर आ रहे हैं। श्री अकाल तख्त साहिब के सिंह साहिब द्वारा लगाई सेवा इस से पहले श्री अकाल तख्त साहिब में 2 दिन सेवा की, उसके बाद केसगढ़ साहिब 2 दिन सेवा की, तो आज तख्त श्री दमदमा साहिब में पहुंचे है। पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए है। पंजाब के बठिंडा में तख्त श्री दमदमा साहिब पर श्री अकाल तख्त साहिब से धार्मिक सेवा करने के चरण के तहत पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पहुंच गए हैं और उन्होंने तख्त साहिब के दाखिला गेट पर सेवादार के रूप में सेवा संभाली है। उनके हाथ में बरछा है, चारों ओर सुरक्षा के कड़े इंतजाम नजर आ रहे हैं। श्री अकाल तख्त साहिब के सिंह साहिब द्वारा लगाई सेवा इस से पहले श्री अकाल तख्त साहिब में 2 दिन सेवा की, उसके बाद केसगढ़ साहिब 2 दिन सेवा की, तो आज तख्त श्री दमदमा साहिब में पहुंचे है। पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में तीन बदमाशों ने लूटी ऑल्टो कार:निहंगों की वेषभूषा में थे लुटेरें, पिछले 6 दिन में गाड़ी लूट की दूसरी वारदात
लुधियाना में तीन बदमाशों ने लूटी ऑल्टो कार:निहंगों की वेषभूषा में थे लुटेरें, पिछले 6 दिन में गाड़ी लूट की दूसरी वारदात पंजाब के लुधियाना में सरेआम लूटपाट की घटनाएं हो रही है। लोगों से बदमाश कारें तक स्नैच करके ले जा रहे है। पिछले 6 दिनों में कार लूटने का ये दूसरा मामला सामने आया है। जानकारी मुताबिक मंगलवार को निहंग सिंहों की वेषभूषा में आए तीन बदमाशों ने एक किसान को धारदार हथियारों से डरा धमकाकर संगोवाल के पास उसकी मारुति सुजुकी ऑल्टो कार लूट ली। सूचना मिलने पर मराडो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। गांव संगोवाल के मनोहर सिंह ने बताया कि वह किसान है। मंगलवार सुबह वह अपनी ऑल्टो कार से खेतों की ओर जा रहा था। मनोहर सिंह ने बताया कि निहंग बनकर आए तीन बदमाशों ने उसे रुकने का इशारा किया। यह सोचकर कि निहंगों को कुछ मदद की जरूरत होगी, उसने कार रोक दी। गर्दन पर धारदार हथियार तान कर गाड़ी की चाबी ली मनोहर सिंह के मुताबिक बदमाशों ने उसकी गर्दन पर धारदार हथियार तान दिए और चाबी देने को कहा। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। उसने आत्मसमर्पण कर दिया और कार की चाबी उन्हें दे दी। आरोपी अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गए। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस चौकी मराडो के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं। उन्होंने पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है। 8 जनवरी को बाइक सवारों ने लूटी थी ब्रेजा कार
साहनेवाल-डेहलों रोड पर सत्संग भवन के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने गन प्वाइंट पर मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा कार के एक्रेलिक यूनिट को लूट लिया। बदमाशों ने भागने से पहले कार सवार को धमकाने के लिए हवा में दो फायर किए। बदमाश भागते समय अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ गए। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी वापस मौके पर आ गए और उनकी मोटरसाइकिल लूट ले गए। 30 दिसंबर को राजगुरु नगर में कार हुई थी स्नैच
राजगुरु नगर टी-पॉइंट के पास बदमाशों ने गन प्वाइंट पर एक व्यक्ति और उसके दो दोस्तों से कार लूट ली। 20 दिसंबर को शिक्षक की हुंडई वर्ना कार बदमाशों ने लूटी
दुगरी निवासी एक शिक्षक ने अपनी हुंडई वर्ना कार हथियारबंद लुटेरों के हाथों खो दी, जिन्होंने नगर निगम चुनावों से पहले व्यस्त पखोवाल रोड पर अपनी टोयोटा इटियोस कार के साथ उसे रोक लिया, जब पुलिस ने शहर में सुरक्षा बढ़ाने का दावा किया था।
लुधियाना में युवक ने लगाई घर को आग:इलाके के लोगों ने बुझाई, पत्नी से रहता है विवाद, शराब के नशे में किया हंगामा
लुधियाना में युवक ने लगाई घर को आग:इलाके के लोगों ने बुझाई, पत्नी से रहता है विवाद, शराब के नशे में किया हंगामा लुधियाना में आज एक व्यक्ति ने अपने घर में पत्नी से झगड़ा करके खुद ही आग लगा दी। आग का धुआं और लपटें उठती देख तुरंत आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। लोगों की मदद से परिवार को बाहर निकाल कर आग के चपेट में आए दो बाइकों को बाहर निकाला। लेकिन फिर भी दोनों वाहन जल गए। लोगों ने पानी डाल कंट्रोल की आग इलाके के कलोनाइज़र गोपाल कुमार ने बताया कि उन्होंने अक्षय नाम के व्यक्ति को एक मकान पर बेचा है। उन्होंने अक्षय से 6 लाख रुपए लेने है। इलाके के लोग बता रहे हैं कि अक्षय ने अपने घर पर आग लगाई है। लोगों ने फोन किया तो मौके पर पहुंच उक्त युवक को समझाया गया है। ग़नीमत रही कि आग लगने का पता चलते ही लोगों ने तुरंत पानी बुझाकर आग पर कंट्रोल कर लिया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने हिरासत में लिया मकान मालिक इलाके के एक महिला ने कहा कि आग की लपटें देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सबसे पहले जल रही दो बाइकों को बाहर निकाला। उसके बाद बिजली बंद करवाई। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी घटना कैद हो गई। अक्षय कुमार ने इलाके में काफी हंगामा भी किया। मौके पर पुलिस कर्मी पहुंचे जिन्होंने फिलहाल उक्त व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खडूर साहिब में अमृतपाल समर्थकों की AAP कार्यकर्ताओं से झड़प:लालजीत भुल्लर के समर्थन में लगा रहे थे बूथ; मारपीट कर धमकाया गया
खडूर साहिब में अमृतपाल समर्थकों की AAP कार्यकर्ताओं से झड़प:लालजीत भुल्लर के समर्थन में लगा रहे थे बूथ; मारपीट कर धमकाया गया पंजाब के खडूर साहिब हलके में खालिस्तान समर्थक और आजाद उम्मीदवार अमृतपाल सिंह के चुनावी मैदान में उतरने के बाद समीकरण और माहौल दोनों बदलने लगे हैं। नशे के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे अमृतपाल सिंह के समर्थक मनमानी करने लगे हैं। गुरुवार को बूथ लगाने को लेकर अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने आप के एक वालंटियर की पिटाई कर दी। दरअसल, खडूर साहिब के कुछ हलकों में अमृतपाल सिंह के समर्थक दूसरी पार्टियों को बूथ लगाने से भी मना कर रहे हैं। गुरुवार को भी यही हुआ। एक जून को होने वाले चुनाव के लिए खडूर साहिब में बूथ लगाने का काम चल रहा था। इसी दौरान अमृतपाल समर्थक आए और कहने लगे कि गांव में किसी दूसरी पार्टी का बूथ नहीं लगना चाहिए। हाथापाई तक पहुंची बात घटना के बाद पहले AAP वालंटियर और अमृतपाल समर्थकों में पहले बहस शुरू हुई। अंत में अमृतपाल समर्थकों ने AAP वालंटियर्स के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं, अमृतपाल सिंह समर्थकों की तरफ से वालंटियर्स को धमकी भी दी गई। घटना में कई वालंटियर्स को चोटें भी आई हैं। घटना को बताया निंदनीय आप वक्ता ने बताया कि इस निंदनीय घटना की समाज के सभी वर्गों से आलोचना हुई है। इस मनमानी का उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया को खतरे में डालना है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता हिंसा पर वोट को प्राथमिकता देकर इस शर्मनाक कृत्य का करारा जवाब देगी।