पंजाब के बठिंडा में तख्त श्री दमदमा साहिब पर श्री अकाल तख्त साहिब से धार्मिक सेवा करने के चरण के तहत पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पहुंच गए हैं और उन्होंने तख्त साहिब के दाखिला गेट पर सेवादार के रूप में सेवा संभाली है। उनके हाथ में बरछा है, चारों ओर सुरक्षा के कड़े इंतजाम नजर आ रहे हैं। श्री अकाल तख्त साहिब के सिंह साहिब द्वारा लगाई सेवा इस से पहले श्री अकाल तख्त साहिब में 2 दिन सेवा की, उसके बाद केसगढ़ साहिब 2 दिन सेवा की, तो आज तख्त श्री दमदमा साहिब में पहुंचे है। पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए है। पंजाब के बठिंडा में तख्त श्री दमदमा साहिब पर श्री अकाल तख्त साहिब से धार्मिक सेवा करने के चरण के तहत पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पहुंच गए हैं और उन्होंने तख्त साहिब के दाखिला गेट पर सेवादार के रूप में सेवा संभाली है। उनके हाथ में बरछा है, चारों ओर सुरक्षा के कड़े इंतजाम नजर आ रहे हैं। श्री अकाल तख्त साहिब के सिंह साहिब द्वारा लगाई सेवा इस से पहले श्री अकाल तख्त साहिब में 2 दिन सेवा की, उसके बाद केसगढ़ साहिब 2 दिन सेवा की, तो आज तख्त श्री दमदमा साहिब में पहुंचे है। पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में आधी रात पहुंचे DGP गौरव यादव:स्पेशल नाकों पर की चैकिंग,लोगों से पूछा-जांच दौरान किसी ने गलत व्यवहार तो नहीं किया
लुधियाना में आधी रात पहुंचे DGP गौरव यादव:स्पेशल नाकों पर की चैकिंग,लोगों से पूछा-जांच दौरान किसी ने गलत व्यवहार तो नहीं किया पंजाब के DGP गौरव यादव आधी रात करीब 111.30 बजे महानगर लुधियाना पहुंचे। उन्होंने स्पेशल नाकों की चैकिंग की। नाकाबंदियों पर चैकिंग करवा रहे वाहन चालकों से भी उन्होंने बातचीत की। DGP यादव के साथ लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल, डीसीपी रुरल जसकिरनजीत सिंह तेजा भी मौजूद रहे। जैसे ही अचानक DGP गौरव यादव के ओचक निरिक्षण का जिला पुलिस प्रशासन को पता चला तो एकदम से सड़कों पर पुलिस बल तैनात हो गई। हर चौक पर पुलिस कर्मचारियों ने नाकाबंदियां कर दी। नाके पर वाहन चालकों से DGP ने की बातचीत जानकारी मुताबिक चंडीगढ़ रोड पर स्पेशल नाके पर वाहनों की चैकिंग चल रही थी। DGP यादव का काफिला वहां रुका। उन्होंने वाहन चालकों से बातचीत करते हुए उनसे पूछा कि चैकिंग करवाते समय नाके पर कभी किसी पुलिस कर्मी ने गलत व्यवहार तो नहीं किया। गौरव यादव लोगों से बातचीत करके पुलिस की कार्यप्रणाली के बारी भी जमीनी स्तर पर चैक किया। लोगों ने भी DGP यादव को बताया कि वह शहर में पुलिस के चलते सुरक्षित महसूस करते है। वही DGP यादव ने वाहनों की जांच की और पुलिस के द्वारा जांच के लिए लगाये रजिस्टर को भी चैक किया। वहीं पुलिस कर्मचारियों ने DGP यादव क्रिमिनलों को चैक करने वाले एप संबंधी भी जानकारी दी। DGP यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में भी स्पेशल चैकिंग जारी रहेगी। 5 ट्रिपलिंग वाहनों के किये चालान, 2 युवकों को लिया हिरासत में
वही पुलिस ने स्पेशल नाके के दौरान 5 टू व्हीलर वाहनो के ट्रिपलिंग के चालान किये। वही दो युवकों को हिरासत में लिया, जो ड्राइविंग के दौरान शराब के नशे में धुत थे।
स्वच्छ दुकान स्वच्छ पकवान मुहिम के तहत 6 टीमें गठित
स्वच्छ दुकान स्वच्छ पकवान मुहिम के तहत 6 टीमें गठित भास्कर न्यूज | अमृतसर पढ़ाई का स्तर बेहतर करने और बच्चों को माता-पिता की ओर से घर पर भी बेहतर माहौल देने के उद्देश्य से मंगलवार को जिले के लगभग 1300 स्कूलों में मेगा पेरेंट्स टीचर मीट (पीटीएम) करवाई गई। इसमें 85 प्रतिशत पेरेंट्स मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान पेरेंट्स को पीपीटी के माध्यम से स्कूल की अचीवमेंट और मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। शिक्षा विभाग ने मीट के दौरान 7,4 फीट का शपथ बोर्ड या सिग्नेचर बोर्ड लगाने को कहा था। इस पर एक शपथ- ‘मैं अपने बच्चे को हर रोज स्कूल भेजूंगा’ लिखा जाना था। इस पर पेरेंट्स की सहमति दर्ज कराने के लिए उनके हस्ताक्षर और अंगूठे लगवाए जाने थे। मगर कई स्कूलों में यह बोर्ड नहीं थे। रजिस्टर पर ही टीचरों के नाम लिखकर हस्ताक्षर करवा लिए गए। पेरेंट्स सुमन ने बताया कि पीटीएम उनकी बेटी करमपुरा स्कूल में पढ़ती है। उन्हें टीचरों की ओर से बच्चे की परफार्मेंस के बारे में बताया गया। साथ ही उनसे भविष्य में और बेहतर करने के लिए सजेशन भी मांगे गए। मकबूलपुरा की बिमला ने बताया कि बच्चों की शिक्षा के बारे में बताने के बाद उनसे एक फीडबैक फार्म भरवाया गया है। इसमें स्कूल के वातावरण समेत पढ़ाई को लेकर सुझाव देने थे। इस बार शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों के लिए एजेंडा रखे गए थे। इसमें सस्टेनेबल डेवलपमेंट प्रोग्राम, नए सरपंचों का स्वागत और डिजास्टर मैनेजमेंट की जानकारी शामिल किए गए। टीचरों ने पेरेंट्स को जागरूक करने के लिए सस्टेनेबिलिटी डेवलपमेंट कॉर्नर बनाया, इसमें पेरेंट्स को गीले सूखे कचरें को रेडयूज करने, रीयूज करने और रिसाइकल करने की जानकारी दी।
पंजाब में आज बारिश का अलर्ट नहीं:तापमान 0.4 डिग्री बढ़ा, इस महीने नौ फीसदी कम हुई बारिश, 26 से बदलेगा मौसम
पंजाब में आज बारिश का अलर्ट नहीं:तापमान 0.4 डिग्री बढ़ा, इस महीने नौ फीसदी कम हुई बारिश, 26 से बदलेगा मौसम पंजाब में मानसून एक बार फिर से कमजोर पड़ गया है। पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हलकी से मध्यम बारिश हुई है। आज भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। लेकिन बारिश का किसी तरह कोई अलर्ट नहीं है। अब 26 अगस्त के बाद मौसम बदलने के आसार है। हालांकि कल की तुलना में औसत अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री की वृद्धि हुई है। यह सामान्य के करीब बना हुआ है। सबसे अधिक तापमान 37.9 डिग्री बठिंडा में दर्ज किया गया है। 24 घंटों में कई शहरों में दर्ज की गई बारिश राज्य में गत चौबीस घंटों की बात करे तो राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है। इनमें सबसे ज्यादा लुधियाना 26.8 एमएम, पठानकोट 22.4 एमएम, बठिंडा 26.8 एमएम, फरीदकोट 13.2 एमएम, एसबीएस नंबर 5.4 एमएम, बरनाला 26.0 एमएम, संगरूर 18.5 एमएम, रोपड़ 4.0 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं, आज हिमाचल के साथ लगते एरिया में बारिश की संभावना है। इस महीने अब तक 96.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। जबकि इस समय तक 106.1 एमएम बारिश हो जाती है। करीब फीसदी कम बारिश हुई है। पंजाब के बड़े शहरों में दर्ज तापमान अमृतसर – मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री दर्ज किया गया। आज हलके बादल छाएंगे। तापमान 27.0 से 33.0 डिग्री के बीच रहेगा। जालंधर – मंगलवार शाम तापमान 34.2 डिग्री दर्ज किया गया। आज बादल छाएंगे। तापमान 25 से 34 डिग्री के बीच रहेगा। पटियाला – मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री दर्ज किया गया। आज बादल छाएंगे। तापमान 27 डिग्री से 34 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा। मोहाली – अधिकतम तापमान बीते दिन 33.5 डिग्री दर्ज किया गया। बादल छाएंगे । आज तापमान 29 डिग्री से 35 डिग्री के बीच रह सकता है। लुधियाना – मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री दर्ज किया गया। आज बादल छाएंगे। तापमान 29 डिग्री से 35 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा।