पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सरहद पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा गया। इसे सीमा पर ड्यूटी दे रहे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने पकड़ा। यह घुसपैठिया इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) पारकर भारतीय सीमा में पहुंच गया था। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने फैंसिंग के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ में उसने खुद को पाकिस्तानी नागरिक बताया। उसे अमृतसर जिले में राजाताल गांव के पास इंटरनेशनल बॉर्डर पर भारतीय सीमा के अंदर फैंसिंग के पास से पकड़ा गया। तलाशी में उससे 1 मोबाइल फोन और पाकिस्तान का राष्ट्रीय पहचान पत्र के अलावा पाकिस्तानी करंसी के 500 रुपए मिले। उससे कुछ और चीजें भी बरामद की गई। BSF और दूसरी एजेंसियों ने गिरफ्तार किए गए शख्स से प्रारंभिक पूछताछ की। उसके बाद पकड़े गए शख्स को आगे की जांच के लिए पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया। पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सरहद पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा गया। इसे सीमा पर ड्यूटी दे रहे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने पकड़ा। यह घुसपैठिया इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) पारकर भारतीय सीमा में पहुंच गया था। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने फैंसिंग के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ में उसने खुद को पाकिस्तानी नागरिक बताया। उसे अमृतसर जिले में राजाताल गांव के पास इंटरनेशनल बॉर्डर पर भारतीय सीमा के अंदर फैंसिंग के पास से पकड़ा गया। तलाशी में उससे 1 मोबाइल फोन और पाकिस्तान का राष्ट्रीय पहचान पत्र के अलावा पाकिस्तानी करंसी के 500 रुपए मिले। उससे कुछ और चीजें भी बरामद की गई। BSF और दूसरी एजेंसियों ने गिरफ्तार किए गए शख्स से प्रारंभिक पूछताछ की। उसके बाद पकड़े गए शख्स को आगे की जांच के लिए पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में SAD की नई कोर कमेटी गठित:23 मेंबरों को कमेटी में शामिल, पहले बगावत के चलते कमेटी की थी भंग
पंजाब में SAD की नई कोर कमेटी गठित:23 मेंबरों को कमेटी में शामिल, पहले बगावत के चलते कमेटी की थी भंग शिरोमणि अकाली दल (SAD) की तरफ से नई कोर कमेटी का गठन कर दिया गया है। कमेटी में कुल 23 मेंबरों को शामिल किया गया है। जबकि चार विशेष आमंत्रित सदस्य रहेंगे। पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल की तरफ से इस संबंधी फैसला पार्टी की वर्किंग कमेटी में लिया गया है। कमेटी में SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी से लेकर परमजीत सिंह सरना तक के नाम शामिल किए गए हैं। इसके अलावा कई नेताओं को शामिल किया गया। अकाली दल के सीनियर नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर जानकारी दी है। इससे पहले पार्टी में बगावत होने के बाद कोर कमेटी को भंग कर दिया गया था। उस कमेटी प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा से लेकर कई नाम शामिल थे। इन लोगों को कमेटी में दी गई जगह SAD की तरफ से गठित कोर कमेटी में एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी का नाम पहले स्थान पर हैं। इसके बाद बलविंदर सिंह भूंदड़, नरेश गुजराल, गुलजार सिंह राणिके, महेश इन्दर सिंह ग्रेवाल,डॉ. दलजीत सिंह चीमा, जनमेजा सिंह सेखों, अनिल जोशी, शरणजीत सिंह ढिल्लों, बिक्रम सिंह मजीठिया, हीरा सिंह गाबड़िया, परमरजीत सिंह सरना, मंजीत सिंह जीके इकबाल सिंह झूंदा, प्रो. विरसा सिंह वल्टोहा, गुरबचन सिंह बबेहाली, डॉ. सुखविंदर सुखी लखबीर सिंह लोधीनंगल, एनके शर्मा, मनतार सिंह बराड़, हरमीत सिंह संधू, सोहन सिंह ठंडल और बलदेव सिंह खैहरा का नाम शामिल है। यह लोग बनाए गए स्पेशल आमंत्रित सदस्य SAD की तरफ जो आमंत्रित सदस्य बनाए है। उनमें संसद में जो पार्टी का नेता होगा, उसे जगह दी जाएगी। इसके अलावा यूथ अकाली दल के प्रधान, स्त्री अकाली दल के नेता और शिरोमणि अकाली दल के लीगल विंग के हेड को स्पेशल सदस्य बनाया गया है।
PM मोदी से मिली जालंधर की पैरालिंपिक बैडमिंटन प्लेयर:प्रधानमंत्री बोले-पलक तुम्हारी कहानी प्रेरणादायक; खिलाड़ी ने कहा- आपके आशीर्वाद से खुश
PM मोदी से मिली जालंधर की पैरालिंपिक बैडमिंटन प्लेयर:प्रधानमंत्री बोले-पलक तुम्हारी कहानी प्रेरणादायक; खिलाड़ी ने कहा- आपके आशीर्वाद से खुश पंजाब के जालंधर की रहने वाली पलक कोहली ने पेरिस पैरालिंपिक में बैडमिंटन गेम हिस्सा लिया था, मगर वह मेडल नहीं जीत पाई। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में पलक से मुलाकात की और उसे प्रोत्साहित किया। इस दौरान पलक ने अपने संघर्ष की सारी कहानी प्रधानमंत्री को सुनाई और पीएम मोदी ने पलक को आगे के खेल के लिए शुभकामनाएं दी। टोक्यो पैरालिंपिक के बाद पलक कोहली को कैंसर का पता चला था। उन्होंने हाल ही में कैंसर को हराकर पेरिस पैरालिंपिक में जगह बनाई। फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बता दें कि पलक की कोचिंग लखनऊ में हुई है। पीएम बोले- पलक आप लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक से मुलाकात के दौरान जमकर उनकी तारीफ की और कहा कि पलक आपका मामला ऐसा है कि आप कई लोगों को प्रेरणा दे सकती हैं। क्योंकि इतनी कठिनाइयों के बावजूद भी ट्रेन पटरी पर आई, आपकी जिंदगी बनाई। बीच में एक नई बाधा खड़ी हो गई। फिर भी आपने अपना उद्देश्य नहीं छोड़ा है। यह बड़ा सौदा है। आप के लिए बधाई पलक ने कहा कि पैरालिंपिक में जगह बनाने के लिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग ली और फिर अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग हासिल करने के लिए कड़ा संघर्ष किया। पलक ने पीएम को सुनाई बाधाओं भरी कहानी पीएम की तारीफ के दौरान पलक ने जिंदगी में आई बाधाओं के बारे में पीएम मोदी से बताया। पलक ने कहा कि मैं टोक्यो पैरालिंपिक में चौथे स्थान पर रही। इस बार मैं 5वें स्थान पर रहा। इस पैरालिंपिक में मेरी यात्रा बिल्कुल अलग थी। टोक्यो पैरालिंपिक के बाद मुझे बोन ट्यूमर कैंसर का पता चला। यह स्टेज-1 कैंसर था। मैंने ढाई साल तक किसी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया। मैंने पिछले साल वापसी की और मैं बहुत खुश हूं। मैं अपने गौरव सर (पलक के कोच) की मदद से आगे बढ़ी। मेरे कई टूर्नामेंट छूट गए। एशियाई खेलों के दौरान मुझे कोविड हो गया। फिर मैंने विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया और कांस्य पदक जीता। फिर बैक टू बैक पेरिस पैरालिंपिक के लिए क्वालीफाई किया। ज्यादा टूर्नामेंट न खेलने के बाद मेरी रैंक घटकर 38 हो गई, लेकिन फिर मैंने दुनिया में अपनी रैंक चौथी बना ली। मैं पदक तो नहीं जीत सकी लेकिन आपने जो आशीर्वाद दिया उससे मैं बहुत खुश हूं।’ अब मैं 2028 की तैयारी कर रही हूं। बता दें कि पलक का एक हाथ नहीं है और वह शारीरिक रूप से दूसरों के अलग होने के बाद भी कभी हार नहीं मानती।
फाजिल्का में कार की टक्कर से महिला की मौत:दादा और पौता गंभीर घायल, बाइक सवार होकर जा रहे थे तीनों
फाजिल्का में कार की टक्कर से महिला की मौत:दादा और पौता गंभीर घायल, बाइक सवार होकर जा रहे थे तीनों फाजिल्का में लाधुका के नजदीक शनिवार देर शाम एक सड़क हादसा हो गया। बाइक पर सवार होकर अपने पोते सहित जा रहे पति पत्नी को पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी l हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि महिला का पति और पौता जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है l हादसे में घायल हुए नौजवान अजय सिंह ने बताया कि वह ईंट भट्ठे पर काम करते हैं l आज भट्ठे पर मिट्टी आई थी l इसी के तहत वह अपने दादा और दादी के साथ बाइक पर सवार होकर ईंट भट्ठे पर जा रहे थे। गांव लधुका के नजदीक पीछे से आई एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी दादी प्रीतो बाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वह और उसका दादा बुध सिंह जख्मी हो गए l दोनों घायलों को इलाज के लिए फाजिल्का की सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l सूचना पुलिस को दी गई है l अजय सिंह का कहना है कि जहां इस हादसे में उसकी दादी की मौत हुई है l वहीं उसे और उसके दादा को काफी छोटे आई हैं l