पंजाब में मल्लिकार्जुन खड़गे भरेंगे हुंकार:तीन रैलियों को करेंगे संबोधित , होशियापुर, मोगा और अमृतसर में चल रही हैं तैयारियां

पंजाब में मल्लिकार्जुन खड़गे भरेंगे हुंकार:तीन रैलियों को करेंगे संबोधित , होशियापुर, मोगा और अमृतसर में चल रही हैं तैयारियां

पंजाब के चुनावी दंगल में अब कांग्रेस के पार्टी राष्ट्रीय प्रधान मल्लिकार्जुन खड़गे भी हुंकार भरेंगे। पंजाब कांग्रेस ने माझा, दोआबा और मालवा एरिया में उनकी तीन रैलियां कल यानी 28 मई को करवाने की रणनीति बनाई है, जबकि 29 को कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी खुद पंजाब आएंगे। इस दौरान वह पटियाला और लुधियाना में रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी नेताओं की माने तो सारी तैयारियां कर ली गई हैं। ऐसे तैयार किया जा रहा है प्रोग्राम कांग्रेस की तरफ से तैयार किए प्रोग्राम के अनुसार खड़गे की तीन रैलियों में एक अमृतसर लोकसभा हलके, दूसरी होशियापुर लोकसभा हलके में होगी। जबकि एक रैली मोगा जिले के बाघा पुराना में करवाने की रणनीति अभी तक तैयारी की गई। यह सारी रणनीति गत दिवस पंजाब दौरे पर आए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेगुगोपाल से हुई पार्टी नेताओं की मीटिंग के बाद बनाई गई है। इस मीटिंग में वेणुगोपाल ने सारे हलकों को लेकर पार्टी के नेताओं से फीडबैक लिया था। फरवरी में भी पंजाब आए थे खड़गे करीब तीन महीने पहले फरवरी में पंजाब कांग्रेस की तरफ से पार्टी वर्करों की पहली कन्वेंशन करवाई गई थी। इसमें भी पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए थे। यह कन्वेंशन लुधियाना के समराला में संपन्न हुई थी। इसमें 13 हजार से अधिक पार्टी के मेंबरों ने हिस्सा लिया था। उस समय भी खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। साथ ही लोगों से आहवान किया था कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना वरना वह देश के हित्त में नहीं होगा। इससे पहले पंजाब में कांग्रेस के लीडर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की बड़ी रैलियां हो चुकी हैं। जबकि कई नेता व अन्य मेंबर पंजाब के सभी जिलों में सक्रिय है। गत 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 13 सीटों में से 8 जीतने में कामयाब रही थी। वहीं, शिअद व भाजपा को चार व आम आदमी पार्टी को एक सीट मिली थी। पंजाब के चुनावी दंगल में अब कांग्रेस के पार्टी राष्ट्रीय प्रधान मल्लिकार्जुन खड़गे भी हुंकार भरेंगे। पंजाब कांग्रेस ने माझा, दोआबा और मालवा एरिया में उनकी तीन रैलियां कल यानी 28 मई को करवाने की रणनीति बनाई है, जबकि 29 को कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी खुद पंजाब आएंगे। इस दौरान वह पटियाला और लुधियाना में रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी नेताओं की माने तो सारी तैयारियां कर ली गई हैं। ऐसे तैयार किया जा रहा है प्रोग्राम कांग्रेस की तरफ से तैयार किए प्रोग्राम के अनुसार खड़गे की तीन रैलियों में एक अमृतसर लोकसभा हलके, दूसरी होशियापुर लोकसभा हलके में होगी। जबकि एक रैली मोगा जिले के बाघा पुराना में करवाने की रणनीति अभी तक तैयारी की गई। यह सारी रणनीति गत दिवस पंजाब दौरे पर आए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेगुगोपाल से हुई पार्टी नेताओं की मीटिंग के बाद बनाई गई है। इस मीटिंग में वेणुगोपाल ने सारे हलकों को लेकर पार्टी के नेताओं से फीडबैक लिया था। फरवरी में भी पंजाब आए थे खड़गे करीब तीन महीने पहले फरवरी में पंजाब कांग्रेस की तरफ से पार्टी वर्करों की पहली कन्वेंशन करवाई गई थी। इसमें भी पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए थे। यह कन्वेंशन लुधियाना के समराला में संपन्न हुई थी। इसमें 13 हजार से अधिक पार्टी के मेंबरों ने हिस्सा लिया था। उस समय भी खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। साथ ही लोगों से आहवान किया था कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना वरना वह देश के हित्त में नहीं होगा। इससे पहले पंजाब में कांग्रेस के लीडर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की बड़ी रैलियां हो चुकी हैं। जबकि कई नेता व अन्य मेंबर पंजाब के सभी जिलों में सक्रिय है। गत 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 13 सीटों में से 8 जीतने में कामयाब रही थी। वहीं, शिअद व भाजपा को चार व आम आदमी पार्टी को एक सीट मिली थी।   पंजाब | दैनिक भास्कर