संगरूर पहुंचे सीएम भगवंत मान:बोले- बिट्‌टू को लोग सीएम आवास में एंट्री नहीं देंगे, पार्टी नहीं- कानून के मुताबिक होगी कार्रवाई

संगरूर पहुंचे सीएम भगवंत मान:बोले- बिट्‌टू को लोग सीएम आवास में एंट्री नहीं देंगे, पार्टी नहीं- कानून के मुताबिक होगी कार्रवाई

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिह बिट्‌टू द्वारा चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पहुंचने के मामले पर सीएम भगवंत का जवाब आया है। भवानीगढ़ में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जहां मर्जी आ जाओ, लोग दोबारा सीएम हाउस में आपको एंट्री नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि किसी पर फिरौती का मामला हो या घपले का, हम पार्टी नहीं कानून के मुताबिक कार्रवाई करते हैं। सीएम भगवंत मान ने कहा कि बिट्‌टू कभी पिछले गेट तो कभी अगले से आते है। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जहां मर्जी से आ जाओ, लेकिन लोग दोबारा आपको उस घर में एंट्री नहीं करने देंगे। वह एक बार उस घर (सीएम हाउस) में रह चुके हैं। उनके अंदर लालसा उठती है कि वह घर उन्हें मिल जाए। वह मेरा घर नहीं है। वह ढाई-तीन करोड़ लोगों का घर है। लोगों ने उस घर में एंट्री करवानी होती है। वह कभी पिछले तो कभी अगले गेट में खड़े हो जाते हैं। ठीक है, तो कानून अपनी कार्रवाई करेगा। किसी फिरौती या घपले का मामला निकलता है तो हम पार्टी नहीं देखते हैं, कानून के मुताबिक काम काम करते हैं। इस दौरान सीएम ने भवानीगढ़ सब डिवीजन परिसर की नई इमारत का उदघाटन किया। वहीं, सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) के जवान हर्षवीर ड्यूटी के दौरान हादसे में मौत हो गई थी। सीएम ने उनके घर जाकर परिवार से मुलाकात की है। साथ ही परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा, जबकि बैंक एक करोड़ रुपए पहले ही दे चुका है। ड्यूटी के दौरान हुआ था हादसा भवानीगढ़ के बालद कैंचियां के पास करीब एक महीना पहले हादसा हुआ था। इस मौके ड्यूटी पर तैनात SSF के कर्मचारियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दौरान कर्मचारी हर्षवीर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई और घायल कर्मचारी मनदीप सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं, पंजाब सरकार ने सहायता राशि के रूप में 1 करोड़ रुपए व HDFC बैंक की तरफ से भी जीवन बीमा के तहत 1 करोड़ दिए गए थे। केजरीवाल की दिखाई राह पर निकले मान दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सीएम भगवंत मान अब पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं। वह लगातार अधिकारियों से मीटिंगें कर रहे हैं। वहीं, विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं। साथ ही विकास प्रोजेक्टों का शुभारंभ कर रहे हैं। इस दौरान वह पहले अमृतसर, फिर लुधियाना, मानसा और आज संगरूर के दौरे पर हैं। उनकी कोशिश यही है किसी तरीके से लोगों से जुड़ा जाए। इससे पहले दिल्ली में पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भी विधायकों और मंत्रियों को यहीं संदेश दिया था कि दिल्ली हार काे भूलकर लोगों के साथ जुड़े। उनका दिल जीतने की कोशिश करें। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिह बिट्‌टू द्वारा चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पहुंचने के मामले पर सीएम भगवंत का जवाब आया है। भवानीगढ़ में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जहां मर्जी आ जाओ, लोग दोबारा सीएम हाउस में आपको एंट्री नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि किसी पर फिरौती का मामला हो या घपले का, हम पार्टी नहीं कानून के मुताबिक कार्रवाई करते हैं। सीएम भगवंत मान ने कहा कि बिट्‌टू कभी पिछले गेट तो कभी अगले से आते है। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जहां मर्जी से आ जाओ, लेकिन लोग दोबारा आपको उस घर में एंट्री नहीं करने देंगे। वह एक बार उस घर (सीएम हाउस) में रह चुके हैं। उनके अंदर लालसा उठती है कि वह घर उन्हें मिल जाए। वह मेरा घर नहीं है। वह ढाई-तीन करोड़ लोगों का घर है। लोगों ने उस घर में एंट्री करवानी होती है। वह कभी पिछले तो कभी अगले गेट में खड़े हो जाते हैं। ठीक है, तो कानून अपनी कार्रवाई करेगा। किसी फिरौती या घपले का मामला निकलता है तो हम पार्टी नहीं देखते हैं, कानून के मुताबिक काम काम करते हैं। इस दौरान सीएम ने भवानीगढ़ सब डिवीजन परिसर की नई इमारत का उदघाटन किया। वहीं, सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) के जवान हर्षवीर ड्यूटी के दौरान हादसे में मौत हो गई थी। सीएम ने उनके घर जाकर परिवार से मुलाकात की है। साथ ही परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा, जबकि बैंक एक करोड़ रुपए पहले ही दे चुका है। ड्यूटी के दौरान हुआ था हादसा भवानीगढ़ के बालद कैंचियां के पास करीब एक महीना पहले हादसा हुआ था। इस मौके ड्यूटी पर तैनात SSF के कर्मचारियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दौरान कर्मचारी हर्षवीर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई और घायल कर्मचारी मनदीप सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं, पंजाब सरकार ने सहायता राशि के रूप में 1 करोड़ रुपए व HDFC बैंक की तरफ से भी जीवन बीमा के तहत 1 करोड़ दिए गए थे। केजरीवाल की दिखाई राह पर निकले मान दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सीएम भगवंत मान अब पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं। वह लगातार अधिकारियों से मीटिंगें कर रहे हैं। वहीं, विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं। साथ ही विकास प्रोजेक्टों का शुभारंभ कर रहे हैं। इस दौरान वह पहले अमृतसर, फिर लुधियाना, मानसा और आज संगरूर के दौरे पर हैं। उनकी कोशिश यही है किसी तरीके से लोगों से जुड़ा जाए। इससे पहले दिल्ली में पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भी विधायकों और मंत्रियों को यहीं संदेश दिया था कि दिल्ली हार काे भूलकर लोगों के साथ जुड़े। उनका दिल जीतने की कोशिश करें।   पंजाब | दैनिक भास्कर