पंजाब में सुस्त हुआ मानसून:4 जिलों में बारिश का फ्लैश अलर्ट जारी; वेस्टर्न डिस्टरबेंस पाकिस्तान व लो प्रेशर एरिया बंगाल पर अटका

पंजाब में सुस्त हुआ मानसून:4 जिलों में बारिश का फ्लैश अलर्ट जारी; वेस्टर्न डिस्टरबेंस पाकिस्तान व लो प्रेशर एरिया बंगाल पर अटका

पंजाब में मानसून सुस्त होता दिख रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) की तरफ से पंजाब के लिए अगले 6 दिन कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन 4 जिलों में बारिश के असार बन रहे हैं। सुबह 8.30 बजे तक संगरूर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब व लुधियाना में फ्लैश अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के अधिकतर इलाकों में हल्के बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान में 0.9 डिग्री की गिरावट देखने को मिली। राज्य में सर्वाधिक तापमान अमृतसर में 37.3 डिग्री दर्ज किया गया। IMD के अमित कुमार ने बताया कि बंगाल में साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्पन्न हुआ है। इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन के उत्तर की तरफ बढ़ने की संभावनाएं हैं, लेकिन ये भी उत्तराखंड की तरफ मूव करेगा। वहीं, दूसरी तरफ वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिवेट हुआ है, जो पाकिस्तान में अटका हुआ है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन महाराष्ट्र की तरफ बना हुआ है, लेकिन ये भी कमजोर हो रहा है। यही कारण है कि मध्य भारत, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड में अच्छी बारिश हो रही है, लेकिन पंजाब में बादल छाने के बाद भी पर्याप्त बारिश नहीं हो रही है। पंजाब में जारी अलर्ट व बारिश का पूर्वानुमान- 7 जिलों में सामान्य बारिश की संभावनाएं पंजाब के पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा में सामान्य बारिश की संभावनाएं आज बन रही हैं। जबकि अन्य 16 जिलों में हल्की बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। 25-26 अगस्त को भी राज्य के कुछ जिलों में सामान्य बारिश की संभावनाएं हैं। जबकि 27 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के साथ सटे जिलों में अच्छी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं। बीते 24 घंटों में पाकेट रेन रही एक्टिव शुक्रवार पंजाब के कुछ जिलों में पाकेट रेन देखन को मिली। पंजाब के लुधियाना में जहां बारिश मात्र ट्रेस की गई। वहीं पटियाला में 4 मिमी, फिरोजपुर में 0.5 मिमी और लुधियाना में मात्र बारिश ट्रेस की गई है। पंजाब में मानसून सुस्त होता दिख रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) की तरफ से पंजाब के लिए अगले 6 दिन कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन 4 जिलों में बारिश के असार बन रहे हैं। सुबह 8.30 बजे तक संगरूर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब व लुधियाना में फ्लैश अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के अधिकतर इलाकों में हल्के बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान में 0.9 डिग्री की गिरावट देखने को मिली। राज्य में सर्वाधिक तापमान अमृतसर में 37.3 डिग्री दर्ज किया गया। IMD के अमित कुमार ने बताया कि बंगाल में साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्पन्न हुआ है। इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन के उत्तर की तरफ बढ़ने की संभावनाएं हैं, लेकिन ये भी उत्तराखंड की तरफ मूव करेगा। वहीं, दूसरी तरफ वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिवेट हुआ है, जो पाकिस्तान में अटका हुआ है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन महाराष्ट्र की तरफ बना हुआ है, लेकिन ये भी कमजोर हो रहा है। यही कारण है कि मध्य भारत, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड में अच्छी बारिश हो रही है, लेकिन पंजाब में बादल छाने के बाद भी पर्याप्त बारिश नहीं हो रही है। पंजाब में जारी अलर्ट व बारिश का पूर्वानुमान- 7 जिलों में सामान्य बारिश की संभावनाएं पंजाब के पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा में सामान्य बारिश की संभावनाएं आज बन रही हैं। जबकि अन्य 16 जिलों में हल्की बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। 25-26 अगस्त को भी राज्य के कुछ जिलों में सामान्य बारिश की संभावनाएं हैं। जबकि 27 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के साथ सटे जिलों में अच्छी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं। बीते 24 घंटों में पाकेट रेन रही एक्टिव शुक्रवार पंजाब के कुछ जिलों में पाकेट रेन देखन को मिली। पंजाब के लुधियाना में जहां बारिश मात्र ट्रेस की गई। वहीं पटियाला में 4 मिमी, फिरोजपुर में 0.5 मिमी और लुधियाना में मात्र बारिश ट्रेस की गई है।   पंजाब | दैनिक भास्कर