पंजाब में 88.14 करोड़ रुपए का हुआ निवेश:उद्योग मंत्री बोले- 5574 निवेश प्रस्ताव आए, 4 लाख को मिलेगा रोजगार, 58 हजार उद्योग रजिस्टर्ड

पंजाब में 88.14 करोड़ रुपए का हुआ निवेश:उद्योग मंत्री बोले- 5574 निवेश प्रस्ताव आए, 4 लाख को मिलेगा रोजगार, 58 हजार उद्योग रजिस्टर्ड

पंजाब में मिशन इन्वेस्टमेंट के तहत 88.14 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। कई नामी कंपनियों ने पंजाब में निवेश की दिलचस्पी दिखाई है। यह दावा पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने किया है। उन्होंने बताया कि बहुत से बड़े उद्योग राज्य में अपनी इकाई स्थापित कर रहें हैं और कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उद्योगपति यहां निवेश करने में रुचि दिखा रहे हैं। 2022 से अब तक 5574 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 88014 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इससे तकरीबन 401217 लोगों को रोजगार मिलेगा। इन कंपनियों ने पंजाब में किया निवेश पंजाब में टाटा स्टील लिमिटेड ने (2600 करोड़ रुपए), सनाथन पॉलीकोट प्राइवेट लिमिटेड ( 1600 करोड़ रुपए), अंबुजा सीमेंटस प्राइवेट लिमिटेड (1400 करोड़ रुपए), रुचिरा पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड (1137 करोड़ रुपए), टोपन स्पैशलिटी फिल्मस प्राइवेट लिमिटेड (787 करोड़ रुपए), नैसले इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ( 583 करोड़ रुपए), हैप्पी फोर्जिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (438 करोड़ रुपए), फरूडेनबर्ग ग्रुप ( 339 करोड़ रुपए), ओएकेमेटकोरप लिमिटेड ( 309 करोड़ रुपए) और कारगिल इंडिया प्राईवेट लिमिटेड ने (160 करोड़ रुपए) निवेश किया है। 58 हजार उद्योगों ने किया रजिस्ट्रेशन सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियां उद्योग समर्थकीय है और छोटे एवं मध्यवर्गीय उद्योगपति अपना कारोबार आज ही एक हल्फिया बयान देकर शुरू कर सकते हैं और जरूरी दस्तावेजी प्रक्रिया 3 सालों के अंदर पूरी की जा सकती है। सौंद ने बताया कि राज्य का “इनवेस्ट पंजाब” पोर्टल अपनी कारगुजारी से 28 राज्यों में से पहला स्थान रखता है और इस पर 58 हजार के करीब छोटे और मध्यवर्गीय नए उद्योगों ने रजिस्ट्रेशन करवाई है, जो कि अपने आप में एक रिकार्ड है। इससे पहले सीएम ने जर्मनी का दौरा किया था पंजाब सरकार की ओर से निवेशकों को राज्य में लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम ने वर्ष 2022 में जर्मनी का दौरा किया था। इसके बाद कई कंपनियों ने निवेश में रुचि दिखाई। राजपुरा समेत कई कंपनियों ने निवेश किया है। वहीं, टाटा कंपनी लुधियाना में अपना प्लांट लगा रही है। पंजाब में मिशन इन्वेस्टमेंट के तहत 88.14 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। कई नामी कंपनियों ने पंजाब में निवेश की दिलचस्पी दिखाई है। यह दावा पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने किया है। उन्होंने बताया कि बहुत से बड़े उद्योग राज्य में अपनी इकाई स्थापित कर रहें हैं और कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उद्योगपति यहां निवेश करने में रुचि दिखा रहे हैं। 2022 से अब तक 5574 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 88014 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इससे तकरीबन 401217 लोगों को रोजगार मिलेगा। इन कंपनियों ने पंजाब में किया निवेश पंजाब में टाटा स्टील लिमिटेड ने (2600 करोड़ रुपए), सनाथन पॉलीकोट प्राइवेट लिमिटेड ( 1600 करोड़ रुपए), अंबुजा सीमेंटस प्राइवेट लिमिटेड (1400 करोड़ रुपए), रुचिरा पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड (1137 करोड़ रुपए), टोपन स्पैशलिटी फिल्मस प्राइवेट लिमिटेड (787 करोड़ रुपए), नैसले इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ( 583 करोड़ रुपए), हैप्पी फोर्जिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (438 करोड़ रुपए), फरूडेनबर्ग ग्रुप ( 339 करोड़ रुपए), ओएकेमेटकोरप लिमिटेड ( 309 करोड़ रुपए) और कारगिल इंडिया प्राईवेट लिमिटेड ने (160 करोड़ रुपए) निवेश किया है। 58 हजार उद्योगों ने किया रजिस्ट्रेशन सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियां उद्योग समर्थकीय है और छोटे एवं मध्यवर्गीय उद्योगपति अपना कारोबार आज ही एक हल्फिया बयान देकर शुरू कर सकते हैं और जरूरी दस्तावेजी प्रक्रिया 3 सालों के अंदर पूरी की जा सकती है। सौंद ने बताया कि राज्य का “इनवेस्ट पंजाब” पोर्टल अपनी कारगुजारी से 28 राज्यों में से पहला स्थान रखता है और इस पर 58 हजार के करीब छोटे और मध्यवर्गीय नए उद्योगों ने रजिस्ट्रेशन करवाई है, जो कि अपने आप में एक रिकार्ड है। इससे पहले सीएम ने जर्मनी का दौरा किया था पंजाब सरकार की ओर से निवेशकों को राज्य में लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम ने वर्ष 2022 में जर्मनी का दौरा किया था। इसके बाद कई कंपनियों ने निवेश में रुचि दिखाई। राजपुरा समेत कई कंपनियों ने निवेश किया है। वहीं, टाटा कंपनी लुधियाना में अपना प्लांट लगा रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर