लुधियाना| गलाडा की तरफ से पिछले साल के मुकाबले इस बार वर्धमान और दुगरी की साइटों को दशहरा मेले के लिए बोली के जरिए अधिक रेवेन्यू जुटाते हुए किराए पर दे दिया है। बुधवार को रखी गई बोली के दौरान वर्धमान साइट की बोली 6 लाख रुपये से ज्यादा तक की पहुंची है और ऐसे में बोलीदाता को 6.10 लाख रुपये किराया प्रति दिन का देने की शर्त पर साइट को अलॉट कर दिया गया है। इसी तरह दुगरी में भी गलाडा की साइट को लेकर बोली करवाई गई थी, इसमें भी 1.40 लाख रुपये की बोली आने पर फाइनल बिडर को साइट प्रति दिन के हिसाब से अलॉट कर दी है। बता दें कि दोनों साइटों की बोली पहले भी करवाई जानी थी, लेकिन विवाद सामने आने पर इसे रद्द कर दिया गया था, लेकिन सीए संदीप ऋषि की तरफ से दोबारा से बोली करवाने के आदेश जारी किए गए थे, जिसके उपरांत दोनों साइटों की बोलियां बुधवार को करवाई गई थी। जिस उपरांत दोनों साइटों से इसबार पिछले साल के मुकाबले गलाडा को रेवेन्यू अधिक आएगा। लुधियाना| गलाडा की तरफ से पिछले साल के मुकाबले इस बार वर्धमान और दुगरी की साइटों को दशहरा मेले के लिए बोली के जरिए अधिक रेवेन्यू जुटाते हुए किराए पर दे दिया है। बुधवार को रखी गई बोली के दौरान वर्धमान साइट की बोली 6 लाख रुपये से ज्यादा तक की पहुंची है और ऐसे में बोलीदाता को 6.10 लाख रुपये किराया प्रति दिन का देने की शर्त पर साइट को अलॉट कर दिया गया है। इसी तरह दुगरी में भी गलाडा की साइट को लेकर बोली करवाई गई थी, इसमें भी 1.40 लाख रुपये की बोली आने पर फाइनल बिडर को साइट प्रति दिन के हिसाब से अलॉट कर दी है। बता दें कि दोनों साइटों की बोली पहले भी करवाई जानी थी, लेकिन विवाद सामने आने पर इसे रद्द कर दिया गया था, लेकिन सीए संदीप ऋषि की तरफ से दोबारा से बोली करवाने के आदेश जारी किए गए थे, जिसके उपरांत दोनों साइटों की बोलियां बुधवार को करवाई गई थी। जिस उपरांत दोनों साइटों से इसबार पिछले साल के मुकाबले गलाडा को रेवेन्यू अधिक आएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

पंजाब पहुंचने पर अर्शदीप का जोरदार स्वागत:बोले- मोदी से मिलकर अच्छा लगा, घर जाकर मां के हाथ की रोटी खानी है
पंजाब पहुंचने पर अर्शदीप का जोरदार स्वागत:बोले- मोदी से मिलकर अच्छा लगा, घर जाकर मां के हाथ की रोटी खानी है भारतीय T20 क्रिकेट टीम के बॉलर अर्शदीप आज देर शाम चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। जहां से वह मोहाली के कस्बा खरड़ स्थित अपने घर पर जा रहे हैं। इसके लिए उनके घर पर स्वागत की पूरी तैयारी पहले ही कर ली गई थी। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचते ही समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान की तरफ से एयरपोर्ट पर अर्शदीप सिंह का स्वागत किया गया है। यहां से उनके घर खरड़ तक विजयी मार्च निकला गया है। घर को भी फूल मालाओं के साथ सजाया गया है। घर पर सोसायटी के लोग ढोल नगाडों के साथ उनके स्वागत कर रहे है। पीएम से मिलकर अच्छा लगा : अर्शदीप अर्शदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। आप लोग यहां मेरे स्वागत में आए हैं। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। आगे मैंने अपने परिवार के साथ कुछ समय व्यतीत करना है। और घर पर अपने मां के हाथ की रोटी खानी है। मेरी आंखाें से खुशी के आंसू निकले -अर्शदीप की मां अर्शदीप सिंह की मां बलजीत कौर ने कहा कि जब इंडियन टीम ने विश्व कप जीता था, तो मैं वहां मौके पर बैठी हुई थी और मेरी आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े थे। क्योंकि मेरा बेटा अर्शदीप भी उस टीम में खेल रहा था। वहीं उनके पिता दर्शन सिंह ने कहा की मुझे भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर दुगनी खुशी हो रही है। क्योंकि मैं एक क्रिकेटर, एक पिता और एक भारतीय हूं। इसका मुझे गर्व है। पुष्प वर्षा कर किया स्वागत अर्शदीप का मकान खरड़ की एक निजी सोसाइटी में है। सोसाइटी में पहुंचने पर लोगों ने अपने घरों की छतों से फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। माता-पिता ने देखे सभी मैच अर्शदीप सिंह के पिता दर्शन सिंह और मां बलजीत कौर दोनों T20 वर्ल्ड कप के सभी मैच देखने के लिए विदेश में ही थे। फाइनल जीतने के बाद पूरे परिवार में बेटे के साथ ट्रॉफी के साथ मैदान पर तस्वीर भी खिंचवाई थी। इसके बाद वह अपने बेटे अर्शदीप के साथ विशेष विमान के जरिए ही भारत लौटे थे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अर्शदीप के साथ मुलाकात भी की। इसके बाद माता-पिता घर आ गए और अर्शदीप मुंबई के लिए रवाना हो गया था। अब आज अर्शदीप भी अपने घर पहुंच रहे हैं। बुमराह की वजह से मिले विकेट अर्शदीप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान कहा कि विदेशी खिलाड़ियों पर बुमराह दबाव बनाते थे। उनके बाद जब मुझे गेंदबाजी करने का मौका मिलता था, तो वह आउट हो जाते थे। उन्होंने इस पूरे वर्ल्ड कप में 17 विकेट लिए हैं। फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो विकेट, उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट, बांग्लादेश के खिलाफ दो विकेट, अफगानिस्तान के खिलाफ तीन विकेट, अमेरिका के खिलाफ चार विकेट, आयरलैंड के खिलाफ दो विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने एक विकेट लिया।

आंदोलन को 200 दिन पूरे होने पर कल महापंचायत:3 बॉर्डर पर जुटेंगे किसान, विनेश फोगाट को करेंगे सम्मानित
आंदोलन को 200 दिन पूरे होने पर कल महापंचायत:3 बॉर्डर पर जुटेंगे किसान, विनेश फोगाट को करेंगे सम्मानित फसलों की MSP की लीगल गांरटी की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन को 200 दिन पूरे होने पर कल (शनिवार) को किसानों द्वारा तीन जगह पर किसान महा पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान दातासिंहवाला-खनौरी और शंभू बॉर्डर पर महापंचायत संपन्न होगी। दाता सिंह वाला- खनौरी बॉर्डर पर आयोजित महापंचायत में महिला पहलवान विनेश फोगाट और उनके पति सोमवीर राठी भी पहुंचेंगे। जिन्हें किसानों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह महा पंचायत सुबह साढ़े 11 बजे शुरू होगी। यह जानकारी संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक एवं किसान मजदूर मोर्चा की तरफ से दी गई है। वजन ज्यादा होने के चलते ओलिंपिक से किया था बाहर पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट 50 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की अगुवाई कर रही थी। वह बिना हारे फाइनल में पहुंच गई थी। लेकिन जब सुबह मुकाबले से पहले उसका वजन किया गया तो वह सौ ग्राम ज्यादा निकला। इसके बाद उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया था। साथ ही उन्हें कोई मेडल नहीं दिया गया। इससे भारत को काफी निराशा हाथ लगी थी। वहीं, उन्होंने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। हालांकि देश में विनेश का चैंपियन की तरह ही स्वागत हुआ था। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद विनेश के प्रयास की सराहना की। साथ ही कहा था कि विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं। वहीं, हरियाणा सरकार की तरफ से सिल्वर मेडल विजेता को दी जाने वाली चार लाख की राशि उन्हें पुरस्कार के रूप में दिया था। पहले भी हो चुके हैं कई सम्मान विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक के बाद से लगातार लोगों द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। उसे पहले खाप पंचायतों द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया था। जबकि तीन दिन पहले हरियाणा के जींद में विनेश का सम्मान हुआ था। वहीं, आज वह अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल पहुंची थी। वहां पर भी उन्हें सम्मानित किया गया ।

पंजाब के मेरिटोरियस स्कूलों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग:सभी जिलों में काउंसिलिंग के लिए बने सेंटर, स्टूडेंट्स कहीं भी हो पाएंगे शामिल
पंजाब के मेरिटोरियस स्कूलों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग:सभी जिलों में काउंसिलिंग के लिए बने सेंटर, स्टूडेंट्स कहीं भी हो पाएंगे शामिल पंजाब के मेरिटोरियस स्कूलों में 11वीं कक्षा में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने तीसरी बार काउंसिलिंग करने का फैसला लिया है। काउसलिंग दो दिन आज और कल चलेगी। काउंसिलिंग के लिए राज्य के 23 जिलों में सेंटर बनाए गए है। स्टूडेंट्स किसी भी सेंटर पर सुविधा अनुसार डाक्यूमेंट्स लेकर पेश होना होगा। काउंसलिंग में देरी से आने आने वाले को गैर हाजिर माना जाएगा। विभाग ने स्टूडेंट्स को हिदायत दी है कि वह विभाग की वेबसाइट को देखते रहे। क्योंकि काउंसिलिंग में किसी भी तरह का कोई बदलाव होता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा। 2 दिन में स्कूल नहीं पहुंचे तो सीट कैंसिल काउंसिलिंग में सीट अलॉट होने के बाद स्टूडेंट्स के दो दिनों के अंदर अलॉट हुए स्कूल में रिपोर्ट करनी होगी। अगर वह दो दिनों में वहां पर रिपोर्ट नहीं करता है, तो विभाग द्वारा समझ लिया जाएगा कि वह वहां दाखिला लेने का इच्छुक नहीं है। ऐसी स्थिति में उस सीट को खाली समझा जाएगा। बाद में स्टूडेंट द्वारा इस सीट पर कोई दावा पेश नहीं किया जा सकेंगा। पूरे राज्य में इन स्कूलों में 4600 सीटें हैं। मेरिटोरियस स्कूल तलवाड़ा, अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, जालंधर, मोहाली, पटियाला, संगरूर स्थापित हैं। ऐसे होगी काउंसिलिंग विभाग की तरफ काउंसिलिंग के लिए 1736 लड़कों और 931 लड़कियों को बुलाया गया है। । दाखिला पूरी तरह से मेरिट के आधार पर ही किया जाएगा। 60 फीसदी सीटें लड़कों व 40 फीसदी सीटें लड़कियों के लिए तय की गई हैं।