लुधियाना| गलाडा की तरफ से पिछले साल के मुकाबले इस बार वर्धमान और दुगरी की साइटों को दशहरा मेले के लिए बोली के जरिए अधिक रेवेन्यू जुटाते हुए किराए पर दे दिया है। बुधवार को रखी गई बोली के दौरान वर्धमान साइट की बोली 6 लाख रुपये से ज्यादा तक की पहुंची है और ऐसे में बोलीदाता को 6.10 लाख रुपये किराया प्रति दिन का देने की शर्त पर साइट को अलॉट कर दिया गया है। इसी तरह दुगरी में भी गलाडा की साइट को लेकर बोली करवाई गई थी, इसमें भी 1.40 लाख रुपये की बोली आने पर फाइनल बिडर को साइट प्रति दिन के हिसाब से अलॉट कर दी है। बता दें कि दोनों साइटों की बोली पहले भी करवाई जानी थी, लेकिन विवाद सामने आने पर इसे रद्द कर दिया गया था, लेकिन सीए संदीप ऋषि की तरफ से दोबारा से बोली करवाने के आदेश जारी किए गए थे, जिसके उपरांत दोनों साइटों की बोलियां बुधवार को करवाई गई थी। जिस उपरांत दोनों साइटों से इसबार पिछले साल के मुकाबले गलाडा को रेवेन्यू अधिक आएगा। लुधियाना| गलाडा की तरफ से पिछले साल के मुकाबले इस बार वर्धमान और दुगरी की साइटों को दशहरा मेले के लिए बोली के जरिए अधिक रेवेन्यू जुटाते हुए किराए पर दे दिया है। बुधवार को रखी गई बोली के दौरान वर्धमान साइट की बोली 6 लाख रुपये से ज्यादा तक की पहुंची है और ऐसे में बोलीदाता को 6.10 लाख रुपये किराया प्रति दिन का देने की शर्त पर साइट को अलॉट कर दिया गया है। इसी तरह दुगरी में भी गलाडा की साइट को लेकर बोली करवाई गई थी, इसमें भी 1.40 लाख रुपये की बोली आने पर फाइनल बिडर को साइट प्रति दिन के हिसाब से अलॉट कर दी है। बता दें कि दोनों साइटों की बोली पहले भी करवाई जानी थी, लेकिन विवाद सामने आने पर इसे रद्द कर दिया गया था, लेकिन सीए संदीप ऋषि की तरफ से दोबारा से बोली करवाने के आदेश जारी किए गए थे, जिसके उपरांत दोनों साइटों की बोलियां बुधवार को करवाई गई थी। जिस उपरांत दोनों साइटों से इसबार पिछले साल के मुकाबले गलाडा को रेवेन्यू अधिक आएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

लुधियाना में कांग्रेस का AAP के खिलाफ प्रोटेस्ट:बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी हटाने का विरोध, डीजल-पैट्रोल के भी बढ़ाए रेट
लुधियाना में कांग्रेस का AAP के खिलाफ प्रोटेस्ट:बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी हटाने का विरोध, डीजल-पैट्रोल के भी बढ़ाए रेट पंजाब के लुधियाना में आज जिला कांग्रेस प्रधान संजय तलवाड़ की अगुआई में आम आदमी पार्टी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। टिब्बा चौक और डीसी दफ्तर के बाहर कांग्रेस वर्कर इकट्ठा हो रहे है। बता दे कि भगवंत मान सरकार ने बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी हटा दी है। दरअसल, पंजाब कैबिनेट की गुरुवार को एक बैठक हुई। इस बैठक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 61 पैसे और 92 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी। इसके साथ ही 7 किलोवॉट तक के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी वाली बिजली योजना भी वापस ले ली गई। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया। कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पर वैट 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया जाएगा। चीमा ने कहा कि ईंधन पर वैट में बढ़ोतरी से डीजल से 395 करोड़ रुपए और पेट्रोल से 150 करोड़ रुपए का राजस्व बढ़ने का अनुमान है।

एसजीपीसी वोटर सूची पर 10 मार्च तक दाखिल होगी आपत्ति:अकाली दल ने की थी अपील, ई-मेल से भी स्वीकार, हेल्पलाइन से मिलेगी मदद
एसजीपीसी वोटर सूची पर 10 मार्च तक दाखिल होगी आपत्ति:अकाली दल ने की थी अपील, ई-मेल से भी स्वीकार, हेल्पलाइन से मिलेगी मदद पंजाब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बोर्ड की वोट सूचियों के लिए अब 10 मार्च तक लोग आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। जबकि वोटर सूचियों का आखिरी प्रकाशन 16 अप्रैल को किया जाएगा। वोटर सूचियां डिप्टी कमिश्नर आफिस, रिवाइजिंग अथॉरिटी, रिटर्निंग अफसरों, तहसील दफ्तरों व पटवार सर्किलों व नोटिफाई गुरुद्वारों में मौजूद रहेंगी। इससे पहले शिरोमणि अकाली दल ने गुरुद्वारा चुनाव आयोग से ऐतराज देने का समय बढ़ाने की अपील की थी। उन्होंने दलील थी कि वोटर सूचियों में कई स्तर पर खामियां हैं। गलत तरीके से वोट बने हैं। ऐसे में ऐतराज देने की तारीख को बढ़ाया जाना चाहिए। इस तरह से दे पाएंगे ऐतराज वोटर सूची में प्रिंटिंग या छपाई संबंधित कोई ऐतराज किसी को है तो इसकी भी सुनवाई होगी। मतदाता सूची के ड्राफ्ट के बारे में आवेदक अपने ऐतराज अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से, लिखित में, ई मेल द्वारा या किसी एजेंट के माध्यम से दे सकते हैं। केवल वही व्यक्ति आपत्ति दर्ज कर सकता है, जिसकी उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक है, जिसका नाम पहले से ही उस निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल है। मतदाता सूचियों के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। लोगों के दावे व ऐतराज 10 मार्च तक लिए जाएंगे। 24 मार्च को मतदाता सूचियों की खामियों को सुधारा जाएगा। इसके बाद 16 अप्रैल को प्रकाशित होगी। अकाली दल ने उठाए थे यह वाल अकाली दल ने गुरुद्वारा चुनाव के सामने वोटर सूचियों को लेकर चार चीजें उठाई थी। इसमें उनका ऐतराज था कि पंजाब में कोई ऐसा वोटर नहीं है, जिसका अपना घर न हो। लेकिन कई वोटों में घर के नंबर तक नहीं है। एक से लेकर सौ नंबर तक के नंबर गायब है, जो कि पूरी तरह से गलत है। जीरो नंबर पर ही वोट बन गए हैं। मर्यादा के मुताबिक सिख धर्म में जन्म लेने वाले बच्चे के नाम में सिंह और कौर लिखा जाता है। लेकिन वोटर सूचियों में शामिल नामों के सिंह और कौर नहीं है। जिससे साफ है वोटर सूचियों में धांधली हुई हैं। कई गांवों में इस तरह के मामले सामने आए हैं। प्रतिनिधिमंडल ने दलील दी थी कि जिसे सिख धर्म का ज्ञान नहीं है। वह वोटर कैसे बन सकता है। उन्होंने ऐसा कर सिख धर्म, धार्मिक स्थानों पर दखल की कोशिश की जा रही है। कई जगह पर असल वोट ही काट दिए गए हैं। जिससे कई सिख धर्म को मानने वाले लोग वोटिंग नहीं कर पाएंगे। ऐसे में रिव्यू के लिए समय दिया जाए। ताकि सारी चीजों को उचित तरीके से पड़ताल हो सकें।

फाजिल्का में नाबालिग लड़की समेत 2 की मौत:भगाकर जे जा रहा था युवक, सामने से आ रही बाइक में हुई टक्कर, तीन घायल
फाजिल्का में नाबालिग लड़की समेत 2 की मौत:भगाकर जे जा रहा था युवक, सामने से आ रही बाइक में हुई टक्कर, तीन घायल फाजिल्का में एक युवक की आशिकी दो व्यक्तियों की मौत का कारण बन गई। नाबालिग लड़की को भागकर ले जा रहे युवक की मोटरसाइकिल हादसाग्रस्त हो गई। जिस कारण जहां नाबालिग लड़की की मौत हो गई, वहीं दूसरी बाइक सवार व्यक्ति की जान चली गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए बताए जा रहे हैं। जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मृतक लड़की के पारिवारिक सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि फाजिल्का के जातियां मोहल्ले का रहने वाला एक युवक उनकी लड़की को भगा ले गया l बाइक पर लड़की को बैठाकर तेज रफ्तार से वह जा रहा था कि गांव बेगांवाली के नजदीक सामने से बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन मजदूरों की बाइक के बीच उनकी टक्कर हो गई l इस हादसे में उनकी लड़की की मौत हो गई, जबकि उक्त नौजवान सहित चार लोग घायल हो गए l जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया l जहां तीन मजदूरों में से एक मजदूर की भी मौत हो गई है l बताया जाता है तीनों मजदूर अबोहर एक शैलर में काम करते थे। मृतक की पहचान महिंदर सिंह के रुप में हुई है, तीन बच्चों का पिता था। हालांकि जख्मी नौजवान को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l जहां पर पुलिस गार्ड तैनात किए गए हैं, क्योंकि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उक्त नौजवान के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए हैं l हालांकि घायल युवक के पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि लड़की अपनी मर्जी से उसके साथ गई थी l जो अबोहर के पांच पीर टिब्बा में माथा टेकने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया l पुलिस के मुताबिक उक्त नौजवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है जिसकी गिरफ्तारी के लिए अस्पताल में पुलिस गार्ड तैनात किए गए है l जब उसे होश आएगा उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा l