लुधियाना| गलाडा की तरफ से पिछले साल के मुकाबले इस बार वर्धमान और दुगरी की साइटों को दशहरा मेले के लिए बोली के जरिए अधिक रेवेन्यू जुटाते हुए किराए पर दे दिया है। बुधवार को रखी गई बोली के दौरान वर्धमान साइट की बोली 6 लाख रुपये से ज्यादा तक की पहुंची है और ऐसे में बोलीदाता को 6.10 लाख रुपये किराया प्रति दिन का देने की शर्त पर साइट को अलॉट कर दिया गया है। इसी तरह दुगरी में भी गलाडा की साइट को लेकर बोली करवाई गई थी, इसमें भी 1.40 लाख रुपये की बोली आने पर फाइनल बिडर को साइट प्रति दिन के हिसाब से अलॉट कर दी है। बता दें कि दोनों साइटों की बोली पहले भी करवाई जानी थी, लेकिन विवाद सामने आने पर इसे रद्द कर दिया गया था, लेकिन सीए संदीप ऋषि की तरफ से दोबारा से बोली करवाने के आदेश जारी किए गए थे, जिसके उपरांत दोनों साइटों की बोलियां बुधवार को करवाई गई थी। जिस उपरांत दोनों साइटों से इसबार पिछले साल के मुकाबले गलाडा को रेवेन्यू अधिक आएगा। लुधियाना| गलाडा की तरफ से पिछले साल के मुकाबले इस बार वर्धमान और दुगरी की साइटों को दशहरा मेले के लिए बोली के जरिए अधिक रेवेन्यू जुटाते हुए किराए पर दे दिया है। बुधवार को रखी गई बोली के दौरान वर्धमान साइट की बोली 6 लाख रुपये से ज्यादा तक की पहुंची है और ऐसे में बोलीदाता को 6.10 लाख रुपये किराया प्रति दिन का देने की शर्त पर साइट को अलॉट कर दिया गया है। इसी तरह दुगरी में भी गलाडा की साइट को लेकर बोली करवाई गई थी, इसमें भी 1.40 लाख रुपये की बोली आने पर फाइनल बिडर को साइट प्रति दिन के हिसाब से अलॉट कर दी है। बता दें कि दोनों साइटों की बोली पहले भी करवाई जानी थी, लेकिन विवाद सामने आने पर इसे रद्द कर दिया गया था, लेकिन सीए संदीप ऋषि की तरफ से दोबारा से बोली करवाने के आदेश जारी किए गए थे, जिसके उपरांत दोनों साइटों की बोलियां बुधवार को करवाई गई थी। जिस उपरांत दोनों साइटों से इसबार पिछले साल के मुकाबले गलाडा को रेवेन्यू अधिक आएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

मोगा में किसानों का ट्रैक्टर मार्च:5 जगहों पर किया प्रदर्शन, बोले- केंद्र सरकार वादों को पूरा करें
मोगा में किसानों का ट्रैक्टर मार्च:5 जगहों पर किया प्रदर्शन, बोले- केंद्र सरकार वादों को पूरा करें पंजाब के मोगा में आज भारतीय संयुक्त किसान यूनियन ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। जिले में पांच अलग-अलग जगहों पर ट्रैक्टर मार्च निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में किसानों ने अपने परिवारों के साथ हिस्सा लिया। यह मार्च संयुक्त किसान मोर्चा भारत के आह्वान पर देशव्यापी प्रदर्शन का हिस्सा था। किसान नेता बलौर सिंह ने बताया कि 9 जनवरी को हुई महापंचायत में 26 जनवरी को राष्ट्रव्यापी ट्रैक्टर मार्च निकालने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले स्वीकार की गई मांगों को भी पूरा नहीं किया है, जिसके कारण किसानों में रोष है। किसान नेता ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो आने वाले समय में आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में किसानों के साथ उनके छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हुए।

जगराओं की मंडी में नहीं बची जगह:खुले आसमान के नीचे पड़ा पौने 2 लाख बोरी धान, आढ़तियों ने खरीदारी करने से किया मना
जगराओं की मंडी में नहीं बची जगह:खुले आसमान के नीचे पड़ा पौने 2 लाख बोरी धान, आढ़तियों ने खरीदारी करने से किया मना एशिया की दूसरी सबसे बड़ी आनाज मंडी जगराओं में धान की धीमी गति से खरीद के कारण मंडी में खुले आसमान के नीचे पौने 2 लाख बोरी धान पड़ा है। ऐसे में अगर और धान खरीदा गया तो उसे कहां रखा जाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान कन्हैया गुप्ता ने कहा कि लिफ्टिंग ना होने के कारण मंडी में हालात बद से बद्दतर बन चुके हैं। एशिया की दूसरी सब से बड़ी आनाज मंडी में पौने 2 लाख धान की बोरिया पड़ी हैं। मंडी में इस समय हालात यह बन चुके हैं कि पैर रखने को जगह नहीं बची है। उन्होंने कहा कि जिस धान की खरीद हो चुकी है, उसे बोरियों में भरकर मंडी में ढेर बनाकर लगा दिया गया है। जिस कारण मंडी में धान की बोरिया ही बोरियां नजर आ रही है। फसल उतारने को नहीं मिल रही जगह हालात यह बन चुके हैं कि किसानों को अपनी फसल उतारने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मंडी में पड़ा धान उठाया नहीं जा रहा। ऐसे में अगर मंडी में और धान आता है तो उसे आढ़ती कहां पर रखेगा, इसे को लेकर आढ़ती एसोसिएशन ने फैसला किया है कि और धान नहीं लिया जाएगा। प्रधान कन्हैया ने कहा कि खरीद एजेसियों द्वारा खरीदे धान की लिफ्टिंग ना करवाने के कारण आढ़ती को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गेहूं के सीजन में लिफ्टिंग लेट होने के कारण आढ़ती ने नुकसान झेला था, लेकिन इस बार आढ़ती नुकसान नहीं झेल सकते। उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक खरीद की गई फसल को 72 घंटों में फसल को उठाना जरूरी है। लेकिन खरीद एजेंसियां इस तरफ ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने साफ कहा जब तक सरकार 72 घंटों में लिफ्टिंग काम यकीनी नहीं करती, तब तक आढ़ती अपना काम बंद रखेंगे। वहीं खुले आसमान के नीचे पड़े माल की जिम्मेदारी भी सरकार की होगी।

केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू दिल्ली में बरसे:बोले-केजरीवाल है देशद्रोही,हर बात के लिए मोदी से झगड़ते, राजधानी को किया तबाह
केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू दिल्ली में बरसे:बोले-केजरीवाल है देशद्रोही,हर बात के लिए मोदी से झगड़ते, राजधानी को किया तबाह केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने दिल्ली में डेरा जमा लिया है। बिट्टू एक जनसभा दौरान आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग अरविंद केजरीवाल से पीड़ित है। केजरीवाल ने पंजाब को बरबाद कर दिया है। आज पंजाब पर 4 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। नशे के हालात पर पंजाब में सरकार काबू पाने में विफल रही है। पंजाब के लोगों से लूटा पैसा दिल्ली चुनाव में आप सरकार लगा रही है। पंजाब में महिलाओं से केजरीवाल ने बोला झूठ बिट्टू ने कहा कि केजरीवाल ने पंजाब में महिलाओं को झूठा वादा किया था महिलाओं को 1 हजार रुपए देंगे। आज 3 साल का समय हो गया है। प्रत्येक महिला का अब तक 36 हजार रुपए बन चुका है। बुढ़ापा पेंशन जो कही थी एक हजार अभी तक वह किसी बुजुर्ग को नहीं मिली। विधवा पेंशन या शगुन योजना तक लागू सही से नहीं की गई। यही कारण है कि आज हमें दिल्ली आकर लोगों को जगाना पड़ रहा है। डबल इंजन की सरकार बनने से होता विकास बिट्टू ने कहा कि डबल इंजन की सरकार लोगों को बनानी चाहिए ताकि विकास हो सके। जम्मू-कश्मीर में फारुख अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्लदुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अच्छे संबंध रखे है जिस कारण आज कश्मीर में भी विकास के काम चल रहे है लेकिन केजरीवाल देश की राजधानी में रहकर देशद्रोह कर रहे है। दिल्ली को तबाह करने में केजरीवाल जुटे है। प्रधानमंत्री की हार बात का वह विरोध करके विकास कार्यों में अड़चन डाल रहे है।