<div id=”:yw” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” style=”text-align: justify;” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:17q” aria-controls=”:17q” aria-expanded=”false”>
<p><strong>Arvind Kejriwal Latest News:</strong> पंजाब में शनिवार को यूथ क्लब लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने युवाओं को ऑनलाइन संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पंजाब यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग कार्यक्रम का मकसद युवाओं को नशा से दूर कर बिजनेस के लिए तैयार करना है. ताकि पंजाब की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके. <br /><br />आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि युवाओं को बिजनेस करने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं. ताकि वह नौकरी लेने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बन सकें. <br /><br /><strong>पंजाब के युवा बनें बिजनेस लीडर</strong><br /><br />अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार पंजाब के युवाओं को बिजनेस करने के लिए तैयार करना चाहती है. उनको बिजनेस करना सिखाना है. पंजाब के युवाओं को बिजनेस लीडर बनाएंगे. हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं को इसके लिए प्रशिक्षित करेगी. पंजाब के सीएम <a title=”भगवंत मान” href=”https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann” data-type=”interlinkingkeywords”>भगवंत मान</a> द्वारा विधानसभा में पेश बजट में पैसा स्वीकृत किया है कि हर पिंड में खेल के शानदार मैदान तैयार किए जाएंगे. यूथ क्लब की जिम्मेदारी होगी कि वह हर बच्चे को अपने क्लब से जोड़े. यूथ क्लब को सिर्फ 3.50 लाख युवाओं तक ही सीमित नहीं रखना है बल्कि इससे हर बच्चे को जोड़ना है और उनको खेलने के लिए लेकर आना है. <br /><br />अरविंद केजरीवाल ने युवाओं से कहा, “पंजाब में यह जो काम शुरू किया जा रहा है, वह एक बहुत बड़ा प्रयोग है. अगर यह सफल हो गया तो यह देश की राजनीति बदल सकता है. आज हमने संकल्प लिया है कि पंजाब को रंगला पंजाब, विकसित पंजाब बनाने और पंजाब का पुनर्निर्माण करने के लिए अगले दो-तीन महीने के अंदर साढ़े तीन लाख युवाओं को जोड़ने में कामयाब हो गए और उनके अंदर जूनून भर दिया तो यह साढ़े तीन लाख युवा मिलकर साढ़े तीन करोड़ पंजाबियों का भविष्य बदल सकते हैं.”<br /><br /><strong>117 युवा 17 हजार वार्डों में बनाएंगे कोऑर्डिनेटर</strong><br /><br />आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “अभी पांच साल में एक बार चुनाव होता है. सरकार चुनी जाती है और वह वातानुकूलित कमरे में बैठ कर काम करती या भ्रष्टाचार करती हैं. आज 117 लोगों की तीन दिन की ट्रेनिंग की गई है. यह 117 लोग ट्रेनिंग लेने से पहले 1600 गांवों में युवाओं के साथ मीटिंग कर के आए हैं. उन 1600 गांवों में मीटिंग करने में जो युवा सफल हुए उनको ही इस ट्रेनिंग में बुलाया गया. अब इन 117 युवाओं की जिम्मेदारी है कि वो 17 हजार वार्ड और पिंडों में जाकर कोऑर्डिनेटर तैयार करें.”<br /><br />अरविंद केजरीवाल के अनुसार, “इसके बाद को-ऑर्डिनेटर अपने-अपने वार्ड या पिंड में युवाओं 21 सदस्यीय कमेटी बनाएगा. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है, इसलिए संभव है कि इस कमेटी के बहुत सारे लोग सदस्य बन जाएं. कमेटी का सदस्य बनने के इच्छुक लोगों से यह जरूर कहें कि यह सोच कर सदस्य न बनें कि उनके काम होने लगेंगे. सदस्य उनको ही बनाना है, जिनके अंदर पंजाब को बदलने का जूनून होगा. यह बहुत बड़ा मिशन है और हमें इस काम के लिए बड़े सोच समझ कर लोगों को चुनना है. अगर हमने लोगों को कमेटी का सदस्य बना दिया तो पंजाब को बदलने से कोई नहीं रोक सकता.”<br /><br /><strong>क्या है लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम?</strong><br /><br />बता दें कि पंजाब सरकार लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम कार्यक्रम के तहत 117 युवाओं को ट्रेनिंग मिली है. इस योजना के तहत 21-21 सदस्यों की यूथ क्लब कमेटी बनेगी जो गांव और वार्डों में नशा बेचने से रोकने का काम करेगी. यूथ क्लब कमेटी नशा करने वाले बच्चों की सूची बनाकर नशा मुक्ति केंद्र तक ले जाएंगे.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/oRRntXUMxf4?si=BIDQRLqo_MPzGhB2″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
</div> <div id=”:yw” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” style=”text-align: justify;” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:17q” aria-controls=”:17q” aria-expanded=”false”>
<p><strong>Arvind Kejriwal Latest News:</strong> पंजाब में शनिवार को यूथ क्लब लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने युवाओं को ऑनलाइन संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पंजाब यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग कार्यक्रम का मकसद युवाओं को नशा से दूर कर बिजनेस के लिए तैयार करना है. ताकि पंजाब की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके. <br /><br />आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि युवाओं को बिजनेस करने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं. ताकि वह नौकरी लेने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बन सकें. <br /><br /><strong>पंजाब के युवा बनें बिजनेस लीडर</strong><br /><br />अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार पंजाब के युवाओं को बिजनेस करने के लिए तैयार करना चाहती है. उनको बिजनेस करना सिखाना है. पंजाब के युवाओं को बिजनेस लीडर बनाएंगे. हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं को इसके लिए प्रशिक्षित करेगी. पंजाब के सीएम <a title=”भगवंत मान” href=”https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann” data-type=”interlinkingkeywords”>भगवंत मान</a> द्वारा विधानसभा में पेश बजट में पैसा स्वीकृत किया है कि हर पिंड में खेल के शानदार मैदान तैयार किए जाएंगे. यूथ क्लब की जिम्मेदारी होगी कि वह हर बच्चे को अपने क्लब से जोड़े. यूथ क्लब को सिर्फ 3.50 लाख युवाओं तक ही सीमित नहीं रखना है बल्कि इससे हर बच्चे को जोड़ना है और उनको खेलने के लिए लेकर आना है. <br /><br />अरविंद केजरीवाल ने युवाओं से कहा, “पंजाब में यह जो काम शुरू किया जा रहा है, वह एक बहुत बड़ा प्रयोग है. अगर यह सफल हो गया तो यह देश की राजनीति बदल सकता है. आज हमने संकल्प लिया है कि पंजाब को रंगला पंजाब, विकसित पंजाब बनाने और पंजाब का पुनर्निर्माण करने के लिए अगले दो-तीन महीने के अंदर साढ़े तीन लाख युवाओं को जोड़ने में कामयाब हो गए और उनके अंदर जूनून भर दिया तो यह साढ़े तीन लाख युवा मिलकर साढ़े तीन करोड़ पंजाबियों का भविष्य बदल सकते हैं.”<br /><br /><strong>117 युवा 17 हजार वार्डों में बनाएंगे कोऑर्डिनेटर</strong><br /><br />आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “अभी पांच साल में एक बार चुनाव होता है. सरकार चुनी जाती है और वह वातानुकूलित कमरे में बैठ कर काम करती या भ्रष्टाचार करती हैं. आज 117 लोगों की तीन दिन की ट्रेनिंग की गई है. यह 117 लोग ट्रेनिंग लेने से पहले 1600 गांवों में युवाओं के साथ मीटिंग कर के आए हैं. उन 1600 गांवों में मीटिंग करने में जो युवा सफल हुए उनको ही इस ट्रेनिंग में बुलाया गया. अब इन 117 युवाओं की जिम्मेदारी है कि वो 17 हजार वार्ड और पिंडों में जाकर कोऑर्डिनेटर तैयार करें.”<br /><br />अरविंद केजरीवाल के अनुसार, “इसके बाद को-ऑर्डिनेटर अपने-अपने वार्ड या पिंड में युवाओं 21 सदस्यीय कमेटी बनाएगा. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है, इसलिए संभव है कि इस कमेटी के बहुत सारे लोग सदस्य बन जाएं. कमेटी का सदस्य बनने के इच्छुक लोगों से यह जरूर कहें कि यह सोच कर सदस्य न बनें कि उनके काम होने लगेंगे. सदस्य उनको ही बनाना है, जिनके अंदर पंजाब को बदलने का जूनून होगा. यह बहुत बड़ा मिशन है और हमें इस काम के लिए बड़े सोच समझ कर लोगों को चुनना है. अगर हमने लोगों को कमेटी का सदस्य बना दिया तो पंजाब को बदलने से कोई नहीं रोक सकता.”<br /><br /><strong>क्या है लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम?</strong><br /><br />बता दें कि पंजाब सरकार लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम कार्यक्रम के तहत 117 युवाओं को ट्रेनिंग मिली है. इस योजना के तहत 21-21 सदस्यों की यूथ क्लब कमेटी बनेगी जो गांव और वार्डों में नशा बेचने से रोकने का काम करेगी. यूथ क्लब कमेटी नशा करने वाले बच्चों की सूची बनाकर नशा मुक्ति केंद्र तक ले जाएंगे.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/oRRntXUMxf4?si=BIDQRLqo_MPzGhB2″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
</div> पंजाब मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी! जांच में कॉल निकला फर्जी, पुलिस ने कॉलर के खिलाफ क्यों नहीं की कार्रवाई?
पंजाब यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम में अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कहा- ‘पंजाब के युवा बनेंगे…’
