पंजाब रोडवेज में शामिल होंगी 123 बसें:कम सरकारी बस वाले रूट पर चलाई जाएगी; 15 दिन में रूटों का होगा सर्वे

पंजाब रोडवेज में शामिल होंगी 123 बसें:कम सरकारी बस वाले रूट पर चलाई जाएगी; 15 दिन में रूटों का होगा सर्वे

पंजाब रोडवेज के बेड़े में जल्दी ही 123 के करीब नई बसें शामिल की जाएगी। इसके साथ अब उन रूटों की पहचान की जाएगी, जिन पर सरकारी की अपेक्षा प्राइवेट बसें ज्यादा चलती हैं। यह सारी कार्रवाई 15 दिन में पूरी होगी। यह आदेश पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने अधिकारियों काे दिए हैं। उन्होंने साफ किया है कि इसके बाद इन रूटों पर सरकारी बसें चलाई जाएगी। ताकि महिलाओं को मुफ्त बस सेवा का लाभ मिल सके और अन्य यात्रियों का भी सफर आसान हो। छह साल के लिए लीज पर ली जाएगी बसें पीआरटीसी के बेड़े में किलोमीटर योजना के तहत 20 सुपर इंटीग्रल बीएस-6 अनुकूल बसों और 19 एचवीएसी बसों की खरीद की जा रही है। इसके अलावा पीआरटीसी द्वारा भी 83 नई खरीदी जा रही है। ये बसें किलोमीटर योजना के तहत 6 साल के लिए लीज पर ली जाएंगी। इसके अलावा रूटों पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। टैक्स न चुकाने वालों पर होगी कार्रवाई लालजीत सिंह भुल्लर ने राज्य परिवहन आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों को कर टैक्स न चुकाने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए प्रभावी वसूली प्रक्रिया अपनाने के लिए कहा है। बैठक में पीआरटीसी के चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना, अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन डीकेतिवारी, एसटीसी जसप्रीत सिंह, एमडी पनबस गुप्ता समेत कई अधिकारी मौजूद थे। पंजाब रोडवेज के बेड़े में जल्दी ही 123 के करीब नई बसें शामिल की जाएगी। इसके साथ अब उन रूटों की पहचान की जाएगी, जिन पर सरकारी की अपेक्षा प्राइवेट बसें ज्यादा चलती हैं। यह सारी कार्रवाई 15 दिन में पूरी होगी। यह आदेश पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने अधिकारियों काे दिए हैं। उन्होंने साफ किया है कि इसके बाद इन रूटों पर सरकारी बसें चलाई जाएगी। ताकि महिलाओं को मुफ्त बस सेवा का लाभ मिल सके और अन्य यात्रियों का भी सफर आसान हो। छह साल के लिए लीज पर ली जाएगी बसें पीआरटीसी के बेड़े में किलोमीटर योजना के तहत 20 सुपर इंटीग्रल बीएस-6 अनुकूल बसों और 19 एचवीएसी बसों की खरीद की जा रही है। इसके अलावा पीआरटीसी द्वारा भी 83 नई खरीदी जा रही है। ये बसें किलोमीटर योजना के तहत 6 साल के लिए लीज पर ली जाएंगी। इसके अलावा रूटों पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। टैक्स न चुकाने वालों पर होगी कार्रवाई लालजीत सिंह भुल्लर ने राज्य परिवहन आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों को कर टैक्स न चुकाने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए प्रभावी वसूली प्रक्रिया अपनाने के लिए कहा है। बैठक में पीआरटीसी के चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना, अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन डीकेतिवारी, एसटीसी जसप्रीत सिंह, एमडी पनबस गुप्ता समेत कई अधिकारी मौजूद थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर