लुधियाना में सिंधी बेकर्स फायरिंग केस में खुलासा:हमलावर मीता कई बार गैंगस्टर लाहोरिया से ले चुका पैसे, अहसान चुकाने के लिए चलाई गोलियां

लुधियाना में सिंधी बेकर्स फायरिंग केस में खुलासा:हमलावर मीता कई बार गैंगस्टर लाहोरिया से ले चुका पैसे, अहसान चुकाने के लिए चलाई गोलियां

लुधियाना में 28 अगस्त को राजगुरु नगर स्थित सिंधी बेकर्स पर गोलियां चलाने की घटना हुई थी। इस मामले में मोगा पुलिस ने 2 बदमाशों का एनकाउंटर करके उन्हें गिरफ्तार किया था। दोनों हमलावरों को 10 सितंबर को लुधियाना पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लाई हुई है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि फायरिंग करने वाले शख्स गैंगस्टर जगमीत सिंह उर्फ मीता ने सिंधी बेकर्स पर फायरिंग करके विदेश में बैठे गैंगस्टर दविंदरपाल सिंह गोपी लाहोरिया का अहसान चुकाया है। गोपी लाहोरिया से कई बार ले चुका था मीता पैसे गोपी से मीता से कई बार पैसे ले चुका था। नशेड़ी होने के कारण मीता आसानी से लाहोरिया के टारगेट पर था। मीता को लाहोरिया से किसने मिलवाया है, पुलिस अब उस शख्स की तलाश में है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि पुलिस पूछताछ में गैंगस्टर मीता ने खुलासा किया है कि उसे सिर्फ बेकर्स में जाकर हवाई फायरिंग करने के लिए भेजा गया था। कई बार वह गोपी लाहोरिया उसे पैसे देता रहता था। इस कारण वह गोपी की बात मानकर गोली चलाने आया था। गोपी लाहोरिया अक्सर उसे वॉट्सएप कालउ ही करता था। गोपी ने किन लोगों के जरिए मीता को पैसे देते था इसे लेकर भी पुलिस पड़ताल कर रही है। पढ़ें ये है पूरा मामला
राजगुरु नगर में 28 अगस्त को हुई थी फायरिंग
28 अगस्त को राजगुरु नगर स्थित सिंधी बेकर्स पर एक्टिवा सवार दो बदमाशों ने गोलियां चलाई थी। बदमाश 1 घंटे में दो बार हमला करने आए। पहली बार असफल रहे तो 45 मिनट के बाद फिर से हमला करने के लिए आए। सिंधी बेकर्स के मालिक का बेटा नवीन गोलीबारी में घायल हुआ। भागते गैंगस्टरों की सीसीटीवी भी सामने आई थी। मोगा पुलिस ने नाकाबंदी दौरान दोनों गैंगस्टरों को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर जगमीत सिंह उर्फ मीता के पैर पर गोली लगी थी, जबकि उसका साथी विकास कुमार उर्फ कासा एक्टिवा से बुरी तरह स्लिप होकर गिर गया था। गोपी लाहोरिया ने बदमाशों को मोगा से अवैध हथियार दिलवाए जो लुटेरों ने वारदात में इस्तेमाल किए है। पुलिस को मीता से एक 32 बोर का पिस्टल मैगजीन सहित मिला। पिस्टल के चैंबर में एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। दोनों बदमाशों के खिलाफ फरीदकोट और मोगा में 3-3 केस दर्ज है। दोनों बदमाशों ने 26 अगस्त को मोगा के शेख वाला चौक में नाविका ऑनलाइन सॉल्यूशन ग्राहक सेवा केंद्र कपड़ों की दुकान के मालिक पर गोलियां चलाई थी। दोनों की आरोपियों ने 32 बोर की पिस्तौल दिखा दुकानदार से रुपयों की डिमांड की थी। लुधियाना में 28 अगस्त को राजगुरु नगर स्थित सिंधी बेकर्स पर गोलियां चलाने की घटना हुई थी। इस मामले में मोगा पुलिस ने 2 बदमाशों का एनकाउंटर करके उन्हें गिरफ्तार किया था। दोनों हमलावरों को 10 सितंबर को लुधियाना पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लाई हुई है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि फायरिंग करने वाले शख्स गैंगस्टर जगमीत सिंह उर्फ मीता ने सिंधी बेकर्स पर फायरिंग करके विदेश में बैठे गैंगस्टर दविंदरपाल सिंह गोपी लाहोरिया का अहसान चुकाया है। गोपी लाहोरिया से कई बार ले चुका था मीता पैसे गोपी से मीता से कई बार पैसे ले चुका था। नशेड़ी होने के कारण मीता आसानी से लाहोरिया के टारगेट पर था। मीता को लाहोरिया से किसने मिलवाया है, पुलिस अब उस शख्स की तलाश में है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि पुलिस पूछताछ में गैंगस्टर मीता ने खुलासा किया है कि उसे सिर्फ बेकर्स में जाकर हवाई फायरिंग करने के लिए भेजा गया था। कई बार वह गोपी लाहोरिया उसे पैसे देता रहता था। इस कारण वह गोपी की बात मानकर गोली चलाने आया था। गोपी लाहोरिया अक्सर उसे वॉट्सएप कालउ ही करता था। गोपी ने किन लोगों के जरिए मीता को पैसे देते था इसे लेकर भी पुलिस पड़ताल कर रही है। पढ़ें ये है पूरा मामला
राजगुरु नगर में 28 अगस्त को हुई थी फायरिंग
28 अगस्त को राजगुरु नगर स्थित सिंधी बेकर्स पर एक्टिवा सवार दो बदमाशों ने गोलियां चलाई थी। बदमाश 1 घंटे में दो बार हमला करने आए। पहली बार असफल रहे तो 45 मिनट के बाद फिर से हमला करने के लिए आए। सिंधी बेकर्स के मालिक का बेटा नवीन गोलीबारी में घायल हुआ। भागते गैंगस्टरों की सीसीटीवी भी सामने आई थी। मोगा पुलिस ने नाकाबंदी दौरान दोनों गैंगस्टरों को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर जगमीत सिंह उर्फ मीता के पैर पर गोली लगी थी, जबकि उसका साथी विकास कुमार उर्फ कासा एक्टिवा से बुरी तरह स्लिप होकर गिर गया था। गोपी लाहोरिया ने बदमाशों को मोगा से अवैध हथियार दिलवाए जो लुटेरों ने वारदात में इस्तेमाल किए है। पुलिस को मीता से एक 32 बोर का पिस्टल मैगजीन सहित मिला। पिस्टल के चैंबर में एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। दोनों बदमाशों के खिलाफ फरीदकोट और मोगा में 3-3 केस दर्ज है। दोनों बदमाशों ने 26 अगस्त को मोगा के शेख वाला चौक में नाविका ऑनलाइन सॉल्यूशन ग्राहक सेवा केंद्र कपड़ों की दुकान के मालिक पर गोलियां चलाई थी। दोनों की आरोपियों ने 32 बोर की पिस्तौल दिखा दुकानदार से रुपयों की डिमांड की थी।   पंजाब | दैनिक भास्कर