मोहाली में पंजाब की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) अध्यक्ष की ओर से की गई अभद्र टिप्पणी के मामले को लेकर SGPC की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर बुधवार को महिला आयोग में पेश हुई। बीबी जागीर कौर को महिला आयोग ने नोटिस भेजा था। वहीं SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी इस मामल में दो दिन पहले माफी मांग चुके हैं। शनिवार को शुरू हुए विवाद में SGPC अध्यक्ष धामी ने पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। मामला मीडिया में आने के बाद महिला आयोग ने इस पर स्वंय संज्ञान लिया और धामी को 17 दिसंबर तक जवाब देने के आदेश जारी किए। धामी ने इस दौरान महिला आयोग को अपना जवाब सौंपा और बताया कि उनसे गलती हुई है और वह इसके लिए माफी मांगते हैं। लेकिन महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने साफ किया कि सिर्फ माफी मांगने से यह मामला खत्म नहीं होगा। इस मामले को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष लाली गिल ने एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को नोटिस जारी किया था। जिसके अनुसार उन्हें 17 दिसंबर तक आकर अपना पक्ष रखना था। जिसके बाद SGPC अध्यक्ष धामी ने महिला आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखा। ये है पूरा मामला दरअसल SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने एक इंटरव्यू में तीन बार SGPC की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। धामी एक वेब चैनल से फोन पर बात कर रहे थे। शनिवार को श्री अकाल तख्त सचिवालय को माफीनामा सौंपते हुए धामी ने कहा था कि फोन पर बात करते समय अनजाने में मुझसे कुछ आपत्तिजनक शब्द निकल गए। इस पद की गरिमा के विपरीत भाषा के लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं बीबी जागीर कौर और सभी महिलाओं से माफी मांगता हूं। अकाल तख्त साहिब सभी सिखों के लिए सर्वोच्च है। मैं अकाल तख्त द्वारा दिए गए किसी भी आदेश का पालन करूंगा। मोहाली में पंजाब की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) अध्यक्ष की ओर से की गई अभद्र टिप्पणी के मामले को लेकर SGPC की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर बुधवार को महिला आयोग में पेश हुई। बीबी जागीर कौर को महिला आयोग ने नोटिस भेजा था। वहीं SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी इस मामल में दो दिन पहले माफी मांग चुके हैं। शनिवार को शुरू हुए विवाद में SGPC अध्यक्ष धामी ने पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। मामला मीडिया में आने के बाद महिला आयोग ने इस पर स्वंय संज्ञान लिया और धामी को 17 दिसंबर तक जवाब देने के आदेश जारी किए। धामी ने इस दौरान महिला आयोग को अपना जवाब सौंपा और बताया कि उनसे गलती हुई है और वह इसके लिए माफी मांगते हैं। लेकिन महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने साफ किया कि सिर्फ माफी मांगने से यह मामला खत्म नहीं होगा। इस मामले को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष लाली गिल ने एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को नोटिस जारी किया था। जिसके अनुसार उन्हें 17 दिसंबर तक आकर अपना पक्ष रखना था। जिसके बाद SGPC अध्यक्ष धामी ने महिला आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखा। ये है पूरा मामला दरअसल SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने एक इंटरव्यू में तीन बार SGPC की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। धामी एक वेब चैनल से फोन पर बात कर रहे थे। शनिवार को श्री अकाल तख्त सचिवालय को माफीनामा सौंपते हुए धामी ने कहा था कि फोन पर बात करते समय अनजाने में मुझसे कुछ आपत्तिजनक शब्द निकल गए। इस पद की गरिमा के विपरीत भाषा के लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं बीबी जागीर कौर और सभी महिलाओं से माफी मांगता हूं। अकाल तख्त साहिब सभी सिखों के लिए सर्वोच्च है। मैं अकाल तख्त द्वारा दिए गए किसी भी आदेश का पालन करूंगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
Where is Sunil Jakhar: He did not attend the meeting of Punjab BJP, the state in-charge said- he did not resign,
The discussion of resignation of Punjab BJP chief Sunil Jakhar has again gained momentum. In fact, amidst the process of…
पंजाब में सोमवार को देरी से खुलेंगे सेवा केंद्र:रक्षाबंधन के चलते सरकार का फैसला, मंगलवार से पुराना समय ही रहेगा
पंजाब में सोमवार को देरी से खुलेंगे सेवा केंद्र:रक्षाबंधन के चलते सरकार का फैसला, मंगलवार से पुराना समय ही रहेगा रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए पंजाब सरकार ने सोमवार 19 अगस्त को सेवा केंद्रों के समय में बदलाव किया है। उस दिन सेवा केंद्र सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे। साथ ही लोगों को सभी सेवाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। पंजाब के प्रशासनिक सुधार मंत्री अमन अरोड़ा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन के चलते यह फैसला लिया है। 19 अगस्त के बाद सभी सेवा केंद्र अपने वर्तमान समय के मुताबिक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे। सेवा केंद्रों पर राज्य सरकार की तरफ से करीब 43 की तरफ सेवाएं दी जाती हैं। पंजाब सरकार ने सेवा केंद्रों की सेवाओं को काफी सुधार किया है। केंद्रों पर लोगों काे किसी तरह की दिक्कत न आए। जनवरी में भी बदला गया था केद्रों का समय इस साल जनवरी में जब सर्दी काफी बढ़ गई थी। धुंध भी काफी पड़ रही थी। उस समय भी सरकार ने सेवा केंद्रों के समय में बदलाव किया था। सेवा केंद्राें का समय सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक कर दिया था। हालांकि इसके बाद जब मौसम साफ हो गया था तो फिर से दोबारा पुराना समय लागू कर दिया गया था। सेवा केंद्र हर जिले में स्थापित किए गए हैं। यहां पर लोगों पर एक ही छत के नीचे सारी सेवाएं दी जाती हैं।
गोल्डन टेंपल में योग करने पर विवाद बढ़ा:अकाल तख्त जत्थेदार बोले-योग की सिख धर्म में महत्ता नहीं; मकवाना बोली-रेप-मारने की धमकियां मिल रहीं
गोल्डन टेंपल में योग करने पर विवाद बढ़ा:अकाल तख्त जत्थेदार बोले-योग की सिख धर्म में महत्ता नहीं; मकवाना बोली-रेप-मारने की धमकियां मिल रहीं गोल्डन टेंपल में योग करने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की शिकायत पर पंजाब के अमृतसर में FIR दर्ज की जा चुकी है। अर्चना मकवाना को मिल रही धमकियों के बाद गुजरात की बड़ौदा पुलिस ने उन्हें सुरक्षा दे दी। इसकी जानकारी खुद अर्चना ने दी। इसके बाद अर्चना मकवाना एक सोशल मीडिया पर एक और वीडियो जारी कर कहा- ‘मैं एक बार फिर माफी मांगती हूं। मेरा किसी को हर्ट करने का इंटेंशन नहीं था। मुझे मारने और रेप करने की धमकियां दी जा रही हैं।’ उधर, श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा- ‘श्री हरिमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) सिख रूहानियत का केंद्र है और यहां संपूर्ण मानव जात को रब्बी एकता का संदेश मिलता है। योग आसन की सिख धर्म में कोई महत्ता नहीं है। सिख धर्म एक न्यारा व निराला धर्म है। जिस बारे में कुछ ताकतें जानबूझकर गलत प्रचार करने में लगी हुई हैं।’ कहा- सिख गतका करते हैं, योग नहीं
ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि सिख धर्म अपने आसपास के समाज को त्याग कर अपने शरीर की 72 हजार नाड़ियों में कुंडली जगाने वाला धर्म नहीं है, न ही अपने शरीर को कष्ट देकर नए कर्म करने वाला और जोगियों वाले 84 आसन के साथ साधना करने वाली बुद्धि है। इस पवित्र स्थान की सीमा के भीतर योग आसन आदि क्रियाएं करना सख्त मना है, जिन्हें सिख धर्म में मान्यता नहीं है। गुरुओं ने सिखों को शारीरिक व्यायाम के लिए गतका जैसी मार्शल आर्ट दी है और सिख योग नहीं, बल्कि गतका करते हैं। SGPC को संदेश, भविष्य में ऐसा न हो
ज्ञानी रघबीर सिंह ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को इस बात पर भी ध्यान देने का आदेश दिया कि भविष्य में सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के समूह के भीतर इस तरह के किसी भी कार्य या कार्य की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। हर किसी की अपनी-अपनी मान्यताएं हैं, लेकिन सिख कभी भी ऐसे गलत विचारों को बर्दाश्त नहीं कर सकते, जो सिखों के सिद्धांतों और नैतिकता को चोट पहुंचाते हों। अर्चना ने सोशल मीडिया पर ये 2 फोटो पोस्ट कीं… जानिए, अर्चना ने दूसरे वीडियो में क्या कहा… अर्चना ने माफी मांगने के बाद अपना नया वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। जिसमें वे कह रही हैं- मुझे अभी पता चला है कि मेरे खिलाफ SGPC अमृतसर ने FIR दर्ज कर दी है। मुझे ये दुख हो रहा है कि जो मैंने गुड फेथ में किया है, उसका गलत तरीके से प्रचार किया जा रहा है। मैं 20 जून को वहां पर माथा टेकने गई थी, मैंने सेवा भी की। 21 जून को राष्ट्रीय योगा दिवस था। जैसे दिलजीत दोसांझ मशहूर हैं और वे योग को जिंदगी का हिस्सा बनाने के लिए कहते हैं। मैंने भी पंजाब के लोगों में योगा का संदेश पहुंचाने के लिए योग किया। मेरी तस्वीर खींचने वाले भी सिख थे। उन्होंने भी मुझे नहीं रोका या गलत कहा। मुझे नहीं पता था कि ये गलत है। मुझे बुरा लग रहा है कि मैंने किसी को हर्ट किया। मुझे किसी को हर्ट नहीं करना था। कृपया इसे राजनीतिक या धार्मिक रूप न दीजिए। वहां एक ओंकार का संदेश दिया जाता है, सब एक है। जो लोग बोल रहे हैं कि मैं गलत मंशा लेकर वहां पर आई थी, वो पॉसिबल ही नहीं है। उनके हुकुम (गुरुओं) के बिना ये पॉसिबल ही नहीं है। मैंने गुड फेथ में ऐसा किया और मुझे बुरा लग रहा है। मैं SGPC अमृतसर और पंजाब पुलिस को कहना चाहूंगी कि दोनों दिन की CCTV निकाल जांच की जाए। अगर आप CCTV कैमरों की फुटेज पब्लिक में डाल दोगे तो भी कोई दिक्कत नहीं। मैंने ये गुड फेथ में किया। अगर फिर भी किसी को बुरा लग रहा है तो सॉरी। मैं इससे ज्यादा कर भी क्या सकती हूं। आप मुझे जेल में डाल दोगे क्या, लेकिन क्यों। मैंने ऐसा कुछ गलत नहीं किया। मैंने अपने अनुसार सब गुड फेथ में किया। बाकी वाहेगुरु जी की इच्छा। उनको पता है कि मेरे दिल में क्या है। कृपया इसे धर्म से ना जोड़ें और राजनीतिक रूप भी न दें। कृपया सोशल मीडिया इसे अपने व्यूज बढ़ाने के लिए खाली मेरे बारे में रील मत बनाएं। ये आपको फनी लगता है, ये नाजुक मामला है। मुझे इसके लिए डेथ थ्रैट, रेप थ्रैट मिल चुका है। मुझे गुजरात पुलिस ने पुलिस प्रोटेक्शन दे दी। ये बुरा है कि लोगों ने अपने अनुसार इसे सोचा। मेरा जो नजरिया था, वो किसी को दिख नहीं रहा। अगर लोगों को बुरा लगा तो मैं माफी मांगती हूं। किसी को हर्ट करना मेरा इंटेंशन था ही नहीं। इतना बड़ा गुनाह मैंने नहीं किया कि मुझे मारने व रेप की धमकी दी जा रही है। मेरे खिलाफ FIR हो गई है तो क्या कर सकते हैं। मैं ये डिजर्व नहीं करती। अर्चना ने दूसरे लोगों के योग की स्टोरी लगाई
अर्चना ने इंस्टाग्राम पर गोल्डन टेंपल में दूसरे लोगों के योग करने की फोटो पोस्ट की हैं। अर्चना ने एक फोटो साल 1905 और दूसरी कुछ साल पहले की बताई है। साथ ही लिखा है कि उन लोगों को इन फोटो पर कोई आपत्ति नहीं हुई। इनके खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया। इसके अलावा, अर्चना ने खुद की गोल्डन टेंपल में सेवा करने की वीडियो भी पोस्ट की। अर्चना मकवाना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… गोल्डन टेंपल में योग करना महंगा पड़ा, युवती पर FIR:SGPC ने कहा- धार्मिक भावनाएं आहत की; इन्फ्लुएंसर को गुजरात पुलिस ने बिना मांगे सिक्योरिटी दी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का गोल्डन टेंपल में योग:SGPC बोली- सिख मर्यादा के खिलाफ, पुलिस को शिकायत; युवती माफी मांग बोली- धमकियां-गालियां दे रहे