<p style=”text-align: justify;”><strong>Patna News:</strong> पटना के ट्रेफिक पुलिसकर्मियों के कामकाज जायजा लेने के लिए फिल्मी स्टाइल में ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान पटना की सड़कों पर नजर आए. बुधवार को अचानक डाक बंगला चौराहा पर उनको देख कर ट्रेफिक पुलिस की सिट्टी पिटी गुम हो गई. दरअसल एसपी सादे लिबास में भाड़े का ऑटो करके अकेले ही पुलिस कर्मियों के काम की जानकारी लेने पहुंचे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिसकर्मियों को सड़क पर रहकर चौकसी बरतने की सलाह</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डाक बंगला चौराहा पर मौजूद यातायात पोस्ट पर तैनात पदाधिकारी और पुलिसकर्मी उन्हें नहीं पहचान पाए. उसके बाद जब उन्होंने क्लास लेनी शुरू की और तैनात दारोगा से पूछा कि आप पोस्ट के अंदर क्या कर रहे हो, उसके बाद दारोगा ने गलती स्वीकार की. फिर उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को सड़क पर रहकर चौकसी बरतने की सलाह दी और उसी ऑटो से वापस दूसरी जगह निकल गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ट्रैफिक एसपी ने कहा कि हम निरीक्षण कर रहे हैं. गांधी मैदान से शुरू किया है. डाक बंगला पर पहुंचे हैं और उसके बाद सगुना मोड़ तक जाएंगे. एग्जीबिशन रोड चौराहा पर हमने पाया कि जो माल वाहक वाहन यत्रं तत्रं खड़े हैं रोड को घेरे हुए हैं. हम वहां और पदाधिकारी को मुस्तैदी से लगाएंगे. डाक बंगला चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल चल रहा है, यहां पर प्रेशर ज्यादा है, लेकिन यहां पर कोई भी दिक्कत महसूस नहीं हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बाकरगंज के पास कोई निश्चित स्टैंड नहीं है. वहां कहीं भी गाड़ी लगा करके खड़े रहते हैं. वहां पदाधिकारी को हमने कहा है कि वहां व्यवस्था की जाएगी. लाइन से ऑटो नहीं लग रहे हैं और कहीं से भी पैसेंजर को ले लेते हैं, यह सब समस्या हमने देखी है. इसका निराकरण भविष्य में किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एजुकेशन डिपार्टमेंट के जरिए ऑटो को बच्चों के लाने ले जाने की अनुमति</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एक अप्रैल से स्कूल बच्चों को ऑटो और ई रिक्शा को बंद करने के सवाल पर ट्रैफिक एसपी ने कहा इसके अंदर निर्णय यह लिया गया है कि ई रिक्शा पूरी तरीके से बंद रहेगा. 9 अप्रैल से स्कूली बच्चों को ले जाने वाले ई रिक्शा वाले पर कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है है, लेकिन एजुकेशन डिपार्टमेंट के जरिए ऑटो को स्कूली बच्चों के लाने ले जाने की अनुमति दी गई है. उनके लिए भी कुछ मानक लगाए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऑटो के लिए स्कूल के अंदर काफी टाइट तरीके का सिक्योरिटी मेजर होना चाहिए. ऑटो के दोनों ओर से गेट लगाना अनिवार्य किया गया है. ऑटो का कलर पीला होगा. ऑटो में स्कूल डयूटी लिखाना अनिवार्य होगा. जीपीएस लगाना अनिवार्य होगा. ऑटो चालकों को इसके लिए 1 मई तक का वक्त दिया गया है कि इतने दिनों में आप स्कूल के जो मानक हैं, उसको पूरा कर ले. जीपीएस लगवाने के लिए 1 जुलाई तक का वक्त दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-tre-3-teacher-supplementary-result-demanding-release-candidates-protest-in-patna-ann-2921692″>शिक्षा मंत्री की गाड़ी से लटकी रही महिला, बढ़ गई कार, शिक्षक अभ्यर्थियों को इग्नोर कर निकल गए सुनील सिंह</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Patna News:</strong> पटना के ट्रेफिक पुलिसकर्मियों के कामकाज जायजा लेने के लिए फिल्मी स्टाइल में ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान पटना की सड़कों पर नजर आए. बुधवार को अचानक डाक बंगला चौराहा पर उनको देख कर ट्रेफिक पुलिस की सिट्टी पिटी गुम हो गई. दरअसल एसपी सादे लिबास में भाड़े का ऑटो करके अकेले ही पुलिस कर्मियों के काम की जानकारी लेने पहुंचे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिसकर्मियों को सड़क पर रहकर चौकसी बरतने की सलाह</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डाक बंगला चौराहा पर मौजूद यातायात पोस्ट पर तैनात पदाधिकारी और पुलिसकर्मी उन्हें नहीं पहचान पाए. उसके बाद जब उन्होंने क्लास लेनी शुरू की और तैनात दारोगा से पूछा कि आप पोस्ट के अंदर क्या कर रहे हो, उसके बाद दारोगा ने गलती स्वीकार की. फिर उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को सड़क पर रहकर चौकसी बरतने की सलाह दी और उसी ऑटो से वापस दूसरी जगह निकल गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ट्रैफिक एसपी ने कहा कि हम निरीक्षण कर रहे हैं. गांधी मैदान से शुरू किया है. डाक बंगला पर पहुंचे हैं और उसके बाद सगुना मोड़ तक जाएंगे. एग्जीबिशन रोड चौराहा पर हमने पाया कि जो माल वाहक वाहन यत्रं तत्रं खड़े हैं रोड को घेरे हुए हैं. हम वहां और पदाधिकारी को मुस्तैदी से लगाएंगे. डाक बंगला चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल चल रहा है, यहां पर प्रेशर ज्यादा है, लेकिन यहां पर कोई भी दिक्कत महसूस नहीं हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बाकरगंज के पास कोई निश्चित स्टैंड नहीं है. वहां कहीं भी गाड़ी लगा करके खड़े रहते हैं. वहां पदाधिकारी को हमने कहा है कि वहां व्यवस्था की जाएगी. लाइन से ऑटो नहीं लग रहे हैं और कहीं से भी पैसेंजर को ले लेते हैं, यह सब समस्या हमने देखी है. इसका निराकरण भविष्य में किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एजुकेशन डिपार्टमेंट के जरिए ऑटो को बच्चों के लाने ले जाने की अनुमति</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एक अप्रैल से स्कूल बच्चों को ऑटो और ई रिक्शा को बंद करने के सवाल पर ट्रैफिक एसपी ने कहा इसके अंदर निर्णय यह लिया गया है कि ई रिक्शा पूरी तरीके से बंद रहेगा. 9 अप्रैल से स्कूली बच्चों को ले जाने वाले ई रिक्शा वाले पर कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है है, लेकिन एजुकेशन डिपार्टमेंट के जरिए ऑटो को स्कूली बच्चों के लाने ले जाने की अनुमति दी गई है. उनके लिए भी कुछ मानक लगाए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऑटो के लिए स्कूल के अंदर काफी टाइट तरीके का सिक्योरिटी मेजर होना चाहिए. ऑटो के दोनों ओर से गेट लगाना अनिवार्य किया गया है. ऑटो का कलर पीला होगा. ऑटो में स्कूल डयूटी लिखाना अनिवार्य होगा. जीपीएस लगाना अनिवार्य होगा. ऑटो चालकों को इसके लिए 1 मई तक का वक्त दिया गया है कि इतने दिनों में आप स्कूल के जो मानक हैं, उसको पूरा कर ले. जीपीएस लगवाने के लिए 1 जुलाई तक का वक्त दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-tre-3-teacher-supplementary-result-demanding-release-candidates-protest-in-patna-ann-2921692″>शिक्षा मंत्री की गाड़ी से लटकी रही महिला, बढ़ गई कार, शिक्षक अभ्यर्थियों को इग्नोर कर निकल गए सुनील सिंह</a></strong></p> बिहार हापुड़ पुलिस ने लुटेरे ऑटो चालक का किया एनकाउंटर, सवारियों को बैठाकर करता था लूटपाट
पटना की सड़कों पर सादे लिबास में ऑटो से पहुंचे ट्रैफिक SP, देखकर लोग रह गए दंग
