लुधियाना में चलती थार में लगी आग, VIDEO:बच्चों को स्विमिंग पूल लेकर जा रहा था चालक, धुआं निकलता देख भागा

लुधियाना में चलती थार में लगी आग, VIDEO:बच्चों को स्विमिंग पूल लेकर जा रहा था चालक, धुआं निकलता देख भागा

पंजाब के लुधियाना में फिरोजपुर रोड पर अंसल प्लाजा के बाहर चलती थार कार में अचानक आग लग गई। कार चालक ने जब थार के इंजन और डैशबोर्ड से धुआं निकलता देखा तो वह तुरंत बच्चों को लेकर कार से बाहर भागा। कार चालक ने शोर मचाया तो केएफसी रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया। बच्चों को स्वीमिंग के लिए ले जा रहा था कार चालक की पहचान हैबोवाल निवासी तजिंदर सिंह के रूप में हुई है। तजिंदर के साथ कार में उसके दो बच्चे भी थे। वह बच्चों को श्री राम ग्लोबल स्कूल सराभा नगर स्थित स्वीमिंग पूल में छोड़ने जा रहा था। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार मालिक ने कार से धुआं निकलते ही तुरंत शोर मचा दिया। तारों में स्पार्किंग के कारण लगी आग जब तक कुछ लोग इकट्ठा हुए, तब तक तारों में काफी स्पार्किंग हो चुकी थी। कंडक्टर सीट से सेफ्टी एयर बैग खुल चुका था। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि कार में आग किस कारण से लगी। मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर लगे जाम को खुलवाया और गाड़ी को सर्विस स्टेशन पहुंचाया। पंजाब के लुधियाना में फिरोजपुर रोड पर अंसल प्लाजा के बाहर चलती थार कार में अचानक आग लग गई। कार चालक ने जब थार के इंजन और डैशबोर्ड से धुआं निकलता देखा तो वह तुरंत बच्चों को लेकर कार से बाहर भागा। कार चालक ने शोर मचाया तो केएफसी रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया। बच्चों को स्वीमिंग के लिए ले जा रहा था कार चालक की पहचान हैबोवाल निवासी तजिंदर सिंह के रूप में हुई है। तजिंदर के साथ कार में उसके दो बच्चे भी थे। वह बच्चों को श्री राम ग्लोबल स्कूल सराभा नगर स्थित स्वीमिंग पूल में छोड़ने जा रहा था। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार मालिक ने कार से धुआं निकलते ही तुरंत शोर मचा दिया। तारों में स्पार्किंग के कारण लगी आग जब तक कुछ लोग इकट्ठा हुए, तब तक तारों में काफी स्पार्किंग हो चुकी थी। कंडक्टर सीट से सेफ्टी एयर बैग खुल चुका था। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि कार में आग किस कारण से लगी। मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर लगे जाम को खुलवाया और गाड़ी को सर्विस स्टेशन पहुंचाया।   पंजाब | दैनिक भास्कर