<p style=”text-align: justify;”><strong>Jehanabad Accident:</strong> पटना से गया जा रही बौद्ध भिक्षुओं की गाड़ी बुधवार (09 अक्टूबर) की सुबह जहानाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हाइवा की टक्कर से टूरिस्ट बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में आठ पर्यटक घायल हुए हैं. घटना कड़ौना थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के समीप की है. हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन बौद्ध भिक्षुओं को गहरी चोट लगी थी जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jehanabad Accident:</strong> पटना से गया जा रही बौद्ध भिक्षुओं की गाड़ी बुधवार (09 अक्टूबर) की सुबह जहानाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हाइवा की टक्कर से टूरिस्ट बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में आठ पर्यटक घायल हुए हैं. घटना कड़ौना थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के समीप की है. हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन बौद्ध भिक्षुओं को गहरी चोट लगी थी जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है.</p> बिहार ‘भाजपा के लोग…’, सरकारी आवास से सामान ‘चोरी’ करने के आरोप पर तेजस्वी यादव का पहला रिएक्शन
Related Posts
बांका में ‘भारत माता की जय’ का विरोध करने वाला शिक्षक निलंबित, DPO ने लिया एक्शन
बांका में ‘भारत माता की जय’ का विरोध करने वाला शिक्षक निलंबित, DPO ने लिया एक्शन <p style=”text-align: justify;”><strong>DPO Suspended Teacher:</strong> बिहार के बांका जिला के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर कई तरह के गंभीर प्रकृति के आरोपों की शिकायत पाए जाने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसमें भारत माता की जय बोलने पर टीका-टिप्पणी करना भी शामिल है. इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने पत्र भी जारी कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भारत माता की जय बोलने पर की थी टीका-टिप्पणी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, संजय गांधी बालिका उच्च विद्यालय विश्वासपुर, अमरपुर के विशिष्ट शिक्षक मोहम्मद हसन रजा पर विद्यालय कार्यकाल में अध्ययनरत बच्चों के पढ़ाई करने के लिए दिए गए उपस्कर पर गहरी नींद में सोने, कुर्सी पर बैठे हुए सोने और बिहार राज्य प्रार्थना गीत करवाने में बाधा पहुंचाने, पोषक क्षेत्र के बाहरी बच्चों को विद्यालय में कबड्डी खिलाने और राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय बोलने पर टीका-टिप्पणी करने संबंधित गंभीर प्रकृति के आरोपों की शिकायत प्राप्त हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद विभिन्न तिथियों में कई बार विद्यालय का विभाग के जरिए किए गए स्थलीय निरीक्षण के क्रम में शिक्षक मोहम्मद राजा के जरिए जानबूझकर अवज्ञा एवं अनुशासनहीनता बरती गई. विद्यालय कार्यकाल में अपने पदीय दायित्व का निर्वहन नहीं कर शैक्षणिक कार्य में असहयोगात्मक रवैया रखने का तथ्य परिलक्षित हुआ है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद ही रजा को कर्तव्यहीनता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया. उनके विरुद्ध विशिष्ट शिक्षक नियमावली के तहत विभागीय कार्रवाई भी शुरू करने का आदेश जारी कर दिया गया है. निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, चांदन का कार्यालय निर्धारित किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हसन रजा के विरुद्ध लगातार शिकायतें मिल रही थीं</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डीपीओ संजय कुमार यादव ने बताया कि हसन रजा के विरुद्ध लगातार शिकायतें मिल रही थीं. कई साक्ष्य भी विभाग के पास हैं. उन्हें निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के अधीन कर दिया गया है. बताया गया कि विद्यालय की विभिन्न गड़बड़ियों पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सह विशिष्ट शिक्षक राजीव कुमार से भी विभिन्न आरोपों में स्पष्टीकरण मांगा गया है. मालूम हो कि विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय राय को भी विभिन्न आरोपों पर कुछ दिन पहले हटा दिया गया है. इसके बाद वे चिकित्सा अवकाश में चल गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-lakhisarai-police-arrested-hardcore-naxalite-madhu-koda-ann-2856768″>Bihar Naxalites: लखीसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी, हार्डकोर नक्सली मधुकोड़ा गिरफ्तार</a></strong></p>
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम? घर से निकलने से पहले पढ़ें ये चेतावनी, घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम? घर से निकलने से पहले पढ़ें ये चेतावनी, घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Weather Update:</strong> दिल्ली में मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी शून्य हो गई और रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हुआ. वहीं मौसम विभाग ने बुधवार (15 जनवरी) को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सुबह छह बजे तक कुल 39 ट्रेन देरी से चल रही थीं. सूत्रों ने बताया कि रेलगाड़ियां 30 मिनट से लेकर चार घंटे के देरी से चल रही थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की सूचना दी. मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 4:30 बजे से पालम में विजिबिलिटी शून्य हो गई और छह-आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण-पूर्वी हवाएं चल रही थीं. आईएमडी ने बताया कि सफदरजंग में सुबह साढ़े पांच बजे से घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह गई और हवा की गति बेहद धीमी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बारिश की संभावना</strong><br />दिल्ली में अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक, 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूरे दिन आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच रहा. आईएमडी ने बुधवार शाम या रात के दौरान बहुत हल्की बारिश के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आज घने कोहरे के आसार</strong><br />जबकि सुबह के समय प्रमुख सतही हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से 4 किमी प्रति घंटे से कम की गति से चलने की उम्मीद है. सुबह के समय अधिकांश स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने, जबकि कुछ क्षेत्रों में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि शाम और रात में धुंध या हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, 24 घंटे की औसत वायु गुणवत्ता 275 एक्यूआई के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title=”दिल्ली में बीजेपी में टिकट को लेकर बवाल, पार्टी दफ्तर में लगाए ‘बाहरी नेता नहीं चाहिए’ के नारे” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/bjp-karm-singh-karma-ticket-denied-from-mangolpuri-seat-supporters-protest-in-bjp-office-delhi-election-2025-2862861″ target=”_self”>दिल्ली में बीजेपी में टिकट को लेकर बवाल, पार्टी दफ्तर में लगाए ‘बाहरी नेता नहीं चाहिए’ के नारे</a></strong></p>
जालंधर में आज से 3 दिन नहीं चलेंगे सरकारी बसें:पीआरटीसी-पनबस मुलाजिम करेंगे हड़ताल, मांगे न पूरी होने से हैं नाराज
जालंधर में आज से 3 दिन नहीं चलेंगे सरकारी बसें:पीआरटीसी-पनबस मुलाजिम करेंगे हड़ताल, मांगे न पूरी होने से हैं नाराज राज्य में सरकारी बस सेवा 3 दिन के लिए बाधित रहने वाली है। इसे लेकर जालंधर में आज, कल और परसो से ये सेवा बाधित रहेगी। बीते दिनों पीआरटीसी और पनबस कर्मचारी यूनियन द्वारा की गई मीटिंग में इसका फैसला लिया गया था। पीआरटीसी और पनबस कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इसके चलते 6, 7 और 8 जनवरी को सरकारी बसों में सफर करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रही पनबस और पीआरटीसी ठेका कर्मचारी यूनियन ने पिछले महीने पंजाब भर के मंत्रियों को ज्ञापन सौंपकर ठेका कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को प्रमुखता से उठाया था। इस सिलसिले में पिछले महीने जालंधर डिपो 1 और 2 के कर्मचारियों ने कैबिनेट मंत्री महेंद्र भगत और दोआबा के विभिन्न विधायकों से उनके आवास पर मुलाकात की थी। मंत्री मोहिंदर भगत से की थी मुलाकात कैबिनेट मंत्री के आवास पर पहुंचे प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधान बिक्रमजीत सिंह, सतपाल सिंह सत्ता, जसबीर सिंह, वरिष्ठ नेता चानन सिंह चन्ना समेत अन्य लोग कर रहे थे। यूनियन पदाधिकारियों ने महेंद्र भगत को ज्ञापन सौंपकर यूनियन की मांगों से अवगत कराया। मंत्री व विधायकों को ज्ञापन सौंपने के बाद यूनियन ने स्थानीय बस स्टैंड पर भी संबोधित किया। बिक्रमजीत सिंह ने कहा कि अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने में हो रही देरी के चलते यूनियन को संघर्ष का बिगुल फूंकने पर मजबूर होना पड़ रहा है।