पटियाला की नाबालिग से अंबाला में रेप:भांजी बीमार है बोलकर बुलाया, बस स्टैंड पर छोड़कर हुआ फरार

पटियाला की नाबालिग से अंबाला में रेप:भांजी बीमार है बोलकर बुलाया, बस स्टैंड पर छोड़कर हुआ फरार

पटियाला की 16 साल की लड़की को उसके जीजा ने बहाने से अंबाला बुलाकर रेप किया। रात भर साली के साथ रेप करने के बाद अगले दिन सुबह धमकी देकर अंबाला के बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गया। जुल्का पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने लड़की की स्टेटमेंट पर उसके जीजा सुरेशपाल के खिलाफ देर रात एफआईआर रजिस्टर कर ली है। घटना जुल्का इलाके की है। आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से बाहर है, जिसकी तलाश में टीम रेड कर रही है। पीड़ित लड़की ने बताया कि 28 नवंबर को वह स्कूल जा रही थी तो रास्ते में उसका जीजा मिला। जीजा ने कहा कि उसकी भांजी बीमार है, जिस वजह से वह उसकी बहन के साथ अंबाला जा रहा है और वह बस से अंबाला पहुंच जाए। लड़की बस में सवार होकर अंबाला पहुंच गई, जिसके पीछे-पीछे जीजा भी पहुंचा और बाइक पर लेकर खेतों में कमरे तक गया। यहां मोटर पर साली के साथ रात भर रेप किया और अगले दिन अंबाला बस स्टैंड छोड़कर फरार हो गया। किसी तरह से लड़की घर पहुंची और देर रात पुलिस को लिखित में शिकायत दर्ज करवाई। सब इंस्पेक्टर बलवीर कौर ने कहा कि एफआईआर रजिस्टर कर ली है। आरोपी को अरेस्ट करने के लिए रेड की जा रही है। पटियाला की 16 साल की लड़की को उसके जीजा ने बहाने से अंबाला बुलाकर रेप किया। रात भर साली के साथ रेप करने के बाद अगले दिन सुबह धमकी देकर अंबाला के बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गया। जुल्का पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने लड़की की स्टेटमेंट पर उसके जीजा सुरेशपाल के खिलाफ देर रात एफआईआर रजिस्टर कर ली है। घटना जुल्का इलाके की है। आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से बाहर है, जिसकी तलाश में टीम रेड कर रही है। पीड़ित लड़की ने बताया कि 28 नवंबर को वह स्कूल जा रही थी तो रास्ते में उसका जीजा मिला। जीजा ने कहा कि उसकी भांजी बीमार है, जिस वजह से वह उसकी बहन के साथ अंबाला जा रहा है और वह बस से अंबाला पहुंच जाए। लड़की बस में सवार होकर अंबाला पहुंच गई, जिसके पीछे-पीछे जीजा भी पहुंचा और बाइक पर लेकर खेतों में कमरे तक गया। यहां मोटर पर साली के साथ रात भर रेप किया और अगले दिन अंबाला बस स्टैंड छोड़कर फरार हो गया। किसी तरह से लड़की घर पहुंची और देर रात पुलिस को लिखित में शिकायत दर्ज करवाई। सब इंस्पेक्टर बलवीर कौर ने कहा कि एफआईआर रजिस्टर कर ली है। आरोपी को अरेस्ट करने के लिए रेड की जा रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर