पटियाला की 16 साल की लड़की को उसके जीजा ने बहाने से अंबाला बुलाकर रेप किया। रात भर साली के साथ रेप करने के बाद अगले दिन सुबह धमकी देकर अंबाला के बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गया। जुल्का पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने लड़की की स्टेटमेंट पर उसके जीजा सुरेशपाल के खिलाफ देर रात एफआईआर रजिस्टर कर ली है। घटना जुल्का इलाके की है। आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से बाहर है, जिसकी तलाश में टीम रेड कर रही है। पीड़ित लड़की ने बताया कि 28 नवंबर को वह स्कूल जा रही थी तो रास्ते में उसका जीजा मिला। जीजा ने कहा कि उसकी भांजी बीमार है, जिस वजह से वह उसकी बहन के साथ अंबाला जा रहा है और वह बस से अंबाला पहुंच जाए। लड़की बस में सवार होकर अंबाला पहुंच गई, जिसके पीछे-पीछे जीजा भी पहुंचा और बाइक पर लेकर खेतों में कमरे तक गया। यहां मोटर पर साली के साथ रात भर रेप किया और अगले दिन अंबाला बस स्टैंड छोड़कर फरार हो गया। किसी तरह से लड़की घर पहुंची और देर रात पुलिस को लिखित में शिकायत दर्ज करवाई। सब इंस्पेक्टर बलवीर कौर ने कहा कि एफआईआर रजिस्टर कर ली है। आरोपी को अरेस्ट करने के लिए रेड की जा रही है। पटियाला की 16 साल की लड़की को उसके जीजा ने बहाने से अंबाला बुलाकर रेप किया। रात भर साली के साथ रेप करने के बाद अगले दिन सुबह धमकी देकर अंबाला के बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गया। जुल्का पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने लड़की की स्टेटमेंट पर उसके जीजा सुरेशपाल के खिलाफ देर रात एफआईआर रजिस्टर कर ली है। घटना जुल्का इलाके की है। आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से बाहर है, जिसकी तलाश में टीम रेड कर रही है। पीड़ित लड़की ने बताया कि 28 नवंबर को वह स्कूल जा रही थी तो रास्ते में उसका जीजा मिला। जीजा ने कहा कि उसकी भांजी बीमार है, जिस वजह से वह उसकी बहन के साथ अंबाला जा रहा है और वह बस से अंबाला पहुंच जाए। लड़की बस में सवार होकर अंबाला पहुंच गई, जिसके पीछे-पीछे जीजा भी पहुंचा और बाइक पर लेकर खेतों में कमरे तक गया। यहां मोटर पर साली के साथ रात भर रेप किया और अगले दिन अंबाला बस स्टैंड छोड़कर फरार हो गया। किसी तरह से लड़की घर पहुंची और देर रात पुलिस को लिखित में शिकायत दर्ज करवाई। सब इंस्पेक्टर बलवीर कौर ने कहा कि एफआईआर रजिस्टर कर ली है। आरोपी को अरेस्ट करने के लिए रेड की जा रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बठिंडा में महिला ने की सहेली के पति की हत्या:शव को घर के बाहर गड्ढा खोदकर दबाया, तंत्र क्रिया का विरोध करता था मृतक
बठिंडा में महिला ने की सहेली के पति की हत्या:शव को घर के बाहर गड्ढा खोदकर दबाया, तंत्र क्रिया का विरोध करता था मृतक पंजाब के बठिंडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एक कथित महिला तांत्रिक ने अपनी ही सहेली के पति की बेरहमी से हत्या कर दी और घर के बाहर गड्ढ़ा खोकर दफना दिया। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। बठिंडा के तलवंडी साबो के गांव गांटवाली निवासी कथित तांत्रिक गुरप्रीत कौर ने अपनी सहेली सुखबीर कौर के पति बलवीर सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को उसके घर के बाहर दफना दिया। मृतक करता था तांत्रिक की गतिविधियों का विरोध मृतक बलवीर सिंह की पत्नी सुखबीर कौर, आरोपी तांत्रिक गुरप्रीत कौर से शिष्या का काम सीखती थी और उसका पति उसे ऐसा करने से मना करता था। आरोप है कि अपनी पत्नी को ऐसा करने से रोकता था और बाधा उत्पन्न करता था। आरोपी महिलाओं ने बलबीर सिंह को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। गुरप्रीत कौर तांत्रिक ने 18 नवंबर को सुखबीर कौर के पति बलवीर सिंह की हत्या कर दी और शव को गड्ढे में दबा दिया। पुलिस ने 2 महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। महिलाओं ने अपना अपराध स्वीकार किया आज पुलिस बल और फॉरेंसिक एक्सपर्ट बठिंडा की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया। तलवंडी साबो डीएसपी राजेश स्नेही ने बताया कि मृतक व्यक्ति के भाई ने हमें शिकायत दी थी कि उसका भाई कई दिनों से लापता है। जिसके चलते पुलिस टीम ने तुरंत करवाई करते पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि हमने बलबीर के सिर पर वार कर इसकी हत्या की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला तांत्रिक महिला और उसकी सहेली काे गिरफ्तार कर लिया गया है।
जालंधर में नए CM हाउस पर सियासी बवाल:बाजवा बोले- सतौज के महाराज मुख्यमंत्री अब हेरिटेज-प्रॉपटी में रहेंगे, लो-प्रोफाइल जीवन जीने के वादों का क्या
जालंधर में नए CM हाउस पर सियासी बवाल:बाजवा बोले- सतौज के महाराज मुख्यमंत्री अब हेरिटेज-प्रॉपटी में रहेंगे, लो-प्रोफाइल जीवन जीने के वादों का क्या पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के लिए जालंधर के बीचोबीच 11 एकड़ की एक प्रॉपर्टी तैयार की जा रही है। अब इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट की है। बाजवा ने आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए कहा- ये वही नेता हैं, जिन्होंने सामान्य जीवन जीने और छोटे घरों में रहने का वादा किया था। पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- सतौज के महाराजा (सीएम सरदार भगवंत सिंह मान) अब जालंधर की एक हेरिटेज बिल्डिंग में रहेंगे। शहर के पुराने बारादरी इलाके में स्थित हाउस नंबर 1,1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से भी पुराना है। जालंधर डिवीजन के पहले ब्रिटिश कमिश्नर सर जॉन लॉरेंस 1848 में इस घर में रहने आए थे। तब तक जालंधर महाराजा रणजीत सिंह के साम्राज्य का हिस्सा था। इसी तरह आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास के जीर्णोद्धार पर 52.71 करोड़ रुपए खर्च किए। हालांकि, ये वही नेता हैं, जिन्होंने सामान्य जीवन जीने और छोटे घरों में रहने का वादा किया था। अब लो-प्रोफाइल जीवन जीने के उनके वादों का क्या हुआ? सीएम के नए घर में रहेगी ये सुविधाएं सीएम भगवंत मान के इस सरकारी घर को विभिन्न सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। घर में 4 ड्राइंग रूम, 4 बेडरूम, 3 ऑफिस रूम, एक बाहरी बंद बरामदा और सहायक कर्मचारियों के लिए दो कमरों वाले फैमिली फ्लैट हैं। इस बार जिस घर को सीएम मान के लिए तैयार किया जा रहा है, वह शहर के बिल्कुल बीचो-बीच है। घर के सामने वाले हिस्से में बड़ा गार्डन है और घर का पिछला हिस्सा शहर के सबसे चर्चित क्लब जिमखाना से सटा हुआ है। 176 साल पुराना घर, 140 कमिश्नर रह चुके पिछले 176 सालों में इस घर में 140 कमिश्नर रह चुके हैं। पिछले डिवीजनल कमिश्नर, आईएएस अधिकारी गुरप्रीत सपरा को मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा इस संपत्ति पर ध्यान दिए जाने पर विनम्रतापूर्वक जाने के लिए कहा गया था। माना जाता है कि नए कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल का शहर के जेपी नगर में अपना घर है। बता दें कि निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा ईंटों, सीमेंट और अन्य सामग्री भेजी है। सुरक्षा के लिए दो गार्ड तैनात कर दिए गए हैं। जालंधर उप चुनाव में शहर में रहने का किया था वादा बता दें कि, सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा जालंधर वेस्ट हलके में उप चुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था कि वह जालंधर में किराए पर घर लेकर रहेंगे। जिसके बाद सीएम मान के लिए जालंधर कैंट हलके में एक आलीशान कोठी फाइनल की गई। कोठी में सीएम मान ने अपनी पत्नी और बच्चे के साथ ग्रह प्रवेश किया था। जहां सीएम मान आकर रुकते थे और लोगों की समस्याएं सुनते थे। सीएम मान ये घर जालंधर कैंट के दीप नगर के पास लिया था। जोकि शहर के काफी दूर था। मगर इस बार सीएम मान ने शहर के बीचो-बीच उक्त घर फाइनल किया है। क्योंकि एक तो वह सरकारी घर है, तो किराया बचेगा, दूसरी घर के लोगों की शिकायत लेकर आने में दिक्कत नहीं होगी।
बरनाला में सास टंकी पर-बहू टावर पर चढ़ी:पारिवारिक विवाद में पुलिस ने दो हिरासत में लिया था, दोनों को नीचे उतरने के प्रयास
बरनाला में सास टंकी पर-बहू टावर पर चढ़ी:पारिवारिक विवाद में पुलिस ने दो हिरासत में लिया था, दोनों को नीचे उतरने के प्रयास बरनाला जिले के गांव भक्तपुरा मौड में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब सास-बहू का झगड़ा वाटर वर्क्स की टंकी तक पहुंच गया। घर में झगड़ा होने की शिकायत बहू संदीप कौर ने पुलिस से कर दी, जिस पर थाना शैहना की पुलिस आज दो लोगों को थाने ले गई। जिसके विरोध में ससुराल पक्ष के लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए। वहीं दूसरी ओर बहू भी अनाज मंडी के टावर पर चढ़ गई। पानी की टंकी पर चढ़ी सास बबली कौरऔर अन्य लोगों ने कहा कि पहले तो उनकी बहू संदीप कौर ने उसे पीटा और उसके बदले पुलिस हमारे लोगों को ले गई। राजनीतिक बदले की भावना से हमें इस मामले से जोड़ा गया और हमें थाने भेजकर अपमानित किया गया। इसके विरोध में हम लोग 35-40 मीटर पानी टंकी पर चढ़ गए हैं। जब तक हमारे लोगों को रिहा नहीं किया जाएगा और न्याय नहीं दिया जाएगा, हम नीचे नहीं उतरेंगे। उधर, बहू संदीप कौर भी अनाज मंडी में टावर पर चढ़ गई। उसने कहा कि इस मामले को राजनीतिक रंग देकर धमकाया जा रहा है। हमें भी पीटा गया है और अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम नीचे नहीं उतरेंगे। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को नीचे उतरने के लिए प्रयास किया। SHO शैहना ने कहा कि दोनों पक्षों से बातचीत चल रही है और शाम तक पुलिस स्टेशन में मामला सुलझा लिया जाएगा।