कांगड़ा में SBI कैशियर को लगी ऑनलाइन सट्टेबाजी की लत:बैंक का 54.64 लाख जुए में गंवाया, ATM में कैश लोड करते टाइम करता था हेराफेरी कांगड़ा जिले में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया धर्मशाला ब्रांच के एक कैशियर को ऑनलाइन गेम का ऐसा चस्का लगा कि वो बैंक का 54.64 लाख रुपया दांव पर लगा बैठा। ऑनलाइन बेटिंग (सट्टेबाजी) के चक्कर में बैंक कैशियर ने पहले अपना पैसा बर्बाद किया, फिर धीरे-धीरे बैंक के एटीएम में कैश डालते समय उसमें हेराफेरी कर ऑनलाइन क्रिकेट बेटिंग ऐप 4RaBet पर बैंक के रुपए को इन्वेस्ट करता रहा और गंवाता रहा। कई सालों से कोतवाली बाजार ब्रांच में है तैनात
जिला कांगड़ा के धर्मशाला में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में काम करने वाले कैशियर रजनीश कुमार की करतूत का पता जब तक बैंक को लगता, तब तक 54.64 लाख रुपए का चूना लग चुका था। रजनीश कुमार SBI की कोतवाली बाजार ब्रांच में पिछले कई सालों से काम कर रहा है। इसी दौरान उसे ऑनलाइन गेम खेलने का नशा चढ़ गया। बैंक प्रबंधक ने रजनीश कुमार को एटीएम में कैश डालने की जिम्मेदारी दे रखी थी। रजनीश कुमार जब भी एटीएम में कैश लोड करने जाता तो हर बार उसमें से दो-तीन लाख रुपए कम कैश लोड करता, जबकि बैंक को सारी रकम का मैसेज सेंड हो जाता था। इंटरनल ऑडिट में घोटाले का हुआ खुलासा
बैंक में कैश मिलान की प्रक्रिया में हुए बिलंब के कारण रजनीश कुमार द्वारा गबन की गई राशि का बैंक प्रबंधन को पता ही नहीं चला। इंटरनल ऑडिट में गबन किए हुए अमाउंट का पता चला। जैसे ही मामला सामने आया तो एसबीआई बैंक मैनेजर ने इस मामले की शिकायत धर्मशाला पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस ने बैंक कैशियर रजनीश कुमार के खिलाफ धर्मशाला पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गयी है। आरोपी से की गई पूछताछ
आरोपी कैशियर रजनीश कुमार को पुलिस सेशन में बुलाकर पूछताछ की गई और बैंक से एटीएम में कैश लोड करने से संबंधित रिकॉर्ड कब्जे में लिया गया है। वहीं एसबीआई धर्मशाला की सीनियर बैंक मैनेजर मोनिका शर्मा ने कहा- इस मामले में वह कोई भी जानकारी साझा करने के लिए बैंक की तरफ से अधिकृत नहीं हैं। एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि एसबीआई बैंक मैनेजर की शिकायत पर धर्मशाला पुलिस स्टेशन में बैंक कैशियर रजनीश कुमार के खिलाफ 54.64 लाख रुपए के गबन का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। क्या है धारा 409
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 409 सरकारी कर्मचारियों, बैंकरों, व्यापारियों, फैक्टर, दलालों, वकीलों या एजेंटों द्वारा किए गए आपराधिक विश्वासघात से संबंधित है। इस अपराध की सज़ा है: आजीवन कारावास, 10 साल तक का कारावास और जुर्माना। आसानी से पैसा कमाने की चाहत
आसानी से पैसा कमाने की चाहत में करोड़ों लोग ऑनलाइन बेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं। खासकर क्रिकेट से जुड़े बेटिंग ऐप का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। लेकिन इस तरह आसानी से इसमें आपकी जेब भरने से ज़्यादा जेब में रखे पैसे चले जाने की संभावना होती है। इसमें सफलता की संभावना बहुत कम होती है। साथ ही इस बेटिंग ऐप की लत लगने से लोग गंभीर आर्थिक तंगी का शिकार हो जाते हैं।