पटियाला भाखड़ा नहर से 3 नाबालिग लड़कियों के शव बरामद:कहती थी हम साथ जिएंगे-मरेंगे, पिता ने डांटा तो उठाया यह कदम, 2 सगी बहनें

पटियाला भाखड़ा नहर से 3 नाबालिग लड़कियों के शव बरामद:कहती थी हम साथ जिएंगे-मरेंगे, पिता ने डांटा तो उठाया यह कदम, 2 सगी बहनें

पंजाब के पटियाला के पिता की डांट के बाद 12 जून को घर से निकली तीन नाबालिग लड़कियों की डेड बॉडी भाखड़ा नहर से रिकवर की गई है। इनमें से दो लड़कियां सगी बहनें हैं जबकि एक उनकी रिश्तेदार है। नहर में डूबने वाली इन लड़कियों की उम्र क्रमश: 17 वर्ष, 14 वर्ष और 14 वर्ष थी। 8 दिन के बाद भोले शंकर डायवर्स क्लब के गोताखोर टीम ने इन तीनों की डेड बॉडी रिकवर की है। क्लब के प्रधान शंकर भारद्वाज ने कहा कि डेड बॉडी को नहर से बाहर निकलते ही पुलिस को सूचित कर दिया था। 2 सगी बहनों के पिता ने कहा कि एक दिन उन्होंने किसी बात को लेकर अपनी दोनों बेटियों को डांट दिया था। यह तीनों अक्सर ही कहा करती थी कि यह जिएंगे साथ में और मरेंगे भी साथ में। 12 जून को लापता हुई उनकी दोनों बेटी और मामा की बेटी की तब से ही वह तलाश कर रहे थे लेकिन कुछ सुराग नहीं लग पाया तो उन्होंने पसियाना थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी थी। ‌ पुलिस मामले की जांच में जुटी उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके परिवार की तीनों बच्चियों इस कदर दुनिया छोड़ जाएंगी। वह तो पुलिस अधिकारियों से मांग करते हैं कि बच्चों की मौत का असल कारण पता लगाया जाए। थाना पसियाना के एसएचओ आलमजीत सिंह ने कहा कि पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। ‌ जांच के बाद क्लियर होगा कि मामला खुदकुशी का है या कोई अन्य कारण है। पंजाब के पटियाला के पिता की डांट के बाद 12 जून को घर से निकली तीन नाबालिग लड़कियों की डेड बॉडी भाखड़ा नहर से रिकवर की गई है। इनमें से दो लड़कियां सगी बहनें हैं जबकि एक उनकी रिश्तेदार है। नहर में डूबने वाली इन लड़कियों की उम्र क्रमश: 17 वर्ष, 14 वर्ष और 14 वर्ष थी। 8 दिन के बाद भोले शंकर डायवर्स क्लब के गोताखोर टीम ने इन तीनों की डेड बॉडी रिकवर की है। क्लब के प्रधान शंकर भारद्वाज ने कहा कि डेड बॉडी को नहर से बाहर निकलते ही पुलिस को सूचित कर दिया था। 2 सगी बहनों के पिता ने कहा कि एक दिन उन्होंने किसी बात को लेकर अपनी दोनों बेटियों को डांट दिया था। यह तीनों अक्सर ही कहा करती थी कि यह जिएंगे साथ में और मरेंगे भी साथ में। 12 जून को लापता हुई उनकी दोनों बेटी और मामा की बेटी की तब से ही वह तलाश कर रहे थे लेकिन कुछ सुराग नहीं लग पाया तो उन्होंने पसियाना थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी थी। ‌ पुलिस मामले की जांच में जुटी उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके परिवार की तीनों बच्चियों इस कदर दुनिया छोड़ जाएंगी। वह तो पुलिस अधिकारियों से मांग करते हैं कि बच्चों की मौत का असल कारण पता लगाया जाए। थाना पसियाना के एसएचओ आलमजीत सिंह ने कहा कि पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। ‌ जांच के बाद क्लियर होगा कि मामला खुदकुशी का है या कोई अन्य कारण है।   पंजाब | दैनिक भास्कर