पटियाला में एफसीआई इंस्पेक्टर बताकर की शादी:4 साल तक परिवार को किया गुमराह, चंडीगढ़ में करता रहा दूसरा काम

पटियाला में एफसीआई इंस्पेक्टर बताकर की शादी:4 साल तक परिवार को किया गुमराह, चंडीगढ़ में करता रहा दूसरा काम

शादी करने के लिए खुद को एफसीआई विभाग का इंस्पेक्टर बताया और 4 साल तक पत्नी और ससुराल को गुमराह करता रहा। ‌ जब भेद खुलने लगा तो कहा कि वह पहले पनसप में इंस्पेक्टर था और इस्तीफा देने के बाद उसने एफसीआई विभाग में नौकरी कर ली। 4 साल बाद इस फर्जीवाड़ा का खुलासा होने पर लड़की की शिकायत पर आरोपी रोहित चावला उसकी मां बिमला चावला पिता मदनलाल निवासी कैथल हरियाणा के अलावा बिचौलिए की भूमिका निभाने वाली रजनी लूथरा और उसके बेटे हिमांशु लूथरा के खिलाफ महिल थाना पटियाला में एफआईआर दर्ज की गई है। बिचौलिए ने जिम्मेदारी लेकर करवाई थी शादी पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि बिचौलिए की भूमिका निभाने वाली महिला और उसके परिवार का घर पर आना-जाना था। लंबे समय से एक दूसरे को जानने की वजह से उन्होंने भरोसा करते हुए जनवरी 2020 में आरोपी से बेटी की शादी करवा दी थी। शादी के बाद बच्चे का जन्म हुआ और उसे समय कोविड की वजह से लॉकडाउन लग गया था। इस दौरान आरोपी ने बेटी को आने नहीं दिया। लॉकडाउन खत्म होने के बाद पता चला कि उनका दामाद एफसीआई में इंस्पेक्टर नहीं है और वह चंडीगढ़ इलाके में कोई और काम करता है। ‌ घर पर खाली बैठे रहने की वजह से घरेलू झगड़े बढ़ने लगे इसके बाद पारिवारिक तौर पर समझौता हुआ। रिश्ता करवाने वाले परिवार से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने भी पल्ला झाड़ दिया। जिस वजह से उन्होंने पुलिस को कंप्लेंट करते हुए एफआईआर दर्ज करवा दी। शादी करने के लिए खुद को एफसीआई विभाग का इंस्पेक्टर बताया और 4 साल तक पत्नी और ससुराल को गुमराह करता रहा। ‌ जब भेद खुलने लगा तो कहा कि वह पहले पनसप में इंस्पेक्टर था और इस्तीफा देने के बाद उसने एफसीआई विभाग में नौकरी कर ली। 4 साल बाद इस फर्जीवाड़ा का खुलासा होने पर लड़की की शिकायत पर आरोपी रोहित चावला उसकी मां बिमला चावला पिता मदनलाल निवासी कैथल हरियाणा के अलावा बिचौलिए की भूमिका निभाने वाली रजनी लूथरा और उसके बेटे हिमांशु लूथरा के खिलाफ महिल थाना पटियाला में एफआईआर दर्ज की गई है। बिचौलिए ने जिम्मेदारी लेकर करवाई थी शादी पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि बिचौलिए की भूमिका निभाने वाली महिला और उसके परिवार का घर पर आना-जाना था। लंबे समय से एक दूसरे को जानने की वजह से उन्होंने भरोसा करते हुए जनवरी 2020 में आरोपी से बेटी की शादी करवा दी थी। शादी के बाद बच्चे का जन्म हुआ और उसे समय कोविड की वजह से लॉकडाउन लग गया था। इस दौरान आरोपी ने बेटी को आने नहीं दिया। लॉकडाउन खत्म होने के बाद पता चला कि उनका दामाद एफसीआई में इंस्पेक्टर नहीं है और वह चंडीगढ़ इलाके में कोई और काम करता है। ‌ घर पर खाली बैठे रहने की वजह से घरेलू झगड़े बढ़ने लगे इसके बाद पारिवारिक तौर पर समझौता हुआ। रिश्ता करवाने वाले परिवार से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने भी पल्ला झाड़ दिया। जिस वजह से उन्होंने पुलिस को कंप्लेंट करते हुए एफआईआर दर्ज करवा दी।   पंजाब | दैनिक भास्कर