शादी करने के लिए खुद को एफसीआई विभाग का इंस्पेक्टर बताया और 4 साल तक पत्नी और ससुराल को गुमराह करता रहा। जब भेद खुलने लगा तो कहा कि वह पहले पनसप में इंस्पेक्टर था और इस्तीफा देने के बाद उसने एफसीआई विभाग में नौकरी कर ली। 4 साल बाद इस फर्जीवाड़ा का खुलासा होने पर लड़की की शिकायत पर आरोपी रोहित चावला उसकी मां बिमला चावला पिता मदनलाल निवासी कैथल हरियाणा के अलावा बिचौलिए की भूमिका निभाने वाली रजनी लूथरा और उसके बेटे हिमांशु लूथरा के खिलाफ महिल थाना पटियाला में एफआईआर दर्ज की गई है। बिचौलिए ने जिम्मेदारी लेकर करवाई थी शादी पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि बिचौलिए की भूमिका निभाने वाली महिला और उसके परिवार का घर पर आना-जाना था। लंबे समय से एक दूसरे को जानने की वजह से उन्होंने भरोसा करते हुए जनवरी 2020 में आरोपी से बेटी की शादी करवा दी थी। शादी के बाद बच्चे का जन्म हुआ और उसे समय कोविड की वजह से लॉकडाउन लग गया था। इस दौरान आरोपी ने बेटी को आने नहीं दिया। लॉकडाउन खत्म होने के बाद पता चला कि उनका दामाद एफसीआई में इंस्पेक्टर नहीं है और वह चंडीगढ़ इलाके में कोई और काम करता है। घर पर खाली बैठे रहने की वजह से घरेलू झगड़े बढ़ने लगे इसके बाद पारिवारिक तौर पर समझौता हुआ। रिश्ता करवाने वाले परिवार से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने भी पल्ला झाड़ दिया। जिस वजह से उन्होंने पुलिस को कंप्लेंट करते हुए एफआईआर दर्ज करवा दी। शादी करने के लिए खुद को एफसीआई विभाग का इंस्पेक्टर बताया और 4 साल तक पत्नी और ससुराल को गुमराह करता रहा। जब भेद खुलने लगा तो कहा कि वह पहले पनसप में इंस्पेक्टर था और इस्तीफा देने के बाद उसने एफसीआई विभाग में नौकरी कर ली। 4 साल बाद इस फर्जीवाड़ा का खुलासा होने पर लड़की की शिकायत पर आरोपी रोहित चावला उसकी मां बिमला चावला पिता मदनलाल निवासी कैथल हरियाणा के अलावा बिचौलिए की भूमिका निभाने वाली रजनी लूथरा और उसके बेटे हिमांशु लूथरा के खिलाफ महिल थाना पटियाला में एफआईआर दर्ज की गई है। बिचौलिए ने जिम्मेदारी लेकर करवाई थी शादी पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि बिचौलिए की भूमिका निभाने वाली महिला और उसके परिवार का घर पर आना-जाना था। लंबे समय से एक दूसरे को जानने की वजह से उन्होंने भरोसा करते हुए जनवरी 2020 में आरोपी से बेटी की शादी करवा दी थी। शादी के बाद बच्चे का जन्म हुआ और उसे समय कोविड की वजह से लॉकडाउन लग गया था। इस दौरान आरोपी ने बेटी को आने नहीं दिया। लॉकडाउन खत्म होने के बाद पता चला कि उनका दामाद एफसीआई में इंस्पेक्टर नहीं है और वह चंडीगढ़ इलाके में कोई और काम करता है। घर पर खाली बैठे रहने की वजह से घरेलू झगड़े बढ़ने लगे इसके बाद पारिवारिक तौर पर समझौता हुआ। रिश्ता करवाने वाले परिवार से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने भी पल्ला झाड़ दिया। जिस वजह से उन्होंने पुलिस को कंप्लेंट करते हुए एफआईआर दर्ज करवा दी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
AAP ने पंजाब में की प्रवक्ताओं की घोषणा:21 की सूची जारी; 4 सीनियर्स में मीत हेयर, कंग, नील गर्ग व टीनू शामिल
AAP ने पंजाब में की प्रवक्ताओं की घोषणा:21 की सूची जारी; 4 सीनियर्स में मीत हेयर, कंग, नील गर्ग व टीनू शामिल आम आदमी पार्टी ने पंजाब में प्रवक्ताओं की घोषणा की है। AAP ने 21 प्रवक्ताओं की सूची जारी की है। जिनमें 4 सीनियर प्रवक्ता हैं और 17 प्रवक्ता हैं। सांसद गुरमीत सिंह मीट हेयर, सांसद मालविंदर सिंह कंग, पवन टीनू और नील गर्ग को सीनियर प्रवक्ता नियुक्त किया है। इसके अलावा इस सूची में अमनशेर सिंह शैरी कलसी, जीवनजोत कौर, अमनदीप कौर, मनजिंदर सिंह लालपुरा का नाम भी शामिल है। आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी सूची-
फाजिल्का में सरपंच के बेटे की मौत:कार ने मारी टक्कर, जुगाड़ वाहन पर सवार होकर लौट रहा था अपने घर
फाजिल्का में सरपंच के बेटे की मौत:कार ने मारी टक्कर, जुगाड़ वाहन पर सवार होकर लौट रहा था अपने घर फाजिल्का में हाइवे पर गांव घुबाया के नजदीक बाइक ट्राली जुगाड़ू व्हीकल सवार नौजवान को कार ने टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक लाधुका की बस्ती चंडीगढ़ के सरपंच का बेटा था, जो कबाड़ का काम करता था l फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है l जानकारी देते हुए गांव के हरनेक सिंह और बलविंदर सिंह ने बताया कि मृतक मिथुन कुमार पुत्र बाबू राम लाधुका की बस्ती चंडीगढ़ का रहने वाला था l जो कबाड़ का काम करता था। मृतक गांव बस्ती चंडीगढ़ की महिला सरपंच माया बाई पत्नी बाऊ राम का लड़का था। उसकी दो छोटी लड़कियां और एक लड़का है। 32 वर्षीय मिथुन कुमार कल अपने बाइक ट्राली जुगाड़ू व्हीकल पर सवार होकर घुबाया से गांव लाधुका घर वापस लौट रहा था, कि रास्ते में गांव घुबाया के नजदीक एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी l हायर सेंटर ले जाते वक्त तोड़ा दम इस हादसे में मिथुन बुरी तरह से जख्मी हो गया l उसे इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया l जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया और रास्ते में ही उसकी मौत हो l फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है l और पुलिस कार्रवाई की मांग की जा रही है l उधर, सरकारी अस्पताल पहुंचे पुलिस कर्मचारी मनजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में पर्चा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है l
पंजाब में PRTC-पनबस कर्मचारी 2 घंटे की हड़ताल पर:अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने की मांग, 12 बजे तक जारी रहेगा प्रदर्शन
पंजाब में PRTC-पनबस कर्मचारी 2 घंटे की हड़ताल पर:अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने की मांग, 12 बजे तक जारी रहेगा प्रदर्शन पंजाब में आज सभी बस अड्डों पर दो घंटे के लिए पीआरटीसी और पनबस कर्मियों की हड़ताल है। आज सुबह 10 बजे से जारी हड़ताल दोपहर 12 बजे तक रहेगी। पंजाब भर के सभी बस अड्डों पर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ये प्रदर्शन पनबस और पीआरटीसी के कच्चे कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। जोकि पिछले काफी समय से पक्का करने को लेकर अपनी मांग सरकार के आगे रख रहे हैं। टांसपोर्ट मंत्री से मीटिंग न होने पर प्रदर्शन का ऐलान मिली जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज, पनबस, पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्करज पंजाब की मीटिंग राज्य के टांसपोर्ट मंत्री के साथ थी। मगर किन्हीं कारणों से मंत्री मीटिंग के लिए नहीं पहुंच पाए। मगर जब उक्त अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई तो मगर उक्त मीटिंग में कोई सिट्टा नहीं निकल पाया। कच्चे कर्मचारियों की मांगें थी कि ठेकेदारों को हटाया जाए, पक्के मुलाजिमों की तरह वेतन में समानता लाई जाए और मुलाजिमों को पक्का किया जाए। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिससे कर्मचारियों उक्त हड़ताल का ऐलान किया। मुलाजिम बोले- उपचुनाव में सरकार का विरोध करेंगे साथ ही कर्मचारियों ने कहा- 29 को राज्य के ट्रांसपोर्ट मंत्री के साथ एक मीटिंग तय की गई है। अगर मीटिंग में कोई हल नहीं निकलता तो पंजाब सरकार को आने वाले उपचुनाव में विरोध किया जाएगा। बता दें कि पंजाब की चार सीटों पर उपचुनाव होने है।