पटियाला में किसानों बाजार कराया बंद:राजपुरा रोड पर लगाया जाम, धरना देकर बैठे, वाहन चालकों को वापस लौटाया

पटियाला में किसानों बाजार कराया बंद:राजपुरा रोड पर लगाया जाम, धरना देकर बैठे, वाहन चालकों को वापस लौटाया

पंजाब बंद की कॉल को लेकर किसानों ने पटियाला को पूरी तरह से बंद कर दिया है। सुबह से ही किसान यूनियन के सदस्य ग्रुप बनाकर निकल गए थे, जिन्होंने खुली पड़े दुकानों मार्केट और बैंक को भी बंद करवा दिया। किसानों ने राजपुरा, पटियाला सहित जिले के अन्य हिस्सों में सड़कों पर जमा होकर रोड ब्लॉक कर दिया है। यहां देखें पटियाला बंद से जुडे़ फोटो … खुले बैंक बंद करवाए किसानों ने किसान यूनियन द्वारा पंजाब बंद किए जाने की कॉल के बाद जहां किसान मोर्चे में डटे रहे, वहीं किसानों का समर्थन करने वाले लोग भी उनके साथ जुड़ गए। भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने पटियाला जिले में सभी रास्तों पर धरना लगाया। वहीं दूसरी तरफ किसान अलग-अलग ग्रुप बनाकर इलाके में घूमते रहे। इस दौरान किसान यूनियन के सदस्यों ने खुले हुए बैंक को बंद करवाया, वहीं पेट्रोल पंप भी बंद करवा दिए। ‌ सड़क जाम कर वापस लौट आए बाइक सवार बखशीवाला गांव वाली रोड पर किसान धरना लगाकर बैठे थे। इस इलाके से बाइक पर सवार लोग गुजरने लगे तो उन्हें किसानों ने वापस लौटा दिया। पंजाब बंद की कॉल को लेकर किसानों ने पटियाला को पूरी तरह से बंद कर दिया है। सुबह से ही किसान यूनियन के सदस्य ग्रुप बनाकर निकल गए थे, जिन्होंने खुली पड़े दुकानों मार्केट और बैंक को भी बंद करवा दिया। किसानों ने राजपुरा, पटियाला सहित जिले के अन्य हिस्सों में सड़कों पर जमा होकर रोड ब्लॉक कर दिया है। यहां देखें पटियाला बंद से जुडे़ फोटो … खुले बैंक बंद करवाए किसानों ने किसान यूनियन द्वारा पंजाब बंद किए जाने की कॉल के बाद जहां किसान मोर्चे में डटे रहे, वहीं किसानों का समर्थन करने वाले लोग भी उनके साथ जुड़ गए। भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने पटियाला जिले में सभी रास्तों पर धरना लगाया। वहीं दूसरी तरफ किसान अलग-अलग ग्रुप बनाकर इलाके में घूमते रहे। इस दौरान किसान यूनियन के सदस्यों ने खुले हुए बैंक को बंद करवाया, वहीं पेट्रोल पंप भी बंद करवा दिए। ‌ सड़क जाम कर वापस लौट आए बाइक सवार बखशीवाला गांव वाली रोड पर किसान धरना लगाकर बैठे थे। इस इलाके से बाइक पर सवार लोग गुजरने लगे तो उन्हें किसानों ने वापस लौटा दिया।   पंजाब | दैनिक भास्कर