पटियाला में चाइल्ड कमीशन की कार्रवाई:बच्चे की प्रताड़ना केस में DC को भेजा नोटिस, आज मौके पर पहुंचेगी आयोग की टीम

पटियाला में चाइल्ड कमीशन की कार्रवाई:बच्चे की प्रताड़ना केस में DC को भेजा नोटिस, आज मौके पर पहुंचेगी आयोग की टीम

पंजाब राज्य बाल संरक्षण आयोग ने पटियाला में 10 साल के बच्चे को प्रताड़ित करने के मामले का संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में पटियाला के डीसी और एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है। आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। अब गोद लेने की प्रक्रिया की जांच की जाएगी। हमारी टीम पटियाला जा रही है। मामले में जुवेनाइल एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। इसके अलावा कई विभागों से जवाब मांगा गया है। बच्चे का मुंह प्रेस से ही जला दिया था पटियाला की ऋषि कॉलोनी में रविवार को एक किराए के मकान में रहने वाली युवती द्वारा अपने पास रखे 10 वर्षीय बच्चे जसकरण को बुरी तरह से पीटने, बिना छत्त वाले कमरे में रखने और गर्म प्रेस से उसका चेहरा जलाकर यातना देने का मामला सामने आया था। आरोप सिर्फ इतना था कि बच्चे ने गैस का रेगुलेटर जलाकर छोड़ दिया था। अपना फर्ज सेवा सोसाइटी के प्रमुख सेवादार सतपाल सिंह के बयानों पर थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने युवती मनी शर्मा निवासी महावरी पार्क जैतों पर केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया है। संस्था को इस बारे में सूचना मिली थी। बच्चे को लिया था गोद पता चला है फरीदकोट से पटियाला आकर बसी मनी शर्मा नामक महिला ने एक साल पहले बच्चे को गोद लिया था। शुरुआत में मां की तरह प्यार का वादा करने वाली महिला ने बाद में बच्चे पर अत्याचार शुरू कर दिए। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महिला ने बच्चे को स्कूल दाखिल नहीं कराया, बल्कि उससे घरेलू काम भी करवाती थी। काम न करने पर बच्चे को बेल्ट से पीटा जाता था। स्थिति तब और भयावह हो गई जब कुत्ते के भौंकने की पड़ोसियों की शिकायत पर महिला ने बच्चे के गाल पर गर्म प्रेस लगा दी। इतना ही नहीं, पीटते समय बच्चे का सिर दीवार से टकरा गया, लेकिन उसका इलाज तक नहीं करवाया गया। पंजाब राज्य बाल संरक्षण आयोग ने पटियाला में 10 साल के बच्चे को प्रताड़ित करने के मामले का संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में पटियाला के डीसी और एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है। आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। अब गोद लेने की प्रक्रिया की जांच की जाएगी। हमारी टीम पटियाला जा रही है। मामले में जुवेनाइल एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। इसके अलावा कई विभागों से जवाब मांगा गया है। बच्चे का मुंह प्रेस से ही जला दिया था पटियाला की ऋषि कॉलोनी में रविवार को एक किराए के मकान में रहने वाली युवती द्वारा अपने पास रखे 10 वर्षीय बच्चे जसकरण को बुरी तरह से पीटने, बिना छत्त वाले कमरे में रखने और गर्म प्रेस से उसका चेहरा जलाकर यातना देने का मामला सामने आया था। आरोप सिर्फ इतना था कि बच्चे ने गैस का रेगुलेटर जलाकर छोड़ दिया था। अपना फर्ज सेवा सोसाइटी के प्रमुख सेवादार सतपाल सिंह के बयानों पर थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने युवती मनी शर्मा निवासी महावरी पार्क जैतों पर केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया है। संस्था को इस बारे में सूचना मिली थी। बच्चे को लिया था गोद पता चला है फरीदकोट से पटियाला आकर बसी मनी शर्मा नामक महिला ने एक साल पहले बच्चे को गोद लिया था। शुरुआत में मां की तरह प्यार का वादा करने वाली महिला ने बाद में बच्चे पर अत्याचार शुरू कर दिए। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महिला ने बच्चे को स्कूल दाखिल नहीं कराया, बल्कि उससे घरेलू काम भी करवाती थी। काम न करने पर बच्चे को बेल्ट से पीटा जाता था। स्थिति तब और भयावह हो गई जब कुत्ते के भौंकने की पड़ोसियों की शिकायत पर महिला ने बच्चे के गाल पर गर्म प्रेस लगा दी। इतना ही नहीं, पीटते समय बच्चे का सिर दीवार से टकरा गया, लेकिन उसका इलाज तक नहीं करवाया गया।   पंजाब | दैनिक भास्कर