पटियाला में चाचा ने की भतीजे की हत्या:जायदाद को लेकर था विवाद, भाई के सिर में लोहे का पाइप मारा

पटियाला में चाचा ने की भतीजे की हत्या:जायदाद को लेकर था विवाद, भाई के सिर में लोहे का पाइप मारा

पटियाला में जायदाद की रंजिश में चाचा ने अपने ही भतीजे के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। भाई को बचाने आए सगे भाई बलजिंदर सिंह पर भी जानलेवा हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। मर्डर हुए 32 साल के जय भगवान की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार को बॉडी सौंपी। घटना गांव एहरू कलां की है। घायल बलजिंदर सिंह का राजिंदरा अस्पताल में इलाज चल रहा है। जुल्का पुलिस अधिकारियों ने बलजिंदर सिंह की स्टेटमेंट के आधार पर उसके चाचा जागर सिंह और चचेरे भाई मनदीप सिंह पर एफआईआर रजिस्टर कर ली है। लोहे की पाइप से किया हमला
बलजिंदर सिंह की स्टेटमेंट के अनुसार, उसके चाचा के घर की दीवार उनके घर के साथ सांझी है। जायदाद को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था, बीती रात को जय भगवान घर पर मौजूद था, जहां पर चाचा जागर सिंह और लोहे के पाइप लेकर बेटे के साथ आया। इन दोनों पिता बेटे ने जय भगवान पर पाइप से हमला कर दिया और बचाव करते समय बलजिंदर सिंह पर भी हमला हुआ। हमले के दौरान सिर पर लगी चोट के कारण 24 घंटे के बाद बलजिंदर सिंह को होश आया तो पुलिस को स्टेटमेंट दर्ज करवाई। पटियाला में जायदाद की रंजिश में चाचा ने अपने ही भतीजे के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। भाई को बचाने आए सगे भाई बलजिंदर सिंह पर भी जानलेवा हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। मर्डर हुए 32 साल के जय भगवान की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार को बॉडी सौंपी। घटना गांव एहरू कलां की है। घायल बलजिंदर सिंह का राजिंदरा अस्पताल में इलाज चल रहा है। जुल्का पुलिस अधिकारियों ने बलजिंदर सिंह की स्टेटमेंट के आधार पर उसके चाचा जागर सिंह और चचेरे भाई मनदीप सिंह पर एफआईआर रजिस्टर कर ली है। लोहे की पाइप से किया हमला
बलजिंदर सिंह की स्टेटमेंट के अनुसार, उसके चाचा के घर की दीवार उनके घर के साथ सांझी है। जायदाद को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था, बीती रात को जय भगवान घर पर मौजूद था, जहां पर चाचा जागर सिंह और लोहे के पाइप लेकर बेटे के साथ आया। इन दोनों पिता बेटे ने जय भगवान पर पाइप से हमला कर दिया और बचाव करते समय बलजिंदर सिंह पर भी हमला हुआ। हमले के दौरान सिर पर लगी चोट के कारण 24 घंटे के बाद बलजिंदर सिंह को होश आया तो पुलिस को स्टेटमेंट दर्ज करवाई।   पंजाब | दैनिक भास्कर