हिसार में बेचा जा रहा एक्सपायरी देसी घी:सीएम फ्लाइंग टीम ने 2 दुकानों पर की रेड, 19 किलो घी कराया गया नष्ट

हिसार में बेचा जा रहा एक्सपायरी देसी घी:सीएम फ्लाइंग टीम ने 2 दुकानों पर की रेड, 19 किलो घी कराया गया नष्ट

हरियाणा के हिसार में गांधी चौक- दिल्ली गेट के बीच में सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने दो देसी घी की दुकानों पर रेड की है। इस दौरान टीम को एक्सपायरी डेट का घी बरामद हुआ। पुलिस ने करीब 19 किलो पुराने और बदबूदार घी को नष्ट करा दिया है। इतना ही नहीं टीम ने दुकानों पर बेचे जा रहे घी के सैंपल भी लिए हैं। यह कार्रवाई उप निरीक्षक साधु राम मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और डा. पवन चहल खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम ने की है। दुकान संचालक सतीश कुमार नागपाल निवासी संत नगर हिसार दुकान पर मौजूद मिला। दुकान में रखे घी के दस्तावेज मांगने पर वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। निरीक्षण के दौरान दुकान में 62 किलोग्राम खुला घी, 12 किलोग्राम घी प्लास्टिक थैली, 5 डिब्बे मधु मार्का देसी घी ( 2.5 किलोग्राम), 20 लीटर घी नमस्ते इंडिया मार्का, 8 लीटर घी डेयरी लैक मार्का, किंग रिफाइंड एक टिन (15 किलोग्राम), 25 लीटर घी वीटा मार्का और वनस्पति 5 टिन (15 किलोग्राम प्रति टिन) मिले। कई दुकानों पर वैधता खत्म हुआ घी मिला इसी प्रकार गोयल देसी घी स्टोर दिल्ली गेट हिसार का निरीक्षण किया गया। दुकान संचालक सुरेंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर 5. मोहल्ला डाकौत, हिसार मौके पर मिला। दुकान में रखे घी के दस्तावेज मांगने पर दुकान संचालक ने दुकान का लाइसेंस प्रस्तुत किया, लेकिन दुकान में रखा घी लाइसेंस के मुताबिक सही नहीं पाया गया, जो 22 जनवरी 2027 तक वैध पाया गया। निरीक्षण के दौरान दुकान में 60 किलो ग्राम खुला घी, 35 लीटर घी वीटा मार्का, 15 लीटर घी अमूल मार्का, 15 लीटर घी पतंजलि मार्का, 10 लीटर घी पारस मार्का, 22.50 लीटर घी मधु मार्का, 48 लीटर बिना मार्का, 40 लीटर बिना मार्का, 11 लीटर घी महान मार्का, 12 लीटर घी सुपर हरियाणा मार्का, 1.50 किलोग्राम घी हैटसन मार्का, 18 टिन घी अवसर वनस्पति मार्का (प्रति टीन 15 किलोग्राम), 18 टीन रिफाइंड सोया तेल (प्रति टीन 15 किलोग्राम) तथा 4 किलोग्राम घी वैधता खत्म हुआ पाया गया। हरियाणा के हिसार में गांधी चौक- दिल्ली गेट के बीच में सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने दो देसी घी की दुकानों पर रेड की है। इस दौरान टीम को एक्सपायरी डेट का घी बरामद हुआ। पुलिस ने करीब 19 किलो पुराने और बदबूदार घी को नष्ट करा दिया है। इतना ही नहीं टीम ने दुकानों पर बेचे जा रहे घी के सैंपल भी लिए हैं। यह कार्रवाई उप निरीक्षक साधु राम मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और डा. पवन चहल खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम ने की है। दुकान संचालक सतीश कुमार नागपाल निवासी संत नगर हिसार दुकान पर मौजूद मिला। दुकान में रखे घी के दस्तावेज मांगने पर वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। निरीक्षण के दौरान दुकान में 62 किलोग्राम खुला घी, 12 किलोग्राम घी प्लास्टिक थैली, 5 डिब्बे मधु मार्का देसी घी ( 2.5 किलोग्राम), 20 लीटर घी नमस्ते इंडिया मार्का, 8 लीटर घी डेयरी लैक मार्का, किंग रिफाइंड एक टिन (15 किलोग्राम), 25 लीटर घी वीटा मार्का और वनस्पति 5 टिन (15 किलोग्राम प्रति टिन) मिले। कई दुकानों पर वैधता खत्म हुआ घी मिला इसी प्रकार गोयल देसी घी स्टोर दिल्ली गेट हिसार का निरीक्षण किया गया। दुकान संचालक सुरेंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर 5. मोहल्ला डाकौत, हिसार मौके पर मिला। दुकान में रखे घी के दस्तावेज मांगने पर दुकान संचालक ने दुकान का लाइसेंस प्रस्तुत किया, लेकिन दुकान में रखा घी लाइसेंस के मुताबिक सही नहीं पाया गया, जो 22 जनवरी 2027 तक वैध पाया गया। निरीक्षण के दौरान दुकान में 60 किलो ग्राम खुला घी, 35 लीटर घी वीटा मार्का, 15 लीटर घी अमूल मार्का, 15 लीटर घी पतंजलि मार्का, 10 लीटर घी पारस मार्का, 22.50 लीटर घी मधु मार्का, 48 लीटर बिना मार्का, 40 लीटर बिना मार्का, 11 लीटर घी महान मार्का, 12 लीटर घी सुपर हरियाणा मार्का, 1.50 किलोग्राम घी हैटसन मार्का, 18 टिन घी अवसर वनस्पति मार्का (प्रति टीन 15 किलोग्राम), 18 टीन रिफाइंड सोया तेल (प्रति टीन 15 किलोग्राम) तथा 4 किलोग्राम घी वैधता खत्म हुआ पाया गया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर