जगराओं में पुलिस टीम पर हमला:खनन करने वालों को पकड़ने गई, शोर मचाने पर साथियों को बुलाया, छुड़ाकर ले गए

जगराओं में पुलिस टीम पर हमला:खनन करने वालों को पकड़ने गई, शोर मचाने पर साथियों को बुलाया, छुड़ाकर ले गए

जगराओं में गांव बाघिया खुर्द में चल रहे अवैध खनन की सूचना मिलने पर आधी रात को छापा मारकर रेत माफिया के लोगों को पकड़ने गई थाना सिधवां बेट पुलिट टीम पर हमला किए जाने मामला सामने आया है। सिधवां बेट पुलिस ने इस मामले में रेत माफिया के आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।आरोपियों की पहचान जसपाल सिंह निवासी गांव बागीवाल, दर्शन सिंह, राजू, बग्गी, कालू, बिंदर सिंह, बल,रोबन समेत 30 अज्ञात लोगों के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए थाना सिधवां बेट के एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि गांव बाघियां खुर्द में रेत माफिया के लोगों द्वारा लंबे समय से रात के अंधेरे अवैध खनन किया जा रहा था। जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने कई बार छापेमारी की, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे। बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग गांव बाघियां में अवैध खनन कर रहे हैं। जिसके बाद एएसआई राजवरिंदर पाल सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने कुछ आरोपियों को खनन करते हुए पकड़ लिया। इससे पहले कि पुलिस आरोपियों को थाने लेकर आती, आरोपियों ने शोर मचाकर अपने अन्य साथियों को बुला लिया। जिन्होंने हथियारों से लैस होकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और पकडे़ गए आरोपियों को छुड़वा कर अपने साथ ले गए। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 30 अज्ञात लोगों समेत कुल 38 लोगों पर पुलिस पर हमला करने समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जगराओं में गांव बाघिया खुर्द में चल रहे अवैध खनन की सूचना मिलने पर आधी रात को छापा मारकर रेत माफिया के लोगों को पकड़ने गई थाना सिधवां बेट पुलिट टीम पर हमला किए जाने मामला सामने आया है। सिधवां बेट पुलिस ने इस मामले में रेत माफिया के आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।आरोपियों की पहचान जसपाल सिंह निवासी गांव बागीवाल, दर्शन सिंह, राजू, बग्गी, कालू, बिंदर सिंह, बल,रोबन समेत 30 अज्ञात लोगों के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए थाना सिधवां बेट के एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि गांव बाघियां खुर्द में रेत माफिया के लोगों द्वारा लंबे समय से रात के अंधेरे अवैध खनन किया जा रहा था। जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने कई बार छापेमारी की, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे। बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग गांव बाघियां में अवैध खनन कर रहे हैं। जिसके बाद एएसआई राजवरिंदर पाल सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने कुछ आरोपियों को खनन करते हुए पकड़ लिया। इससे पहले कि पुलिस आरोपियों को थाने लेकर आती, आरोपियों ने शोर मचाकर अपने अन्य साथियों को बुला लिया। जिन्होंने हथियारों से लैस होकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और पकडे़ गए आरोपियों को छुड़वा कर अपने साथ ले गए। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 30 अज्ञात लोगों समेत कुल 38 लोगों पर पुलिस पर हमला करने समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर