पटियाला में नहर में कूद मोबाइल विक्रेता ने दी जान:एक्सीडेंट बाद पैरों ने काम करना किया बंद, बीमारी से था परेशान

पटियाला में नहर में कूद मोबाइल विक्रेता ने दी जान:एक्सीडेंट बाद पैरों ने काम करना किया बंद, बीमारी से था परेशान

अपनी बीमारी से परेशान होकर एक मोबाइल विक्रेता गाड़ी सहित भाखड़ा नहर में कूद गया। नहर में कूदने वाले बलबेड़ा के रहने वाले इस 30 साल के दुकानदार अमित की डेडबॉडी गोताखोरों ने रिकवर कर ली है। डेडबॉडी को गोताखोर यूनिट के प्रधान शंकर भारद्वाज ने परिवार के सदस्य को बुलाने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। ‌वहीं मृतक की गाड़ी की नहर में तलाश की जा रही है। ‌ एक्सीडेंट में अपंग होने के बाद चल रहा था परेशान गोताखोर शंकर भारद्वाज ने बताया कि दुकानदार अमित का कुछ साल पहले एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद उसके दोनों पैरों ने काम करना बंद कर गया था। ‌एक्सीडेंट के बाद ठीक तो हो गया था, लेकिन अपने दोनों पैरों की अपंगता से वह परेशान रहने लग गया। 2 दिन पहले वह घर से निकला और भाखड़ा नहर के किनारे पहुंचने के बाद उसने नहर किनारे की तस्वीर खींचकर अपनी मां को भेज दी, इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया था।‌ अपनी बीमारी से परेशान होकर एक मोबाइल विक्रेता गाड़ी सहित भाखड़ा नहर में कूद गया। नहर में कूदने वाले बलबेड़ा के रहने वाले इस 30 साल के दुकानदार अमित की डेडबॉडी गोताखोरों ने रिकवर कर ली है। डेडबॉडी को गोताखोर यूनिट के प्रधान शंकर भारद्वाज ने परिवार के सदस्य को बुलाने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। ‌वहीं मृतक की गाड़ी की नहर में तलाश की जा रही है। ‌ एक्सीडेंट में अपंग होने के बाद चल रहा था परेशान गोताखोर शंकर भारद्वाज ने बताया कि दुकानदार अमित का कुछ साल पहले एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद उसके दोनों पैरों ने काम करना बंद कर गया था। ‌एक्सीडेंट के बाद ठीक तो हो गया था, लेकिन अपने दोनों पैरों की अपंगता से वह परेशान रहने लग गया। 2 दिन पहले वह घर से निकला और भाखड़ा नहर के किनारे पहुंचने के बाद उसने नहर किनारे की तस्वीर खींचकर अपनी मां को भेज दी, इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया था।‌   पंजाब | दैनिक भास्कर