पटियाला के घग्गा पुलिस थाना एरिया में 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ नशेड़ी पड़ोसी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब लड़की घर पर अकेली अपनी बुजुर्ग दादी के साथ थी। आधी रात को नशा करके आरोपी ने दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद गेट पर आई लड़की को जबरन बाड़े में ले गया। पुलिस ने 26 साल गुरविंदर सिंह नामक इस आरोपी के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर करते हुए इसे अरेस्ट कर लिया है। घटना रात के दो बजे की है, जिसके बाद परिवार ने पुलिस को कंप्लेंट की थी। पारिवारिक फंक्शन में शामिल होने गए थे फैमिली मेंबर पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके माता पिता और भाई-बहन मलेरकोटला में किसी रिश्तेदार के घर गए थे। पारिवारिक फंक्शन होने के कारण सभी लोग वहां पर 1 सितंबर की सुबह निकल गए थे और घर पर वह बुजुर्ग दादी के साथ अकेली थी। दादी बीमार होने के कारण ज्यादा चल फिर नहीं पाती थी तो वह देखभाल के लिए रूक गई थी। रात 12 बजे के बाद उसने घर के बाहर शोर सुना तो उसने नजरअंदाज कर दिया। करीब दो बजे दरवाटा खड़का तो वह गेट पर पहुंची। यहां पर आरोपी नशे की हालत में था और उसे जबरदस्ती बाड़े में ले गया। यहां पर उसके साथ दो बार आरोपी ने रेप किया। नशेड़ी किस्म का आरोपी है, जिसे अरेस्ट कर लिया है- एसएचओ थाना घग्गा के एसएचओ शमशेर सिंह ने कहा कि आरोपी नशेड़ी किस्म का है, जिसे अरेस्ट कर लिया है। पटियाला के घग्गा पुलिस थाना एरिया में 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ नशेड़ी पड़ोसी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब लड़की घर पर अकेली अपनी बुजुर्ग दादी के साथ थी। आधी रात को नशा करके आरोपी ने दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद गेट पर आई लड़की को जबरन बाड़े में ले गया। पुलिस ने 26 साल गुरविंदर सिंह नामक इस आरोपी के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर करते हुए इसे अरेस्ट कर लिया है। घटना रात के दो बजे की है, जिसके बाद परिवार ने पुलिस को कंप्लेंट की थी। पारिवारिक फंक्शन में शामिल होने गए थे फैमिली मेंबर पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके माता पिता और भाई-बहन मलेरकोटला में किसी रिश्तेदार के घर गए थे। पारिवारिक फंक्शन होने के कारण सभी लोग वहां पर 1 सितंबर की सुबह निकल गए थे और घर पर वह बुजुर्ग दादी के साथ अकेली थी। दादी बीमार होने के कारण ज्यादा चल फिर नहीं पाती थी तो वह देखभाल के लिए रूक गई थी। रात 12 बजे के बाद उसने घर के बाहर शोर सुना तो उसने नजरअंदाज कर दिया। करीब दो बजे दरवाटा खड़का तो वह गेट पर पहुंची। यहां पर आरोपी नशे की हालत में था और उसे जबरदस्ती बाड़े में ले गया। यहां पर उसके साथ दो बार आरोपी ने रेप किया। नशेड़ी किस्म का आरोपी है, जिसे अरेस्ट कर लिया है- एसएचओ थाना घग्गा के एसएचओ शमशेर सिंह ने कहा कि आरोपी नशेड़ी किस्म का है, जिसे अरेस्ट कर लिया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में फौजी पर किया हमला:सैनिक ने भागकर बचाई अपनी जान, गाड़ी में की तोड़फोड़, गांव जा रहा था
फाजिल्का में फौजी पर किया हमला:सैनिक ने भागकर बचाई अपनी जान, गाड़ी में की तोड़फोड़, गांव जा रहा था फाजिल्का के टैक्सी स्टैंड के नजदीक सेना के एक फौजी की गाड़ी पर हमला करने के आरोप लगे हैं l बताया जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा धारदार हथियारों से सैनिक की गाड़ी की जमकर तोड़फोड़ की गईl पीड़ित फौजी का कहना है कि उसने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई l मौके पर पहुंची पुलिस मामले के जांच कर रही है l फौजी पर किया हमला जानकारी देते हुए कार चला रहे रंजोध सिंह ने बताया कि वह साबुआना गांव का रहने वाला है, और इंडियन आर्मी मे तैनात है l वह फाजिल्का में गौशाला रोड से अपने गांव सबुआना जा रहा था कि डीसी दफ्तर नजदीक टैक्सी स्टैंड के पास उस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया l सेना के जवान ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई l लेकिन धारदार हथियार लेकर आए लोगों ने उसकी गाड़ी की जमकर तोड़फोड़ की l हमलावरों ने गाड़ी को बुरी तरह से डेमेज कर दिया l पीड़ित फौजी का कहना है कि वह उक्त लोगों को पहचानता है, पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है l मामले की जांच में जुटी पुलिस मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मलकीत सिंह का कहना है कि गाड़ी का काफी नुकसान किया गया है l जबकि जानी नुकसान से बचाव हो गया l फिलहाल उनके द्वारा मामले में जांच की जा रही है। आखिरकार कौन लोग थे? जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया और इस घटना की वजह क्या थी ? उन्होंने कहा कि जांच पड़ताल के बाद तथ्यों के आधार पर बनती कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ की जाएगी l
बिजली विभाग के एप पर पावर कट की जानकारी भी मिलेगी
बिजली विभाग के एप पर पावर कट की जानकारी भी मिलेगी भास्कर न्यूज | बठिंडा उपभोक्ता की बिजली को लेकर दर्ज कराई शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई, कितने समय में शिकायत दूर होगी इसकी सटीक जानकारी मोबाइल फोन पर मिलेगी। इसके लिए पीएसपीसीएल की मोबाइल कंज्यूमर सर्विस एप डाउनलोड करनी होगी। पीएसपीसीएल बठिंडा जोन ने बिजली खपतकारों से कंज्यूमर सर्विस एप का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की अपील की है। अपनी शिकायत दर्ज करवाने के अलावा कोई भी बड़े फाल्ट के दौरान बिजली की बंद सप्लाई के बारे में भी एप से जानकारी ली जा सकती है। सीनियर कार्यकारी इंजी. वितरण मंडल बठिंडा संदीप कुमार गर्ग ने कहा कि उपभोक्ता कंज्यूमर सर्विस मोबाइल एप का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। इन नंबरों पर करें शिकायत कंपलेंट सेंटर वितरण मंडल बठिंडा 96461-15200, 96461-15 202, 96461-15203 नोडल कंपलेंट सेंटर – 96461-16971 उप मंडल अफसर टैक्किनल-1, पावर हाउस रोड़ 96461-14541 उप मंडल अफसर, टैक्निकल-2, सिरकी बाजार 96461-14540 संगत- 96461-14543 गोनियाना- 96461-14561
पूर्व मंत्री आशु की बेल पर बहस पूरी, 14 को सुनवाई
पूर्व मंत्री आशु की बेल पर बहस पूरी, 14 को सुनवाई जालंधर | टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की बेल पर वीरवार को स्पेशल कोर्ट (एडिशनल सेशन जज डीपी सिंगला) की कोर्ट में सुनवाई हुई। बेल पर बचाव पक्ष की बहस पूरी हो गई। कोर्ट 14 अक्टूबर को फैसला सुनाएगी। बता दें कि ईडी ने 1 अगस्त को मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री को गिरफ्तार किया था। बाद में करीबी रहे करीबी राजदीप सिंह नागरा को पकड़ा गया था। ईडी ने 58 दिन में अपनी जांच पूरी कर स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी थी। ईडी ने जांच के दौरान आशु और अन्य की 22.78 करोड़ की चल-अचल संपत्ति अटैच कर ली है।