पटियाला में बाप ने किया बेटी से रेप:दो साल से बना रहा था जबरन शारीरिक संबंध, की दूसरी शादी, आरोपी गिरफ्तार

पटियाला में बाप ने किया बेटी से रेप:दो साल से बना रहा था जबरन शारीरिक संबंध, की दूसरी शादी, आरोपी गिरफ्तार

पटियाला शहर के नजदीकी गांव में एक 46 साल का व्यक्ति अपनी ही 17 साल की बेटी को दो साल से हवस का शिकार बना रहा था। पिता की इन हरकतों से मानसिक रूप से परेशान चल रही लड़की ने दादा व चाचा की मदद मांगी तो पिता ने इनके साथ भी झगड़ा कर लिया। इसके बाद लड़की इंसाफ मांगने पुलिस थाने पहुंची तो त्रिपड़ी पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने लड़की की स्टेटमेंट दर्ज करते हुए आरोपी पिता के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया। आरोपी किरपाल पासवान 46 साल का है, जो त्रिपड़ी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आते गांव में काम करता था। 9 सितंबर को रेप के बाद खुला राज लड़की की स्टेटमेंट के अनुसार उसकी मां की मौत के बाद पिता किरपाल पासवान ने दूसरी शादी कर ली थी। पीड़ित व उसके भाई के बाद अब पिता की दूसरी शादी से एक अन्य भाई भी है। परिवार में पांच लोग रहते हैं लेकिन इसके बाद भी हवस में अंधे किरपाल पासवान ने दो साल पहले अपनी ही बेटी के साथ रेप कर दिया था। नाबालिग बेटी दो सालों से पिता का अत्याचार सह रही थी और 9 सितंबर को भी आरोपी ने पीड़ित के साथ रेप किया। आरोपी को अरेस्ट कर लिया है- एसएचओ लड़की ने दादा व चाचा को सच बताया तो उन्होंने किरपाल पासवान से बात करनी चाही। अपनी गलती मानने के बजाय किरपाल ने इन लोगों से भी झगड़ा कर लिया तो पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज करवाई थी। थाना त्रिपड़ी पुलिस स्टेशन के एसएचओ प्रदीप सिंह ने कहा कि आरोपी को अरेस्ट कर चुके हैं। लड़की का मेडिकल करवा रहे हैं। पटियाला शहर के नजदीकी गांव में एक 46 साल का व्यक्ति अपनी ही 17 साल की बेटी को दो साल से हवस का शिकार बना रहा था। पिता की इन हरकतों से मानसिक रूप से परेशान चल रही लड़की ने दादा व चाचा की मदद मांगी तो पिता ने इनके साथ भी झगड़ा कर लिया। इसके बाद लड़की इंसाफ मांगने पुलिस थाने पहुंची तो त्रिपड़ी पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने लड़की की स्टेटमेंट दर्ज करते हुए आरोपी पिता के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया। आरोपी किरपाल पासवान 46 साल का है, जो त्रिपड़ी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आते गांव में काम करता था। 9 सितंबर को रेप के बाद खुला राज लड़की की स्टेटमेंट के अनुसार उसकी मां की मौत के बाद पिता किरपाल पासवान ने दूसरी शादी कर ली थी। पीड़ित व उसके भाई के बाद अब पिता की दूसरी शादी से एक अन्य भाई भी है। परिवार में पांच लोग रहते हैं लेकिन इसके बाद भी हवस में अंधे किरपाल पासवान ने दो साल पहले अपनी ही बेटी के साथ रेप कर दिया था। नाबालिग बेटी दो सालों से पिता का अत्याचार सह रही थी और 9 सितंबर को भी आरोपी ने पीड़ित के साथ रेप किया। आरोपी को अरेस्ट कर लिया है- एसएचओ लड़की ने दादा व चाचा को सच बताया तो उन्होंने किरपाल पासवान से बात करनी चाही। अपनी गलती मानने के बजाय किरपाल ने इन लोगों से भी झगड़ा कर लिया तो पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज करवाई थी। थाना त्रिपड़ी पुलिस स्टेशन के एसएचओ प्रदीप सिंह ने कहा कि आरोपी को अरेस्ट कर चुके हैं। लड़की का मेडिकल करवा रहे हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर