पटियाला जिले के समाना क्षेत्र गांव तरखान माजरा की रहने वाली 55 साल की एक महिला ने जेठ की धोखाधड़ी से परेशान होकर जहर पी लिया। जहर पीने की वजह से अंग्रेज कौर नामक इस महिला ने पीजीआई में दम तोड़ दिया।
समाना पुलिस ने इस केस में महिला के बेटे लखविंदर सिंह की स्टेटमेंट हासिल कर आरोपी गुरविंदर सिंह व उसके पिता मदन सिंह के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है। आधी जमीन हथियाने के आरोप लगे मृतका के बेटे लखविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की मौत के बाद घरेलू परेशानी के चलते माता अग्रेज कौर ने कुछ पैसा उधार लिया। मां ने ताया मदन सिंह से ढाई लाख रुपए करीब पैसा उधार लिया था। ताया ने उधार पैसे के कागजात बनवाने के नाम पर अनपढ़ मां से फर्जीवाड़ा कर दूसरे कागजों में अंगूठा लगवा आधी जमीन अपने नाम पर करवा ली। ताया के पास 4 कनाल 10 मरले जमीन गिरवी रखी थी, पैसा लौटाने के समय ताया को जमीन देने को कहा तो धोखाधड़ी का पता चला था। अदालत में केस किया था आरोपी ताया पर लखविंदर सिंह के बताया कि ताया के खिलाफ जमीन को लेकर अदालत में केस भी किया। पंचायती तौर पर राजीनामा की बात चली लेकिन यहां पर भी ताया ने दखलअंदाजी कर अपने हक में लिखित करवाने की कोशिश की। मां ने इस पर एतराज जताने के बाद 15 जुलाई को जहर पीकर खुदकुशी कर ली। पटियाला जिले के समाना क्षेत्र गांव तरखान माजरा की रहने वाली 55 साल की एक महिला ने जेठ की धोखाधड़ी से परेशान होकर जहर पी लिया। जहर पीने की वजह से अंग्रेज कौर नामक इस महिला ने पीजीआई में दम तोड़ दिया।
समाना पुलिस ने इस केस में महिला के बेटे लखविंदर सिंह की स्टेटमेंट हासिल कर आरोपी गुरविंदर सिंह व उसके पिता मदन सिंह के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है। आधी जमीन हथियाने के आरोप लगे मृतका के बेटे लखविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की मौत के बाद घरेलू परेशानी के चलते माता अग्रेज कौर ने कुछ पैसा उधार लिया। मां ने ताया मदन सिंह से ढाई लाख रुपए करीब पैसा उधार लिया था। ताया ने उधार पैसे के कागजात बनवाने के नाम पर अनपढ़ मां से फर्जीवाड़ा कर दूसरे कागजों में अंगूठा लगवा आधी जमीन अपने नाम पर करवा ली। ताया के पास 4 कनाल 10 मरले जमीन गिरवी रखी थी, पैसा लौटाने के समय ताया को जमीन देने को कहा तो धोखाधड़ी का पता चला था। अदालत में केस किया था आरोपी ताया पर लखविंदर सिंह के बताया कि ताया के खिलाफ जमीन को लेकर अदालत में केस भी किया। पंचायती तौर पर राजीनामा की बात चली लेकिन यहां पर भी ताया ने दखलअंदाजी कर अपने हक में लिखित करवाने की कोशिश की। मां ने इस पर एतराज जताने के बाद 15 जुलाई को जहर पीकर खुदकुशी कर ली। पंजाब | दैनिक भास्कर