पंजाब के पटियाला में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ ने 11 फरवरी को की इस कार्रवाई में आरोपियों से कुल 4 पिस्टल, एक देसी कट्टा और 21 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एसएसपी डॉ. नानक सिंह के मुताबिक, पहला आरोपी दिलदार खान उर्फ दिल्ला है, जो लॉरेंस बिश्नोई के करीबी दीपक बनूड़ के गैंग से जुड़ा था। उसे अबचल नगर फोकल प्वाइंट एरिया से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से दो पिस्तौल व आठ कारतूस बरामद हुए। दूसरा आरोपी कुलविंदर सिंह उर्फ मोफर है, जिसे डीसीडब्लयू पुल के नीचे से पकड़ा गया। उसके पास से 32 बोर की दो पिस्टल और दस कारतूस मिले। तीसरा आरोपी मनिंदर सिंह लड्डू है, जिसे सनौर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक देसी पिस्तौल व तीन कारतूस बरामद हुए।पुलिस जांच में सामने आया है कि दिलदार खान पर पहले से नशा तस्करी और जानलेवा हमले के तीन मामले दर्ज हैं। वहीं कुलविंदर सिंह के खिलाफ खरड़ और पटियाला में तीन अलग-अलग मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों के गैंगस्टरों से संबंधों की जानकारी के लिए पुलिस रिमांड पर पूछताछ की जाएगी। यह कार्रवाई एसपी डी योगेश शर्मा की निगरानी में सीआईए इंचार्ज शमिंदर सिंह और उनकी टीम ने की है। पंजाब के पटियाला में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ ने 11 फरवरी को की इस कार्रवाई में आरोपियों से कुल 4 पिस्टल, एक देसी कट्टा और 21 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एसएसपी डॉ. नानक सिंह के मुताबिक, पहला आरोपी दिलदार खान उर्फ दिल्ला है, जो लॉरेंस बिश्नोई के करीबी दीपक बनूड़ के गैंग से जुड़ा था। उसे अबचल नगर फोकल प्वाइंट एरिया से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से दो पिस्तौल व आठ कारतूस बरामद हुए। दूसरा आरोपी कुलविंदर सिंह उर्फ मोफर है, जिसे डीसीडब्लयू पुल के नीचे से पकड़ा गया। उसके पास से 32 बोर की दो पिस्टल और दस कारतूस मिले। तीसरा आरोपी मनिंदर सिंह लड्डू है, जिसे सनौर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक देसी पिस्तौल व तीन कारतूस बरामद हुए।पुलिस जांच में सामने आया है कि दिलदार खान पर पहले से नशा तस्करी और जानलेवा हमले के तीन मामले दर्ज हैं। वहीं कुलविंदर सिंह के खिलाफ खरड़ और पटियाला में तीन अलग-अलग मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों के गैंगस्टरों से संबंधों की जानकारी के लिए पुलिस रिमांड पर पूछताछ की जाएगी। यह कार्रवाई एसपी डी योगेश शर्मा की निगरानी में सीआईए इंचार्ज शमिंदर सिंह और उनकी टीम ने की है। पंजाब | दैनिक भास्कर
![पटियाला में लॉरेंस बिश्नोई का मेंबर समेत 3 गिरफ्तार:4 पिस्टल, 1 देसी कट्टा और 21 जिंदा कारतूस बरामद; अलग-अलग जगह से पकड़े](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/11/403b9730-1da1-418e-9d9a-f364e46e4569_1739276774534.jpg)