हरियाणा के गुरुग्राम से सटे पटौदी क्षेत्र को सीएम नायब सैनी ने चुनाव से पहले बंपर सौगात दी है | सीएम सैनी ने 184 करोड़ की लागत से विकास संबंधित 87 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया | जिसमें 52 परियोजनाओं का शिलान्यास और 35 परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल है। इस दौरान राज्यमंत्री संजय सिंह, स्थानीय विधायक सत्यप्रकाश जरावत समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे| इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास हरियाणा के गुरुग्राम से सटे पटौदी क्षेत्र को सीएम नायब सैनी ने चुनाव से पहले बंपर सौगात दी है | सीएम सैनी ने 184 करोड़ की लागत से विकास संबंधित 87 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया | जिसमें 52 परियोजनाओं का शिलान्यास और 35 परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल है। इस दौरान राज्यमंत्री संजय सिंह, स्थानीय विधायक सत्यप्रकाश जरावत समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे| इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
फरीदाबाद में मुसलाधार बारिश:बस स्टैंड डूबा, नहीं चली बसें; रोड भी तालाब बने, गर्मी से राहत, बढ़ गई समस्या
फरीदाबाद में मुसलाधार बारिश:बस स्टैंड डूबा, नहीं चली बसें; रोड भी तालाब बने, गर्मी से राहत, बढ़ गई समस्या हरियाणा के फरीदाबाद में आज सुबह मूसलाधार बारिश हुई। जिला प्रशासन और नगर निगम ने दावा किया था कि शहर में पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पहली बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी। पूरे शहर में कॉलोनी और सेक्टर से लेकर सभी जगह जल भराव की स्थिति देखने को मिली। हालांकि बारिश के बाद फरीदाबाद के लोगों को भीषण गर्मी से जरूर राहत की सांस ली। बता दें की आज सुबह कुछ ही घंटे की मूसलाधार बारिश के चलते शहर की कॉलोनी से लेकर सेक्टरों तक पूरे इलाके जलमग्न देखने को मिले। बात चाहे बल्लभगढ़ के नाहर सिंह बस स्टैंड की बात हो या फिर जवाहर कॉलोनी, सेक्टर 28 की या सेक्टर 15 की या सैनिक कॉलोनी की। बारिश के बाद सभी जगह पानी भर गया। कई रूटों की बसें भी प्रभावित रही, क्योंकि पूरा बस अड्डा 2 से 3 फुट पानी में डूब गया। इसके चलते ना तो बसों को पानी से निकाला जा सका। फरीदाबाद की तमाम सब्जी मंडी में भी जल भराव हुआ। दिल्ली आगरा हाईवे पर भी कई किलोमीटर तक जल भराव की स्थिति देखने को मिली। इससे वहां से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार को ब्रेक लग गए। इस मामले में फरीदाबाद के निवासी जीत सिंह ,छोटेलाल ,कविता ,गोविंद ,बाबू और गोविंद ने कहा कि गर्मी से राहत मिली है। लेकिन पानी भरने से समस्या भी बढ़ गई है।
पानीपत में किराएदार महिला के घर में चोरी:काम करने सोनीपत गई थी; रात को लौटी तो ताला टूटा मिला, कैश-आभूषण गायब
पानीपत में किराएदार महिला के घर में चोरी:काम करने सोनीपत गई थी; रात को लौटी तो ताला टूटा मिला, कैश-आभूषण गायब हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में किराए पर रह रही महिला के साथ लूट हो गई। महिला काम के लिए सोनीपत गई थी। जब वह वापस लौटी तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि चोरों ने कमरे में रखे बक्से से नकदी और जेवरात चोरी कर लिए हैं। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। समालखा थाने में दी शिकायत में रानी ने बताया कि वह मूल रूप से आरके कॉलोनी, मुरथल सोनीपत की रहने वाली है। फिलहाल वह पानीपत के समालखा में किराए पर रहती है। वह सोनीपत में बंगलों में सफाई का काम करती है। 23 जून को सुबह करीब 7 बजे वह अपने घर को ताला लगाकर सोनीपत में काम पर चली गई। मेन गेट का ताला टूटा मिला रात करीब 10 बजे वह वापस लौटी। जिस दौरान उसने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। वह मकान के भीतर गई, तो कमरे में सारा सारा बिखरा हुआ था। बेड के ऊपर एक लोहे का संदूक मिला। जिसे उसने चेक किया। चेकिंग के दौरान पता लगा कि उसमें रखी 5 हजार की करंसी, एक जोड़ी कानों की बालिया, 4 ग्राम वजनी पायजेब समेत अन्य सामान चोरी हो गया।
हरियाणा में कांग्रेस के 30 उम्मीदवारों की लिस्ट वायरल:इसमें हिसार-पानीपत के कैंडिडेट, सुरजेवाला के बेटे का भी नाम; पहले 32 की लिस्ट आ चुकी
हरियाणा में कांग्रेस के 30 उम्मीदवारों की लिस्ट वायरल:इसमें हिसार-पानीपत के कैंडिडेट, सुरजेवाला के बेटे का भी नाम; पहले 32 की लिस्ट आ चुकी हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट वायरल हुई है। इस लिस्ट में 30 उम्मीदवारों के नाम हैं। पंचकूला से पूर्व डिप्टी CM चंद्रमोहन बिश्नोई और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल से टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने लिस्ट को लेकर कहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की ऐसी कोई सूची जारी नहीं की है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर फेक लिस्ट प्रसारित की जा रही है। इससे पहले शनिवार को भी एक लिस्ट सामने आई थी, जिसमें जगाधरी विधानसभा सीट से चौधरी अकराम खान को उम्मीदवार बनाया गया था। कांग्रेस ने इसे भी फेक बताया। कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि पार्टी की तरफ से अभी तक सिर्फ 2 ही लिस्ट जारी की गई हैं। तीसरी लिस्ट आने में अभी टाइम है। सोशल मीडिया पर वायरल उम्मीदवारों की लिस्ट… 6 सितंबर को आई थी 32 उम्मीदवारों की 2 लिस्ट कांग्रेस ने 6 सितंबर (शुक्रवार) को रात करीब 10 बजे 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसके कुछ देर बाद ही दूसरी लिस्ट जारी हुई, उसमें सिर्फ एक नाम था। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा समेत सभी 28 विधायकों को दोबारा टिकट दिया है। इसके अलावा, 2019 में विधानसभा चुनाव हारे प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान को होडल, पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना, JJP छोड़ कांग्रेस में आए विधायक रामकरण काला को शाहाबाद और निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर को नीलोखेड़ी से उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस की लिस्ट की 7 खास बातें 36 नामों की 2 लिस्ट हुई थी वायरल इससे पहले, कांग्रेस उम्मीदवार की 2 लिस्ट वायरल हुई थी। पहली लिस्ट में 16 उम्मीदवारों का नाम था, जिसमें कैथल से रणदीप सिंह सुरजेवाला को उम्मीदवार बनाया गया था। वहीं इसके बाद एक और 20 उम्मीदवारों के नाम वाली लिस्ट सामने आई। इसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा 11 विधायकों के नाम थे। लिस्ट पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की मुहर और साइन भी थे। हालांकि कांग्रेस ने दोनों ही लिस्टों को फेक करार दिया था। ये खबरें भी पढ़ें… हरियाणा में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी, 32 नाम:ED केस में फंसे-नूंह हिंसा आरोपी समेत 28 विधायकों को दोबारा टिकट; BJP बोली- क्राइम चैंपियनशिप हरियाणा चुनाव, कांग्रेस के 32 उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल:1 हारे-1 दलबदलू को टिकट, 80 साल के कादियान सबसे बुजुर्ग, विनेश सबसे युवा हरियाणा में कांग्रेस कैंडिडेट्स का पूरा एनालिसिस:BJP में मची भगदड़ के बीच पार्टी का सेफ गेम; सांसदों को संदेश- एक हद तक ही सुनवाई