पत्नी मोबाइल का पासवर्ड मांगती थी…चाकू से काट दिया गला:अलीगढ़ में थाने जाकर पति बोला- बाथरूम में लाश पड़ी है, सिपाही भेजकर उठवा लो

पत्नी मोबाइल का पासवर्ड मांगती थी…चाकू से काट दिया गला:अलीगढ़ में थाने जाकर पति बोला- बाथरूम में लाश पड़ी है, सिपाही भेजकर उठवा लो

अलीगढ़ में मोबाइल का पासवर्ड मांगने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। लाश को बाथरुम में फेंक दिया। फिर रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठ गया। दिल्ली में 2 दिन प्लेटफॉर्म पर ही रुका। सोमवार रात में शहर लौता तो सीधे क्वार्सी थाने पहुंचा। पुलिसवालों से कहा- मैंने चाकू से अपनी पत्नी को मार डाला है। उसकी लाश बाथरुम में पड़ी है, किसी सिपाही को भेजकर उसे उठवा लो। यह सुनते ही पुलिसवाले दंग रह गए। CO अमृत जैन ने बताया कि वारदात की जानकारी आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर दी। पूछताछ जारी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला… चार साल पहले हुआ था निकाह
हरदुआगंज के रहने वाले मेहराज का 4 साल पहले रजा नगर की नगमा (25) के साथ निकाह हुआ था। मेहराज बाइक मिस्त्री है। उसकी एक बेटी नायरा (3) है। नगमा को शक था कि उसके शौहर का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है। इस बात को लेकर दोनों में अक्सर कहासुनी होती थी। शनिवार देर रात मेहराज जब दुकान से घर पहुंचा तो फिर विवाद हो गया। नगमा ने मेहराज से उसका मोबाइल मांगा। पासवर्ड पूछा। मेहराज को गुस्सा आ गया। उसने नगमा पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दो मिनट तक गला दबाए रखा। ताकि बचने की कोई गुंजाइश न हो। बाथरूम में फेंकी लाश, घर के बाहर लगाया ताला
मेहराज ने नगमा की लाश को घर के बाथरुम में फेंक दिया। घर में बाहर से ताला लगा दिया। बेटी को इलाके में रहने वाली अपनी बहन के घर यह कहकर छोड़ गया कि किसी काम से बाहर जा रहा है। भागने के इरादे से ट्रेन से सीधे दिल्ली पहुंचा। दिल्ली पहुंचकर उसे डर लगा कि किसी न किसी दिन तो पकड़ा जाएगा। सोमवार रात वह अलीगढ़ लौटा। रात में थाने पहुंच गया। अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि लाश घर के बाथरुम में पड़ी है। पुलिस उसे लेकर घर लेकर पहुंची। ससुराल से उसके साले को बुलाया। तब घर का दरवाजा खोलकर बाथरुम से शव बरामद किया। साले वाशिद ने मेहराज, उसकी बहन मुमताज, भाई रियाज व इम्तियाज, मां मुन्नी को नामजद कर हत्या का मुकदमा कराया है, जिसमें दहेज में बाइक व दो लाख रुपए के लिए परेशान करने, हत्या करने का आरोप लगाया है। मेहराज नहीं दिखाता था मोबाइल
नगमा के भाई वाशिद ने बताया कि शादी के बाद सब ठीक चल रहा था। लेकिन, कुछ दिन बाद नगमा को पति मेहराज पर शक होने लगा। वो मोबाइल देखने के लिए मांगती थी। वो देने से मना करता था। पासवर्ड लगा रखा था। इस बात पर दोनों में दूरियां बढ़ गई थीं और रोज लड़ाई होती थी। एक साल पहले मेहराज ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी। लेकिन, हत्या का आरोप नगमा पर लगाया था। बात महिला थाने तक पहुंची तो पुलिस ने समझौता करा दिया था। मेहराज के परिवार के पास है बेटी, सभी फरार
नगमा की बेटी अपनी बुआ-चाचा के पास है। नगमा की हत्या की खबर पर आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस इन सभी की तलाश में जुटी है। वहीं, नगमा का परिवार बेटी को अपने पास लेना चाहता है। शनिवार रात 10 बजे हुई थी बात
नगमा की भाभी निशा ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे उसकी और नगमा की मोबाइल पर बातचीत हुई थी। तब तक नगमा ने कुछ नहीं बताया। सोमवार रात करीब 2 बजे पुलिस मेहराज को लेकर उनके दरवाजे पर पहुंची है। तब पता चला है कि नगमा की हत्या कर दी गई है। यह भी पढ़ें:- भेड़िया मां के बगल से बच्चे को उठा ले गया:आदमखोर सिर खा गया; बहराइच में 200 कर्मचारी, 3 ड्रोन से निगरानी यूपी में बहराइच में सोमवार रात मां के बगल में सो रहे मासूम को आदमखोर भेड़िया उठा ले गया। मंगलवार सुबह घर से 500 मीटर दूर बच्चे का शव मिला। भेड़िया सिर खा गया था। पूरे शरीर पर खरोंच के निशान थे। पढ़ें पूरी खबर… अलीगढ़ में मोबाइल का पासवर्ड मांगने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। लाश को बाथरुम में फेंक दिया। फिर रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठ गया। दिल्ली में 2 दिन प्लेटफॉर्म पर ही रुका। सोमवार रात में शहर लौता तो सीधे क्वार्सी थाने पहुंचा। पुलिसवालों से कहा- मैंने चाकू से अपनी पत्नी को मार डाला है। उसकी लाश बाथरुम में पड़ी है, किसी सिपाही को भेजकर उसे उठवा लो। यह सुनते ही पुलिसवाले दंग रह गए। CO अमृत जैन ने बताया कि वारदात की जानकारी आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर दी। पूछताछ जारी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला… चार साल पहले हुआ था निकाह
हरदुआगंज के रहने वाले मेहराज का 4 साल पहले रजा नगर की नगमा (25) के साथ निकाह हुआ था। मेहराज बाइक मिस्त्री है। उसकी एक बेटी नायरा (3) है। नगमा को शक था कि उसके शौहर का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है। इस बात को लेकर दोनों में अक्सर कहासुनी होती थी। शनिवार देर रात मेहराज जब दुकान से घर पहुंचा तो फिर विवाद हो गया। नगमा ने मेहराज से उसका मोबाइल मांगा। पासवर्ड पूछा। मेहराज को गुस्सा आ गया। उसने नगमा पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दो मिनट तक गला दबाए रखा। ताकि बचने की कोई गुंजाइश न हो। बाथरूम में फेंकी लाश, घर के बाहर लगाया ताला
मेहराज ने नगमा की लाश को घर के बाथरुम में फेंक दिया। घर में बाहर से ताला लगा दिया। बेटी को इलाके में रहने वाली अपनी बहन के घर यह कहकर छोड़ गया कि किसी काम से बाहर जा रहा है। भागने के इरादे से ट्रेन से सीधे दिल्ली पहुंचा। दिल्ली पहुंचकर उसे डर लगा कि किसी न किसी दिन तो पकड़ा जाएगा। सोमवार रात वह अलीगढ़ लौटा। रात में थाने पहुंच गया। अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि लाश घर के बाथरुम में पड़ी है। पुलिस उसे लेकर घर लेकर पहुंची। ससुराल से उसके साले को बुलाया। तब घर का दरवाजा खोलकर बाथरुम से शव बरामद किया। साले वाशिद ने मेहराज, उसकी बहन मुमताज, भाई रियाज व इम्तियाज, मां मुन्नी को नामजद कर हत्या का मुकदमा कराया है, जिसमें दहेज में बाइक व दो लाख रुपए के लिए परेशान करने, हत्या करने का आरोप लगाया है। मेहराज नहीं दिखाता था मोबाइल
नगमा के भाई वाशिद ने बताया कि शादी के बाद सब ठीक चल रहा था। लेकिन, कुछ दिन बाद नगमा को पति मेहराज पर शक होने लगा। वो मोबाइल देखने के लिए मांगती थी। वो देने से मना करता था। पासवर्ड लगा रखा था। इस बात पर दोनों में दूरियां बढ़ गई थीं और रोज लड़ाई होती थी। एक साल पहले मेहराज ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी। लेकिन, हत्या का आरोप नगमा पर लगाया था। बात महिला थाने तक पहुंची तो पुलिस ने समझौता करा दिया था। मेहराज के परिवार के पास है बेटी, सभी फरार
नगमा की बेटी अपनी बुआ-चाचा के पास है। नगमा की हत्या की खबर पर आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस इन सभी की तलाश में जुटी है। वहीं, नगमा का परिवार बेटी को अपने पास लेना चाहता है। शनिवार रात 10 बजे हुई थी बात
नगमा की भाभी निशा ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे उसकी और नगमा की मोबाइल पर बातचीत हुई थी। तब तक नगमा ने कुछ नहीं बताया। सोमवार रात करीब 2 बजे पुलिस मेहराज को लेकर उनके दरवाजे पर पहुंची है। तब पता चला है कि नगमा की हत्या कर दी गई है। यह भी पढ़ें:- भेड़िया मां के बगल से बच्चे को उठा ले गया:आदमखोर सिर खा गया; बहराइच में 200 कर्मचारी, 3 ड्रोन से निगरानी यूपी में बहराइच में सोमवार रात मां के बगल में सो रहे मासूम को आदमखोर भेड़िया उठा ले गया। मंगलवार सुबह घर से 500 मीटर दूर बच्चे का शव मिला। भेड़िया सिर खा गया था। पूरे शरीर पर खरोंच के निशान थे। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर