पलवल पहुंचे अजय सिंह चौटाला:कहा- बड़े साहब से परमिशन लेकर चल रही भाजपा प्रदेश सरकार, विधानसभा चुनाव के लिए हम तैयार

पलवल पहुंचे अजय सिंह चौटाला:कहा- बड़े साहब से परमिशन लेकर चल रही भाजपा प्रदेश सरकार, विधानसभा चुनाव के लिए हम तैयार

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए करीब 100 दिन बचे है और ऐसे में प्रदेश हित में हरियाणा की जनता राष्ट्रीय पार्टियों को नकारते हुए क्षेत्रीय दल को ताकत देगी। उक्त बातें लोकसभा चुनाव में हार के बाद रविवार को कार्यकर्ताओं में जोश भरने पहुंचे जेजेपी के राष्ट्रीय अजय सिंह चौटाला ने जाट धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। कार्यकर्ता सम्मेलन जिला देवेंद्र सौरोत की अध्यक्षता में किया गया, जबकि कार्यक्रम का मंच संचालन पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण डूडी ने किया। जनता ने कांग्रेस व भाजपा को नकारा चौटाला ने कहा कि देश में 13 उपचुनाव के परिणाम में जनता ने कांग्रेस व भाजपा को नकारा है और क्षेत्रीय दलों पर भरोसा जताया है। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए बड़े साहब से परमिशन लेकर चल रही भाजपा प्रदेश सरकार में आज प्रदेश की प्रशासनिक, कानून व्यवस्था का बेहद बुरा हाल है और राज्य में अपराधियों, भ्रष्टाचारियों और लुटेरों का बोलबाला है। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने गठबंधन में जो निर्णय लिए थे आज भाजपा उनसे यूटर्न ले रही है। चौटाला ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कह रहे है कि प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 60 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी। चौटाला ने कहा कि उन्हें स्वंय अपनी टिकट के लिए पहले सोनिया गांधी व राहुल से गुहार लगानी पड़ेगी तब जाके उन्हें टिकट मिल या ना मिले यह भी कोई पक्की नहीं है। फिर जिनकी अपनी टिकट पक्की नहीं है तो वे कौन से 60 उम्मीदवारों को जिताने की बात करते है। गठबंधन कोई पहली बार नहीं हुआ इनेलो और बसपा के गठबंधन के सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि यह गठबंधन कोई पहली बार नहीं हुआ, कितने दिन चलेगा, यह भविष्य की गर्भ में छिपा है और गठबंधन का क्या होगा, यह जनता तय करेगी, लेकिन आज सामान्य चर्चा यही हो रही है कि इनेलो और बसपा का गठबंधन सांठगांठ के तहत हुआ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हार के बाद ही जीत होती है, बस हिम्मत मत हारो और आने वाले 100 दिन कड़ी मेहनत कर दोबारा से पार्टी को इतना मजबूत कर दो की आने वाले दिनों में प्रदेश में जेजेपी का ही राज होगा। ये लोग रहे मौजूद इस अवसर पर मुख्य रुप से युवा किसान नेता सुखराम डागर, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुरेंद्र सौरोत, जिला प्रभारी दिनेश यादव, वरिष्ठ नेता रविंद्र सांगवान, तुहीराम भारद्वाज, खैमचंद कुंडू व नेत्रपाल तंवर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए करीब 100 दिन बचे है और ऐसे में प्रदेश हित में हरियाणा की जनता राष्ट्रीय पार्टियों को नकारते हुए क्षेत्रीय दल को ताकत देगी। उक्त बातें लोकसभा चुनाव में हार के बाद रविवार को कार्यकर्ताओं में जोश भरने पहुंचे जेजेपी के राष्ट्रीय अजय सिंह चौटाला ने जाट धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। कार्यकर्ता सम्मेलन जिला देवेंद्र सौरोत की अध्यक्षता में किया गया, जबकि कार्यक्रम का मंच संचालन पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण डूडी ने किया। जनता ने कांग्रेस व भाजपा को नकारा चौटाला ने कहा कि देश में 13 उपचुनाव के परिणाम में जनता ने कांग्रेस व भाजपा को नकारा है और क्षेत्रीय दलों पर भरोसा जताया है। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए बड़े साहब से परमिशन लेकर चल रही भाजपा प्रदेश सरकार में आज प्रदेश की प्रशासनिक, कानून व्यवस्था का बेहद बुरा हाल है और राज्य में अपराधियों, भ्रष्टाचारियों और लुटेरों का बोलबाला है। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने गठबंधन में जो निर्णय लिए थे आज भाजपा उनसे यूटर्न ले रही है। चौटाला ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कह रहे है कि प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 60 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी। चौटाला ने कहा कि उन्हें स्वंय अपनी टिकट के लिए पहले सोनिया गांधी व राहुल से गुहार लगानी पड़ेगी तब जाके उन्हें टिकट मिल या ना मिले यह भी कोई पक्की नहीं है। फिर जिनकी अपनी टिकट पक्की नहीं है तो वे कौन से 60 उम्मीदवारों को जिताने की बात करते है। गठबंधन कोई पहली बार नहीं हुआ इनेलो और बसपा के गठबंधन के सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि यह गठबंधन कोई पहली बार नहीं हुआ, कितने दिन चलेगा, यह भविष्य की गर्भ में छिपा है और गठबंधन का क्या होगा, यह जनता तय करेगी, लेकिन आज सामान्य चर्चा यही हो रही है कि इनेलो और बसपा का गठबंधन सांठगांठ के तहत हुआ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हार के बाद ही जीत होती है, बस हिम्मत मत हारो और आने वाले 100 दिन कड़ी मेहनत कर दोबारा से पार्टी को इतना मजबूत कर दो की आने वाले दिनों में प्रदेश में जेजेपी का ही राज होगा। ये लोग रहे मौजूद इस अवसर पर मुख्य रुप से युवा किसान नेता सुखराम डागर, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुरेंद्र सौरोत, जिला प्रभारी दिनेश यादव, वरिष्ठ नेता रविंद्र सांगवान, तुहीराम भारद्वाज, खैमचंद कुंडू व नेत्रपाल तंवर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर