हरियाणा के पलवल जिले के गांव खजूरका एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि गांव के युवकों ने पहले किसान से लूटपाट की और फिर झगड़ा शुरू कर दिया। युवकों ने किसान को ईंट से पीट-पीटकर घायल कर दिया। बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चांदहट थाना पुलिस ने 6 नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। चांदहट थाना प्रभारी दलबीर के अनुसार, खजूरका गांव निवासी बलबीर सिंह ने दी शिकायत में कहा है कि रिश्ते में उसका चाचा लगने वाला गांव का ही निवासी कर्ण अपने खेत में रहता था। 30 जून की रात करीब 9 बजे कर्ण खेत में फसल की कटाई की मशीन (कम्बाईन) के बारे में बात कर रहा था। उसी दौरान रास्ते में प्रवीण, दीपक व कैलाश ने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। उसकी जेब में रखे पैसे लूट लिए। गांव के ही रहने वाले राहुल और योगेंद्र ने कर्ण को आरोपियो से बचाया। उसने बताया कि इस झगड़े के बाद आरोपियों से कर्ण डर गया तो गांव के ही निवासी सुखबीर व पूरन कर्ण को उसके घर छोड़ने के लिए चल दिए। रास्ते में हरेंद्र, प्रवीण, समुंद्र, दीपक, कैलाश, जयवीर और अन्य तीन-चार अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि वे अपने हाथों में ईंट-पत्थर वे देसी कट्टा लिए हुए थे। उनके ऊपर हमला कर दिया। हमले में कर्ण गंभीर रूप से घायल हो गया और जमीन पर गिर पड़ा। उन्होंने कर्ण को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन्हें कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। झगड़ा होता देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने मौके पर आरोपी दीपक को पकड़ लिया, जबकि अन्य आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए। इसी दौरान किसी ने फोन कर झगड़े की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई और ग्रामीणों ने पकड़े गए आरोपी दीपक को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार आनन-फानन वह कर्ण को लेकर जिला नागरिक अस्पताल पलवल पहुंचे, जहां से कर्ण की हालत नाजुक देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में सोमवार सुबह कर्ण की मौत हो गई। हरियाणा के पलवल जिले के गांव खजूरका एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि गांव के युवकों ने पहले किसान से लूटपाट की और फिर झगड़ा शुरू कर दिया। युवकों ने किसान को ईंट से पीट-पीटकर घायल कर दिया। बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चांदहट थाना पुलिस ने 6 नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। चांदहट थाना प्रभारी दलबीर के अनुसार, खजूरका गांव निवासी बलबीर सिंह ने दी शिकायत में कहा है कि रिश्ते में उसका चाचा लगने वाला गांव का ही निवासी कर्ण अपने खेत में रहता था। 30 जून की रात करीब 9 बजे कर्ण खेत में फसल की कटाई की मशीन (कम्बाईन) के बारे में बात कर रहा था। उसी दौरान रास्ते में प्रवीण, दीपक व कैलाश ने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। उसकी जेब में रखे पैसे लूट लिए। गांव के ही रहने वाले राहुल और योगेंद्र ने कर्ण को आरोपियो से बचाया। उसने बताया कि इस झगड़े के बाद आरोपियों से कर्ण डर गया तो गांव के ही निवासी सुखबीर व पूरन कर्ण को उसके घर छोड़ने के लिए चल दिए। रास्ते में हरेंद्र, प्रवीण, समुंद्र, दीपक, कैलाश, जयवीर और अन्य तीन-चार अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि वे अपने हाथों में ईंट-पत्थर वे देसी कट्टा लिए हुए थे। उनके ऊपर हमला कर दिया। हमले में कर्ण गंभीर रूप से घायल हो गया और जमीन पर गिर पड़ा। उन्होंने कर्ण को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन्हें कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। झगड़ा होता देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने मौके पर आरोपी दीपक को पकड़ लिया, जबकि अन्य आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए। इसी दौरान किसी ने फोन कर झगड़े की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई और ग्रामीणों ने पकड़े गए आरोपी दीपक को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार आनन-फानन वह कर्ण को लेकर जिला नागरिक अस्पताल पलवल पहुंचे, जहां से कर्ण की हालत नाजुक देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में सोमवार सुबह कर्ण की मौत हो गई। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में सलमान को धमकाने वालों ने मांगी रंगदारी:गैंगस्टर गोदारा ने मांगी 2 करोड़ की फिरौती, मेडिकल संचालक को वॉयस मैसेज भेजकर धमकाया
हरियाणा में सलमान को धमकाने वालों ने मांगी रंगदारी:गैंगस्टर गोदारा ने मांगी 2 करोड़ की फिरौती, मेडिकल संचालक को वॉयस मैसेज भेजकर धमकाया अभिनेता सलमान खान को धमकी देने और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद चर्चा में आए गैंगस्टर रोहित गोदारा ने अब हरियाणा के हिसार को अपना निशाना बनाया है। वह लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का करीबी है। हिसार में सेक्टर 16-17 निवासी और शारदा अस्पताल के मेडिकल स्टोर के संचालक राजेंद्र शर्मा से रोहित गोदारा ने 2 करोड़ की फिरौती मांगी है। राजेंद्र शर्मा को रोहित गोदारा के नाम से व्हाट्सएप पर एक वॉयस मैसेज मिला है। ‘लाइन पर आजा नहीं तो ध्यान रखना कुत्ता भी कोनी छोड़े’ जिसमें कहा गया है कि ” राजेंद्र क्या हाल चाल है। रोहित गोदारा बोलू हूं। इतनी हिम्मत होगी कै, दो – दो नंबर ब्लॉक करे, 2 करोड़ की फरौती खातर (कारण) फोन करा है। पता कर लिए लाइन पर आजा, नहीं तो घर परिवार में ध्यान रखना कुत्ता भी कोनी छोड़े, मार्केट में पता कर लिए ब्लॉक करें तै क्या होएवे है। 2 दिन का टाइम है, 2 दिन में ना करिए फिर बातऊंगा, ब्लॉक करां तै कै होवे, दो दिना में बताइए”। राजेंद्र शर्मा ने सिविल लाइंस थाने में लिखित शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कहीं यह वॉयस मैसेज किसी की शरारत तो नहीं है। एसपी दीपक सहारण का कहना है कि साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। जल्द ही पता चल जाएगा कि धमकी देने वाला कौन है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में भी शामिल हिसार में मेडिकल स्टोर संचालक से रंगदारी मांगने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर के लूणकरण सर का रहने वाला है। वह कई सालों से अपराध की दुनिया में जाना-पहचाना नाम है। रोहित गोदारा राजस्थान में ही व्यापारियों से 5 करोड़ से लेकर 17 करोड़ रुपये तक की रंगदारी मांग चुका है। उस पर सीकर में गैंगस्टर राजू तेहट की हत्या का भी आरोप है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी उसका नाम सामने आया था। रोहित गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के लिए काम करता है। खबरों की मानें तो वह 13 जून 2022 को फर्जी पासपोर्ट पर दिल्ली से दुबई भाग गया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि रोहित गोदारा फिलहाल कनाडा में है। 24 जून को हिसार में शोरूम पर फायरिंग कर फैलाई थी दहशत इससे पहले 24 जून को दिनदहाड़े बाइक सवार 3 बदमाशों ने हिसार के ऑटो मार्केट में महिंद्रा शोरूम पर करीब 30 फायर किए और 5 करोड़ रुपये की रंगदारी( फिरौती) मांगते हुए नोट फेंका था। इसके बाद बदमाशों ने दो अन्य व्यापारियों से 2-2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। व्यापारियों ने बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहले ऑटो मार्केट और फिर हिसार बंद कर दिया था। 12 जुलाई को एसटीएफ और दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने फायरिंग के आरोपी आशीष उर्फ लालू, सन्नी खरड़ और विक्की को खरखौदा में एनकाउंटर में मार गिराया था। मामले के मुख्य आरोपी काला खैरमपुर को एसटीएफ ने विदेश से डिपोर्ट करवाकर गिरफ्तार किया था। व्यापार मंडल प्रधान ने एसपी से की बात हरियाणा व्यापार मंडल प्रधान बजरंग दास गर्ग ने बताया कि शारदा अस्पताल के मेडिकल स्टोर संचालक से रंगदारी मांगी गई है। रोहित गोदारा के नाम से धमकी भरा वॉयस मैसेज आया है। मेडिकल स्टोर संचालक अशोक शर्मा से बात की गई है और इसके बाद एसपी दीपक सहारण से भी बात की है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके पीछे कौन है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले को जल्द ही सुलझा लेंगे। व्यापार मंडल मेडिकल स्टोर संचालक के साथ खड़ा है।
कैथल में युवक की गोली मारकर की हत्या:पटाखे बजाने को लेकर हुआ विवाद, दो भाईयों को भी लगे छर्रे
कैथल में युवक की गोली मारकर की हत्या:पटाखे बजाने को लेकर हुआ विवाद, दो भाईयों को भी लगे छर्रे हरियाणा के कैथल जिले के मुंदडी गांव में दिवाली की रात पटाखे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच में हुए विवाद में एक युवक की गोली लगे से मौत हो गई। इसके अलावा मृतक के दो अन्य भाई भी छर्रे लगने से घायल हुए है। जिनका इलाज कैथल के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। युवक गली में फोड़ रहे थे पटाखे पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार देर रात 11 बजे की है, मृतक साहिल दुकान पर घर का सामान लेने गया था, जब वह वापस आया, तो रास्ते में उनके गांव के कुछ युवक गली में पटाखे फोड़ रहे थे, तभी मृतक साहिल ने उन्हें ऐसा करने से रोकना चाहा तो वह उसके साथ झगड़ा करने लगे जिस बीच पटाखे फोड़ रहे हो कौन है साहिल की पिटाई कर दी। इलाज के दौरान तोड़ा दम घटना की सूचना जब साहिल के परिजनों को लगी, तो वह भी वहां पहुंच गए, तभी उनमें से संजू नामक युवक ने उसको गोली मार दी, जो साहिल के माथे में लगी। जिसको इलाज के लिए कैथल अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हरियाणा में पूर्व MLA के PA ने नेता को धमकाया:बोला- दीपेंद्र हुड्डा का कार्यक्रम रखने से पहले विधायक जी को पूछा था; ऑडियो वायरल
हरियाणा में पूर्व MLA के PA ने नेता को धमकाया:बोला- दीपेंद्र हुड्डा का कार्यक्रम रखने से पहले विधायक जी को पूछा था; ऑडियो वायरल हरियाणा में प्रदेश स्तरीय गुरु दक्ष प्रजापति जयंती समारोह को लेकर कांग्रेस के बरवाला से पूर्व MLA रामनिवास घोड़ेला के PA ने पार्टी के नेता को धमका दिया। दोनों की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस ऑडियो में पूर्व विधायक का PA जो खुद को मास्टर सतपाल बता रहा है, उसने पिछड़ा वर्ग के नेता श्रवण कुमार को फोन किया। उसने श्रवण कुमार से कहा कि जो समारोह हो रहा है क्या आपने पूर्व विधायक से विचार-विमर्श नहीं किया है। यह सम्मेलन आजाद नगर में नहीं होगा बल्कि अनाज मंडी में होगा। इस बात पर दोनों में बहस हो गई। दैनिक भास्कर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन यह मामला कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा तक पहुंच गया है। दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस के पूर्व विधायक घोड़ेला के कार्यक्रम के निमंत्रण की जगह आजाद नगर में कार्यक्रम की हामी भर दी है। वहीं पूर्व विधायक घोड़ेला का कहना है कि मेरा कोई PA नहीं है। यह कार्यक्रम समाज का है। पहले कार्यक्रम हिसार अनाज मंडी में तय था, मगर अब स्थान बदल दिया है। अब यह कार्यक्रम आजाद नगर में होगा। समाज के कार्यक्रम के लिए सभी एकजुट हैं। कार्यक्रम का संयोजक बनने की होड़
दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में संयोजक बनने की होड़ थी। जैसा ऑडियो में बताया जा है दोनों पक्षों का विवाद संयोजक पद को लेकर हुआ। घोड़ेला के PA ने श्रवण कुमार को पोस्टर व बैनर पर पूर्व विधायक का नाम, फोटो छापने और कार्यक्रम स्थल नहीं बदलने के लिए दबाव बनाया। इस पर श्रवण कुमार ने PA को फटकार लगाई और दीपेंद्र हुड्डा को जींद में जाकर सभी बातों से अवगत करवाया। बताया जा रहा है कि दीपेंद्र हुड्डा ने नलवा हलके में ही कार्यक्रम के लिए हामी भर दी है। कांग्रेस सूत्र बताते हैं कि दीपेंद्र हुड्डा ने पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला को जमकर फटकार लगाई है। इसके बाद पूर्व विधायक कार्यक्रम का स्थान बदलने को तैयार हो गए। श्रवण कुमार बोले- विवाद था खत्म हो गया है
इस मामले पर श्रवण कुमार का कहना है कि कार्यक्रम स्थल को लेकर कोई कंफ्यूजन था, वह दूर हो गया है। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह एकजुट है। घोड़ेला भी साथ हैं और मिलकर बड़ा और सफल कार्यक्रम करेंगे। हमारे बीच किसी तरह का विवाद नहीं है। अब पढ़िए वायरल ऑडियो में क्या बातचीत हुई… पीए : मैं मास्टर सतपाल बोल रहा हूं घोड़ेला जी का PA उनके दफ्तर से।
श्रवण कुमार : हांजी, राम-राम।
पीए : राम-राम, ठीक है जी तो आप विधायक जी से विचार-विमर्श करके प्रोग्राम नहीं करोगे क्या?
श्रवण : करेंगे जी, क्यों नहीं करेंगे। मैं थोड़ा बाहर जा रहा हूं।
पीए : आप बाहर जा रहे हो पर आपने तो पोस्टर छपवा रखे हैं इसमें तो आपको विधायक जी को संयोजक लिखना था।
श्रवण : क्या लिखना था?
पीए : संयोजक।
श्रवण : अच्छा
पीए : यह प्रोग्राम कम्युनिटी सेंटर में नहीं करेंगे, मैसेज आया है कि अनाज मंडी में करो प्रोग्राम। अनाज मंडी करेंगे।
श्रवण : कौन सा?
पीए : अनाज मंडी करना है प्रोग्राम।
श्रवण : प्रोग्राम अनाज मंडी में नहीं होगा जी, प्रोग्राम होगा तो आजाद नगर में होगा।
पीए : फिर अपने हिसाब से कर लो जी, फिर हमारा कोई लेना देना नहीं है।
श्रवण : चलो ठीक है जी ओके।
पीए : फिर अपने हिसाब से आप बात कर लो, हम तो अनाज मंडी में करेंगे प्रोग्राम।
श्रवण : चलो जी जहां मर्जी करना जी, कोई दिक्कत नहीं है।
पीए : हां
श्रवण : मेरे से बात कर लेंगे घोड़ेला साहब, बोल देना।
पीए : ना आप कर लो आपकी करनी है तो बात।
श्रवण : जिसको अपनी मर्जी करनी है मैं बात नहीं करता, जो करना है करेंगे। मुझे राजनीति की जरूरत नहीं, बहस मत करो आप। जिसको तकलीफ होगी बात कर लेगा।
पीए : तकलीफ तो तेरी होगी हमारे नहीं, किसी वहम में हो रहा हो। उल्टी बात करनी की जरूरत नहीं है।
श्रवण : मैं बहस नहीं करता आप से।
पीए : तो मैंने भी भाईचारे में फोन किया है आपसे, कोई बहस के लिए नहीं किया।
श्रवण : तो फोन क्यों किया है काट दो।
पीए : हां तो काट दे। कांग्रेस में गुटबाजी नई नहीं
कांग्रेस में गुटबाजी कोई नहीं है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से लेकर नीचे स्तर तक गुटबाजी देखने को मिलती रहती है। पहले गुटबाजी नेताओं और उनके कार्यकर्ता के बीच थी, मगर अब एक ही नेता के कार्यकर्ताओं के बीच गुटबाजी देखने को मिल रही है। कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और बीरेंद्र सिंह अपनी अलग राह अपनाए हुए हैं, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा अपनी अलग राह पर हैं। विधायक किरण चौधरी इसी गुटबाजी के कारण कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुकी हैं।