आपने स्कूलों में बच्चों के दाखिला कराने के बारे में तो सुना होगा, लेकिन एक लड्डू गोपाल की ऐसी भी पलवल में भक्त है, जिसने स्कूल में अपने बच्चों के साथ-साथ लड्डू गोपाल का भी दाखिला कराया है। महिला भक्त ने स्कूल चेयरमैन को लड्डू गोपाल को उनके हाथों में थमाते वक्त दाखिला करवाया और फीस दी। साथ ही उसने हर महीने फीस देने की बात भी कही। रोजाना वह स्कूल शुरू होने के समय लड्डू गोपाल को घर से स्कूल छोड़ने आएगी और स्कूल की छुट्टी के दौरान लड्डू गोपाल को घर लेकर जाएगी। लड्डू गोपाल का स्कूल में दाखिला कराने की बात शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। अपने बच्चों के साथ लड्डू गोपाल की भी फीस देगी महिला
दीपावली के पर्व पर भुलवाना गांव निवासी रामरती अपने हाथों में अपने लड्डू गोपाल को लेकर गांव में स्थित बृजरज स्कूल में पहुंच गई। वहां पहुंचकर रामरती ने स्कूल के चेयरमैन मुकेश कुमार से कहा कि मुझे स्कूल में अपने लड्डू गोपाल का दाखिला करना है। रामरती ने चेयरमैन से दाखिला फीस और मंथली फीस के बारे में पूछा। ़ चेयरमैन ने जब फीस लेने से इनकार किया तो रामरती ने कहा कि क्या स्कूल में सभी बच्चों निशुल्क पढ़ रहे हैं। उसने कहा कि जब सब बच्चे पैसे देकर पढ़ रहे है तो मेरे लड्डू गोपाल भी फीस देकर ही पढ़ेंगे। महिला की बात सुनकर चेयरमैन ने महिला को दाखिला फीस व मंथली फीस की जानकारी दी। जानकारी लेने के बाद रामरती ने दाखिला फीस देकर लड्डू गोपाल का स्कूल में दाखिला कराया और चेयरमैन को कहा कि वह हर महीने अपने लड्डू गोपाल की फीस स्कूल में जमा करेगी। चेयरमैन मुकेश कुमार ने बताया कि महिला रामरती अपने लड्डू गोपाल से अपने बच्चों की तरह प्यार करती है और लड्डू गोपाल को बच्चे की तरह लाड लड़ती है। उन्होंने बताया कि महिला रामरती सुबह स्कूल शुरू होने पर स्कूल लड्डू गोपाल को स्कूल में छोड़कर जाएगी और स्कूल छुट्टी के बाद लेकर जाएगी। आपने स्कूलों में बच्चों के दाखिला कराने के बारे में तो सुना होगा, लेकिन एक लड्डू गोपाल की ऐसी भी पलवल में भक्त है, जिसने स्कूल में अपने बच्चों के साथ-साथ लड्डू गोपाल का भी दाखिला कराया है। महिला भक्त ने स्कूल चेयरमैन को लड्डू गोपाल को उनके हाथों में थमाते वक्त दाखिला करवाया और फीस दी। साथ ही उसने हर महीने फीस देने की बात भी कही। रोजाना वह स्कूल शुरू होने के समय लड्डू गोपाल को घर से स्कूल छोड़ने आएगी और स्कूल की छुट्टी के दौरान लड्डू गोपाल को घर लेकर जाएगी। लड्डू गोपाल का स्कूल में दाखिला कराने की बात शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। अपने बच्चों के साथ लड्डू गोपाल की भी फीस देगी महिला
दीपावली के पर्व पर भुलवाना गांव निवासी रामरती अपने हाथों में अपने लड्डू गोपाल को लेकर गांव में स्थित बृजरज स्कूल में पहुंच गई। वहां पहुंचकर रामरती ने स्कूल के चेयरमैन मुकेश कुमार से कहा कि मुझे स्कूल में अपने लड्डू गोपाल का दाखिला करना है। रामरती ने चेयरमैन से दाखिला फीस और मंथली फीस के बारे में पूछा। ़ चेयरमैन ने जब फीस लेने से इनकार किया तो रामरती ने कहा कि क्या स्कूल में सभी बच्चों निशुल्क पढ़ रहे हैं। उसने कहा कि जब सब बच्चे पैसे देकर पढ़ रहे है तो मेरे लड्डू गोपाल भी फीस देकर ही पढ़ेंगे। महिला की बात सुनकर चेयरमैन ने महिला को दाखिला फीस व मंथली फीस की जानकारी दी। जानकारी लेने के बाद रामरती ने दाखिला फीस देकर लड्डू गोपाल का स्कूल में दाखिला कराया और चेयरमैन को कहा कि वह हर महीने अपने लड्डू गोपाल की फीस स्कूल में जमा करेगी। चेयरमैन मुकेश कुमार ने बताया कि महिला रामरती अपने लड्डू गोपाल से अपने बच्चों की तरह प्यार करती है और लड्डू गोपाल को बच्चे की तरह लाड लड़ती है। उन्होंने बताया कि महिला रामरती सुबह स्कूल शुरू होने पर स्कूल लड्डू गोपाल को स्कूल में छोड़कर जाएगी और स्कूल छुट्टी के बाद लेकर जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर