हरियाणा के पलवल जिले में घर से अलावपुर में किसी कार्य से गई एक युवती का अपहरण कर एक होटल में ले जाकर रेप कर वीडियो बनाने एवं वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत पर चांदहट थाना पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी ने होटल में किया रेप चांदहट थाना प्रभारी जगबीर सिंह के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपने गांव से अलावलपुर गांव किसी निजी कार्य के लिए जा रही थी। उसी दौरान आशु नामक युवक बाइक लेकर आया और उसे जबरन बाइक पर बैठाकर पलवल ले गया। पलवल के एक होटल में ले जाकर उसके साथ आरोपी ने रेप किया। इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील फोटो व वीडियो बना ली। अश्लील वीडियो की वायरल आरोप है कि आरोपी उसे अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। जिसका उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बार में पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया। परिजन युवती को लेकर चांदहट थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हरियाणा के पलवल जिले में घर से अलावपुर में किसी कार्य से गई एक युवती का अपहरण कर एक होटल में ले जाकर रेप कर वीडियो बनाने एवं वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत पर चांदहट थाना पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी ने होटल में किया रेप चांदहट थाना प्रभारी जगबीर सिंह के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपने गांव से अलावलपुर गांव किसी निजी कार्य के लिए जा रही थी। उसी दौरान आशु नामक युवक बाइक लेकर आया और उसे जबरन बाइक पर बैठाकर पलवल ले गया। पलवल के एक होटल में ले जाकर उसके साथ आरोपी ने रेप किया। इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील फोटो व वीडियो बना ली। अश्लील वीडियो की वायरल आरोप है कि आरोपी उसे अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। जिसका उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बार में पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया। परिजन युवती को लेकर चांदहट थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
