पलवल में सीआईए ने आरोपी को किया गिरफ्तार:अपहरण कर काटी थी युवक उंगली, घायल अपराधी की बढ़ाई सुरक्षा

पलवल में सीआईए ने आरोपी को किया गिरफ्तार:अपहरण कर काटी थी युवक उंगली, घायल अपराधी की बढ़ाई सुरक्षा

एक युवक का जिला बुलंदशहर (यूपी) के शहदपुरा गांव से अपहरण कर उसके हाथों की उंगली काटकर होडल में फेंकने के मामले में सीआईए हथीन की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि सीआईए टीम अन्य की तलाश में टीम जुटी हुई है। सीआईए ​​​​​​​टीम ने की कार्रवाई हथीन सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि एसपी चंद्र मोहन के निर्देशन में उनकी टीम ने होडल थाने में दर्ज युवक के अपहरण कर उंगली काटने के मामले में फरार चल रहे आरोपी पलवल के गन्नीकी गांव निवासी साहिल को गिरफ्तार किया है। आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए होडल थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। होडल थाना पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया। आरोपी का लिया रिमांड अदालत से आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गाय है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकार्ड को खंगालने के साथ ही उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है। वहीं, घायल रुपेश के खिलाफ पहले ही आपराधिक केस दर्ज होने के चलते उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। क्योंकि पुलिस को रुपेश की भी तलाश थी। फिलहाल रुपेश अस्पताल में उपचाराधीन है। घायल को फेंककर फरार हुए थे आरोपी होडल थाना प्रभारी तेजपाल सिंह ने बताया कि होडल निवासी रुपेश ने दी शिकायत में बताया था कि 6 जुलाई को वह भूपेंद्र, रोहित व मनीष के साथ जिला बुलंदशहर (यूपी) के शहदपुरा गांव में अपने दोस्त नितिन के घर पर बैठे हुए थे। उसी दौरान 12 से अधिक युवक 4-5 गाड़ियों में सवार होकर वहां पहुंचे। सभी आरोपियों के हाथों में अवैध हथियार, लाठी-डंडा, कुल्हाड़ी थे। वहां पहुंचते ही फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद उसका अपहरण कर उसके हाथ के पंजे व उंगली काटकर उसे जान से मारने की धमकी देकर होडल के हसनपुर चौक पर फेंक कर फरार हो गए। इस संबंध में घायल रूपेश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। एक युवक का जिला बुलंदशहर (यूपी) के शहदपुरा गांव से अपहरण कर उसके हाथों की उंगली काटकर होडल में फेंकने के मामले में सीआईए हथीन की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि सीआईए टीम अन्य की तलाश में टीम जुटी हुई है। सीआईए ​​​​​​​टीम ने की कार्रवाई हथीन सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि एसपी चंद्र मोहन के निर्देशन में उनकी टीम ने होडल थाने में दर्ज युवक के अपहरण कर उंगली काटने के मामले में फरार चल रहे आरोपी पलवल के गन्नीकी गांव निवासी साहिल को गिरफ्तार किया है। आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए होडल थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। होडल थाना पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया। आरोपी का लिया रिमांड अदालत से आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गाय है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकार्ड को खंगालने के साथ ही उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है। वहीं, घायल रुपेश के खिलाफ पहले ही आपराधिक केस दर्ज होने के चलते उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। क्योंकि पुलिस को रुपेश की भी तलाश थी। फिलहाल रुपेश अस्पताल में उपचाराधीन है। घायल को फेंककर फरार हुए थे आरोपी होडल थाना प्रभारी तेजपाल सिंह ने बताया कि होडल निवासी रुपेश ने दी शिकायत में बताया था कि 6 जुलाई को वह भूपेंद्र, रोहित व मनीष के साथ जिला बुलंदशहर (यूपी) के शहदपुरा गांव में अपने दोस्त नितिन के घर पर बैठे हुए थे। उसी दौरान 12 से अधिक युवक 4-5 गाड़ियों में सवार होकर वहां पहुंचे। सभी आरोपियों के हाथों में अवैध हथियार, लाठी-डंडा, कुल्हाड़ी थे। वहां पहुंचते ही फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद उसका अपहरण कर उसके हाथ के पंजे व उंगली काटकर उसे जान से मारने की धमकी देकर होडल के हसनपुर चौक पर फेंक कर फरार हो गए। इस संबंध में घायल रूपेश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर