लुधियाना में ओवरस्पीड टिप्पर का कहर:3 कारों को मारी टक्कर, ड्राइवर बोला-ब्रेक फेल होने से संतुलन बिगड़ा

लुधियाना में ओवरस्पीड टिप्पर का कहर:3 कारों को मारी टक्कर, ड्राइवर बोला-ब्रेक फेल होने से संतुलन बिगड़ा

लुधियाना में आज देर शाम ओवर स्पीड टिप्पर ने जवद्दी पुल नजदीक 3 कारों को जबरदस्त टक्कर मारी। हादसा इतना भयावक था कि कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कारों के ड्राइवर और बीच बैठे लोगों को सुरक्षित राहगीरों की मदद से बाहर निकाल लिया गया। हादसे में ब्रेजा, सियाज और और पंच थी। हादसे में कई कारों के एयर बैग भी खुल गए। अंसतुलित टिप्पर ने मारी टक्कर जानकारी देते हुए कार चालक जगजीवन कुमार ने कहा कि वह पुल से नीचे गाड़ी सियाज उतार रहा था। तभी तेज रफ्तार टिप्पर चालक ने उसे जबरदस्त टक्कर मारी। उसके आगे जा रही ब्रेजा कार को भी उससे टक्कर लग गई। टक्कर लगने से उसकी गाड़ी घूम गई। जगजीवन ने कहा कि वह जालंधर से लुधियाना आया था। लोगों ने टिप्पर चालक को रोक लिया है। टिप्पर के मालिक को जब शिकायत की तो वह मौके पर आने का बजाए क्षतिग्रस्त गाड़ियों की तस्वीरें ड्राइवर से मंगवा रहा है। नशे की हालत में था ड्राइवर ब्रेजा कार चालने सक्षम गोयल ने कहा कि टिप्पर चालक ओवर स्पीड था। वेरका प्लांट से ही उसकी गाड़ी असंतुलित नजर आ रही थी। सक्षम मुताबिक वह जवद्दी पुल से उतर रहे थे। अचानक टिप्पर ने सियाज कार को टक्कर मारी और सियाज कार उनकी कार से जा टकराई। सड़क पर जा रही पंच से ब्रेजा टकरा गई। हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर को काबू कर लिया। लोगों ने ही पुलिस को सूचित किया। सक्षम मुताबिक ड्राइवर नशे की हालत में लग रहा है। उधर, टिप्पर के ड्राइवर का कहना है कि गाड़ी की ब्रेक फेल हो जाने के कारण ये हादसा हुआ है। लुधियाना में आज देर शाम ओवर स्पीड टिप्पर ने जवद्दी पुल नजदीक 3 कारों को जबरदस्त टक्कर मारी। हादसा इतना भयावक था कि कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कारों के ड्राइवर और बीच बैठे लोगों को सुरक्षित राहगीरों की मदद से बाहर निकाल लिया गया। हादसे में ब्रेजा, सियाज और और पंच थी। हादसे में कई कारों के एयर बैग भी खुल गए। अंसतुलित टिप्पर ने मारी टक्कर जानकारी देते हुए कार चालक जगजीवन कुमार ने कहा कि वह पुल से नीचे गाड़ी सियाज उतार रहा था। तभी तेज रफ्तार टिप्पर चालक ने उसे जबरदस्त टक्कर मारी। उसके आगे जा रही ब्रेजा कार को भी उससे टक्कर लग गई। टक्कर लगने से उसकी गाड़ी घूम गई। जगजीवन ने कहा कि वह जालंधर से लुधियाना आया था। लोगों ने टिप्पर चालक को रोक लिया है। टिप्पर के मालिक को जब शिकायत की तो वह मौके पर आने का बजाए क्षतिग्रस्त गाड़ियों की तस्वीरें ड्राइवर से मंगवा रहा है। नशे की हालत में था ड्राइवर ब्रेजा कार चालने सक्षम गोयल ने कहा कि टिप्पर चालक ओवर स्पीड था। वेरका प्लांट से ही उसकी गाड़ी असंतुलित नजर आ रही थी। सक्षम मुताबिक वह जवद्दी पुल से उतर रहे थे। अचानक टिप्पर ने सियाज कार को टक्कर मारी और सियाज कार उनकी कार से जा टकराई। सड़क पर जा रही पंच से ब्रेजा टकरा गई। हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर को काबू कर लिया। लोगों ने ही पुलिस को सूचित किया। सक्षम मुताबिक ड्राइवर नशे की हालत में लग रहा है। उधर, टिप्पर के ड्राइवर का कहना है कि गाड़ी की ब्रेक फेल हो जाने के कारण ये हादसा हुआ है।   पंजाब | दैनिक भास्कर