भास्कर न्यूज | लुधियाना रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड नॉर्थ सेंट्रल रेलवे द्वारा अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में 1679 पोस्ट भरी जानी हैं। जिनके लिए दसवीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य हैं। आवेदन करने के लिए 100 रुपये की फीस अदा करनी होगी।एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को फीस से राहत होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर तय की गई है। अधिकतम उम्र सीमा 24 साल है और 15अक्टूबर तक इस उम्र सीमा को माना जाएगा। नियमों के तहत रिजर्व्ड श्रेणियों के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में राहत मिलेगी। इस भर्ती प्रक्रिया में मेकेनिकल विभा, इलेक्ट्रिकल विभाग, वर्कशॉप इत्यादि में पद भरे जाएंगे। जो उम्मीदवार दसवीं या आईटीआई के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और 14सितंबर तक जिन्होंने परीक्षा पास नहीं की है वो आवेदन के योग्य नहीं होंगे। वहीं, आईटीआई में फेल, इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और डिप्लोमा उम्मीदवार भी अप्लाई करने के लिए योग्य नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए https://www.rrcpryj. org/ पर विजिट किया जा सकता है। भास्कर न्यूज | लुधियाना रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड नॉर्थ सेंट्रल रेलवे द्वारा अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में 1679 पोस्ट भरी जानी हैं। जिनके लिए दसवीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य हैं। आवेदन करने के लिए 100 रुपये की फीस अदा करनी होगी।एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को फीस से राहत होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर तय की गई है। अधिकतम उम्र सीमा 24 साल है और 15अक्टूबर तक इस उम्र सीमा को माना जाएगा। नियमों के तहत रिजर्व्ड श्रेणियों के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में राहत मिलेगी। इस भर्ती प्रक्रिया में मेकेनिकल विभा, इलेक्ट्रिकल विभाग, वर्कशॉप इत्यादि में पद भरे जाएंगे। जो उम्मीदवार दसवीं या आईटीआई के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और 14सितंबर तक जिन्होंने परीक्षा पास नहीं की है वो आवेदन के योग्य नहीं होंगे। वहीं, आईटीआई में फेल, इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और डिप्लोमा उम्मीदवार भी अप्लाई करने के लिए योग्य नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए https://www.rrcpryj. org/ पर विजिट किया जा सकता है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

लुधियाना में हादसे में दो दोस्तों की मौत:डिवाइडर से टकराई बाइक, बहन के बेटा पैदा होने पर ढूंढ रहे थे मिठाई की दुकान
लुधियाना में हादसे में दो दोस्तों की मौत:डिवाइडर से टकराई बाइक, बहन के बेटा पैदा होने पर ढूंढ रहे थे मिठाई की दुकान लुधियाना में सड़क हादसे दौरान दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों दोस्तों के सिर पर गंभीर चोट आई] जिस कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना सब्जी मंडी चौक नजदीक कपूर अस्पताल की है। मृतक युवकों के नाम रोहित टंडन और मोहित है। दोनों दोस्त रात 12.30 बजे मिठाई की दुकान ढूंढ रहे थे, जिस समय यह हादसा हुआ। बर्थ डे पार्टी पर गए थे दोनों दोस्त
मृतक मोहित के पिता पवन कुमार ने बताया कि, उनका बेटा मोहित अपने दोस्त रोहित टंडन के साथ देर रात बर्थ डे पार्टी पर गया था। वापस आते समय उन्हें पता चला कि बेटी मुस्कान अस्पताल में दाखिल है उसने बेटे को जन्म दिया है। दोनों बच्चे मुस्कान का बेटे को अस्पताल देखने जाने के लिए मिठाई ढूंढ रहे थे। टायर स्लिप होने से हुआ हादसा सब्जी मंडी चौक नजदीक टायर स्लिप होने के कारण उनका बाइक डिवाइडर से टकरा गया। हादसे से करीब आधे घंटे बाद बैगलुरु से किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया के किसी ग्रुप में दोनों बच्चों के एक्सीडेंट की तस्वीर और बाइक नंबर देख कर परिवार को उन्हें सूचित किया। पवन ने कहा कि मोहित ने अभी MBA की पढ़ाई खत्म की है। पवन मुताबिक उनके तीन बच्चे हैं। मोहित इकलौता बेटा था। पिता सुभाष बोले- 12 बजे तक परिवार से होती रही रोहित की बात रोहित टंडन के पिता सुभाष टंडन ने बताया कि वह टिब्बा रोड के रहने वाले है। उनका बेटा मनी ट्रांसफर का काम करता था। देर रात वह घर से किसी पार्टी में जाने का कहकर गया था। रात करीब 11 बजे उसका फोन आया और बताया कि मुस्कान के बेटा हुआ है। वह बच्चे को देखने जा रहे है। 12 बजे तक उनकी बात होती रही लेकिन उसके बाद कोई बात नहीं हुई। उन्हें सोशल मीडिया से किसी व्यक्ति ने फोन कर घटना की जानकारी दी। सुभाष के मुताबिक उनके 4 बच्चे है। रोहित तीसरे नंबर था। फिलहाल दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस मामले की जांच कर रही है। ASI कुलबीर सिंह ने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है।

नंदोत्सव में गूंजा ‘मेरा श्याम बृज में आया, बज उठी शहनाई’
नंदोत्सव में गूंजा ‘मेरा श्याम बृज में आया, बज उठी शहनाई’ भास्कर न्यूज | अमृतसर भक्त मेहर चंद हरिनाम संकीर्तन मंडल की ओर से दुर्ग्याणा तीर्थ के बड़ा श्री हनुमान मंदिर में नंदोत्सव मनाया गया। दुर्ग्याणा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित समारोह दौरान सारे मंदिर परिसर का भव्य सजावट करके नंद भवन का रूप दिया गया। जिसमें ठाकुर जी की फूलों से सजी आलौकिक शृंगारित छवि भक्तजनों को मोहित कर रही थी। इसी दौरान परम रसिक नरसी भक्त ने ‘प्रगट भये हैं दोऊ भैया, बिरज में बाजे बजैया’ और ‘मेरा श्याम बृज में आया, बज उठी शहनाई’ भजन गाया तो मंदिर परिसर में बैठे सभी भक्तजन को भाव विभोर हो उठे। जैसे-जैसे भजन गायक भजन गाते रहे तो मंदिर में बैठे भक्तों ने पुष्पवर्षा की। वहीं नरेश राजू ने “स्वागतम कृष्णा, शरणागतम् कृष्णा’ भजन द्वारा पूरे वातावरण को श्यायमय कर दिया। जबकि पंकज अरोड़ा और बांके लाल ने भी पदावलियों के माध्यम से बधाई गीत गाकर ठाकुर जी को रिझाया। इस मौके पर सभी बच्चों को शगुन का लिफाफा, सिरोपा, लंच बॉक्स, टाफियां आदि बांटी गई। जबकि सभी भक्तजनों को भी बधाई, मिठाई, टाफियां, खिलौने और फल आदि बांटे गए। इसी दौरान ठाकुर जी को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर भक्तों में वितरित किया गया। इस मौके पर अनिल उप्पल, विनोद चावला, अजय बाजोरिया, महेंद्र उप्पल, विद्या भूषण शर्मा, डॉ. गुलजारी लाल, शाम सुंदर खन्ना, अरुण उप्पल, लविश, दानिश, देसराज, अशोक कुमार, राजन मेहरा, जुगल पहलवान, मनीष, गोपी, शैलेंद्र, विजय खन्ना, किशन लाल, जुगल, नवीन कुमार, विनोद सिंघल समेत कई भक्तजन मौजूद थे।

लुधियाना में शिवसेना नेता को अस्पताल से छुट्टी:डॉ. अनुभव बोले- 8 दिनों में रिकवरी होना चमत्कार, हड्डियां, मांसपेशियां और नसें कटी थी
लुधियाना में शिवसेना नेता को अस्पताल से छुट्टी:डॉ. अनुभव बोले- 8 दिनों में रिकवरी होना चमत्कार, हड्डियां, मांसपेशियां और नसें कटी थी शिवसेना पंजाब के वरिष्ठ नेता संदीप गोरा थापर को आज पंजाब के लुधियाना के डीएमसी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। 5 जुलाई को सिविल अस्पताल के बाहर कुछ निहंगों ने थापर पर हमला किया था। 65 वर्षीय गोरा थापर के शरीर पर तलवार के कई घाव थे, कई जगह हड्डियां टूटी हुई थीं और मांसपेशियों की नसें कटी हुई थीं। उनके दाहिने कान का लोब कटा हुआ था। उनके सिर और हाथ पर कई गहरे घाव थे। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 8 दिन में की रिकवरी जानकारी देते हुए DMC के डॉ अनुभव शर्मा ने कहा कि वह आर्थोपेडिक सर्जन हैं। वह कोच्चि (केरल) और नई दिल्ली के प्रमुख संस्थानों में काम कर चुके हैं। मेजर सर्जरी करने का उन्हें काफी अनुभव है। डॉ अनुभव मुताबिक 8 दिनों में संदीप थापर ने काफी हद तक रिकवरी कर ली है। आज थापर का जन्म दिवस भी है। ये एक चमत्कार से कम नहीं है। उनका दो चरणों में ऑपरेशन किया गया है। डॉ अनुभव शर्मा ने कहा कि DMC के डॉक्टरों के एकजुट प्रयासों से, जीवन और अंगों को खतरे में डालने वाली चोटों से पीड़ित होने के 8 दिनों के भीतर उन्हें स्थिर स्थिति में छुट्टी दे दी जा रही है और उनके दोनों ऊपरी अंग बेहतर ढंग से काम कर रहे हैं। निश्चित रूप से, बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए सर्वोत्तम पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिए उन्हें उनकी आबजरवेशन में रखा जाएगा।