पांच लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद, 1209 करोड़ का भुगतान

पांच लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद, 1209 करोड़ का भुगतान

जालंधर| जिले में अब तक पांच लाख एमटी से अधिक गेहूं की खरीद हो चुकी है। जिले की मंडियों में कुल 5,07,656 मीट्रिक टन फसल की आवक हुई। इसमें 5,07,612 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। पन ग्रेन ने 165845 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 137181, पनसप ने 115135, पंजाब स्टेट वेयरहाउस कार्पोरेशन ने 56941, एफसीआई ने 27618 मीट्रिक टन तथा निजी व्यापारियों द्वारा 4892 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। पंजाब सरकार ने जिले के किसानों को खरीदी गई फसल के लिए 1209 करोड़ रुपए का भुगतान भी कर दिया है। डीसी ने बताया िक जिले में 79 स्थायी मंडियों के अलावा 23 अस्थायी मंडियां स्थापित की गईं हैं। मंडियों में गेहूं खरीद का जायजा लेते डीएफएसई नरिंदर सिंह व अन्य। जालंधर| जिले में अब तक पांच लाख एमटी से अधिक गेहूं की खरीद हो चुकी है। जिले की मंडियों में कुल 5,07,656 मीट्रिक टन फसल की आवक हुई। इसमें 5,07,612 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। पन ग्रेन ने 165845 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 137181, पनसप ने 115135, पंजाब स्टेट वेयरहाउस कार्पोरेशन ने 56941, एफसीआई ने 27618 मीट्रिक टन तथा निजी व्यापारियों द्वारा 4892 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। पंजाब सरकार ने जिले के किसानों को खरीदी गई फसल के लिए 1209 करोड़ रुपए का भुगतान भी कर दिया है। डीसी ने बताया िक जिले में 79 स्थायी मंडियों के अलावा 23 अस्थायी मंडियां स्थापित की गईं हैं। मंडियों में गेहूं खरीद का जायजा लेते डीएफएसई नरिंदर सिंह व अन्य।   पंजाब | दैनिक भास्कर