हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब पुलिस उप मंडल के तहत पुरूवाला थाना क्षेत्र के आज भोज के व्यासली गांव की एक युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान 26 वर्षीय कुमारी पूजा देवी पुत्री राजेंद्र निवासी गांव व्यासली तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के रुप में हुई है। पुलिस के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब पूजा देवी पैदल पांवटा साहिब- डाकपत्थर रोड़ पर मेहरुवाला के समीप सड़क पर जा रही थी। इस दौरान सिंघपुरा की तरफ से तेज रफ्तारी से आई गाड़ी ने उसे टक्कर मार कर दी। इस हादसे के दौरान गाडी भी सड़क से नीचे रैंप पर ही गिर गई। इस हादसे में लड़की को गंभीर चोटें आई। युवती को ग्रामीणों की सहायता से प्राइवेट गाड़ी में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया, लेकिन युवती की मृत्यु हो गई। पुरुवाला थाना प्रभारी राजेश पाल ने बताया कि सालवाला गांव के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब पुलिस उप मंडल के तहत पुरूवाला थाना क्षेत्र के आज भोज के व्यासली गांव की एक युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान 26 वर्षीय कुमारी पूजा देवी पुत्री राजेंद्र निवासी गांव व्यासली तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के रुप में हुई है। पुलिस के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब पूजा देवी पैदल पांवटा साहिब- डाकपत्थर रोड़ पर मेहरुवाला के समीप सड़क पर जा रही थी। इस दौरान सिंघपुरा की तरफ से तेज रफ्तारी से आई गाड़ी ने उसे टक्कर मार कर दी। इस हादसे के दौरान गाडी भी सड़क से नीचे रैंप पर ही गिर गई। इस हादसे में लड़की को गंभीर चोटें आई। युवती को ग्रामीणों की सहायता से प्राइवेट गाड़ी में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया, लेकिन युवती की मृत्यु हो गई। पुरुवाला थाना प्रभारी राजेश पाल ने बताया कि सालवाला गांव के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में नितिन गडकरी की दो जनसभाएं:कुटलैहड़ में अनुराग ठाकुर, कुल्लू में कंगना रनोट के लिए मांगेंगे वोट, कल करसोग में करेंगे हुंकार
हिमाचल में नितिन गडकरी की दो जनसभाएं:कुटलैहड़ में अनुराग ठाकुर, कुल्लू में कंगना रनोट के लिए मांगेंगे वोट, कल करसोग में करेंगे हुंकार हिमाचल की हमीरपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की रैली का जवाब आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी देंगे। नितिन गडकरी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कुटलैहड़ में आज जनसभा को संबोधित करेंगे और केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने लिए समर्थन जुटाएंगे। कुटलैहड़ में पिछले कल प्रियंका गांधी ने जनसभा की थी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अनुराग ठाकुर और बीजेपी पर तीखे हमले किए थे। प्रियंका ने मोदी सरकार को आपदा में हिमाचल में मदद नहीं करने को लेकर लपेटा था। प्रियंका ने कहा कि मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर बताते है, लेकिन जब हिमचाल में आपदा आई तो हिमाचल नहीं आए और राष्ट्रीय आपदा भी घोषित नहीं किया। नितिन गडकरी आज इसका जवाब देंगे। कुटलैहड़ में गडकरी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो के लिए भी वोट मांगेगे। दोपहर बाद कुल्लू में जनसभा करेंगे गडकरी कुटलैहड़ के बाद दोपहर दो बजे गडकरी मंडी लोकसभा के अंतर्गत कुल्लू में भी जनसभा करेंगे। कुल्लू के रघुवीर सिंह स्टेडियम में पार्टी प्रत्याशी कंगना रनोट के समर्थन में जनसभा रखी गई है। शाम को गडकरी कुल्लू में ही रुकेंगे। कल करसोग में गरजेंगे गडकरी अगले कल वह मंडी लोकसभा सीट के तहत करसोग विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद गडकरी वापस नागपुर लौटेंगे। कल ही प्रदेश में चुनाव प्रचार का शोर भी थम जाएगा। इसके बाद झुंडों और लाउड स्पीकर से प्रचार पर रोक रहेगी। प्रदेश की चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर परसो वोटिंग होनी है।
हिमाचल के रिटायर IAS दोबारा PM के एडवाइजर बने:तरुण कपूर की 2 साल के लिए नियुक्ति; पेट्रोलियम मंत्रालय में बतौर सेक्रेटरी सेवा दे चुके
हिमाचल के रिटायर IAS दोबारा PM के एडवाइजर बने:तरुण कपूर की 2 साल के लिए नियुक्ति; पेट्रोलियम मंत्रालय में बतौर सेक्रेटरी सेवा दे चुके केंद्रीय कार्मिक विभाग ने हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले रिटायर IAS अधिकारी तरुण कपूर को फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र का एडवाइजर नियुक्त किया है। कार्मिक विभाग की सचिव दीप्ति उमाशंकर ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। तरुण कपूर हिमाचल प्रदेश के 1987 बैच के IAS अधिकारी हैं। तरुण कपूर के साथ-साथ झारखंड के 1985 बैच के IAS अमित खरे को भी प्रधानमंत्री कार्यालय में एडवाइजर बनाया गया है। इन दोनों की तैनाती आगामी दो सालों के लिए की गई है। नवंबर 2021 में रिटायर हुए कपूर
तरुण कपूर नवंबर 2021 में पेट्रोलियम मंत्रालय से बतौर सेक्रेटरी रिटायर हुए हैं। इससे पहले वह दिल्ली जल बोर्ड में सेवाएं दे चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद 2 मई 2022 को भी उन्हें 2 साल के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में एडवाइजर नियुक्त किया गया था। कार्यकाल पूरा होने के बाद अब दोबारा उनकी तैनाती की गई है। शिमला से संबंध रखते हैं कपूर
रिटायर IAS तरुण कपूर हिमाचल की राजधानी शिमला से संबंध रखते हैं। साल 2019 में वह हिमाचल से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए। जब वह प्रदेश छोड़कर दिल्ली गए, जब वह एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पद पर थे। उन्होंने शिमला DC के तौर पर भी सेवाएं दी हैं। इसी तरह विभिन्न विभागों के सेक्रेटरी का भी दायित्व भी संभाला है।
मनाली पहुंचे एक्टर एम्मी विर्क:सौंकन सौंकने की शूटिंग करेंगे; कुल्लवी टोपी के साथ स्वागत हुआ
मनाली पहुंचे एक्टर एम्मी विर्क:सौंकन सौंकने की शूटिंग करेंगे; कुल्लवी टोपी के साथ स्वागत हुआ मनाली में एम्मी विर्क अपनी फिल्म सौंकन सौंकने की शूटिंग के लिए पहुंचे । सुपरहिट पंजाबी फिल्म सौंकन सौंकने पार्ट 2 की शूटिंग यहां होगी । पंजाबी फिल्म स्टार और सिंगर एम्मी विर्क की अदाकारी एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलेगी । सौकण सौंकणे पार्ट 2 में एम्मी विर्क के साथ सरगुन मेहता दुबारा अपनी अदाकारी से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। सौंकन सौंकने पंजाबी फिल्म के स्टार कलाकार एम्मी विर्क का स्वागत मनाली के ताज बड़ागढ़ रिजार्ट एण्ड स्पा में कुल्लवी परंपरा के अनुसार किया गया । ताज बड़ागढ़ रिजार्ट एण्ड स्पा के डायरेक्टर गुनाल खुल्लर व एवार्ड आफ एक्सीलेंस विजेता नकुल खुल्लर ने कुल्लवी टोपी व मफलर पहनाकर उनका स्वागत किया । मनाली की हसीन वादियों में बॉलीवुड ने दस्तक दे दी है । नकुल खुल्लर और लोकल कोऑर्डिनेटर रमेश रजनू, मोहित ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मौसम अगर ठीक रहता है तो शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी जिसके लिए तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं । फिल्म की शूटिंग सोलंग वैली, नग्गर, हामटा पास, रोहतांग पास सहित लाहौल की वादियों में होगी ।